Rajasthan RAJSSP Yearly Verification 2021 | पेंशन वार्षिक सत्यापन 2021 | पेंशन सत्यापन अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2021 |
राजस्थान सरकार ने राजस्थान के पेंशनर को अपनी
पेंशन के लिए पेंशन वार्षिक सत्यापन 2021 करवाने की सुविधा दे रखी है जिसके
अंतर्गत राजस्थान के वृद्धजन, विशेसयोग्यजन, कृषक वृद्धजन ,विधवा
आदि वर्ग के नागरिको जिनके Rajasthan RAJSSP pension आती है उनको
अपना Rajasthan RAJSSP Yearly Verification 2021 करवाना आवश्यक है जिससे की उनकी पेंशन न रुके
और उन्हें नियमित रूप से पेंशन मिलती रहे
Rajasthan RAJSSP Yearly Verification 2021 की अंतिम तिथि नजदीक
राजस्थान सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष राजस्थान के पेंशनर जो की सामाजिक सुरक्षा पेंशन के अंतर्गत पेंशन प्राप्त कर रहे है उन्हें अपना पेंशन वार्षिक सत्यापन अभियान के तहत करवाना आवश्यक है 2021 में राजस्थान सरकार द्वारा पहले notification जारी किया था की राजस्थान के पेंशनर को अपना पेंशन वार्षिक सत्यापन की अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2021 निर्धारित की थी जिसे सरकार द्वारा बढ़ा कर 31 दिसंबर 2021 कर दिया गया है
Rajasthan RAJSSP Yearly Verification 2021 के लिए आवश्यक दस्तावेज | पेंशन वार्षिक सत्यापन के दस्तावेज
- पेंशन सत्यापन के लिए पेंशन भोगी का ppo number
- पेंशनर का आधार कार्ड
- पेंशनर की बैंक पासबुक
- पेंशनर का जन आधार कार्ड
- पेंशनर अगर ज्यादा बुजुर्ग है तो उनके बायोमेट्रिक नहीं आते है तो उनके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट होने आवश्यक है
- पेंशनर के अगर आधार कार्ड में मोबाइल नंबर नहीं जुड़े हुए है तो उस स्थिति में पेंशनर का वार्षिक सत्यापन वेबकेम से किया जायेगा
Rajasthan RAJSSP Yearly Verification 2021 सत्यापन कहा से करे
नागरिक को अपने पेंशन वार्षिक सत्यापन 2021 करवाने के
लिए 31 दिसंबर 2021 लास्ट
तारीख तक करवाना अनिवार्य है सत्यापन करवाने के लिए ऊपर दिए गए आवश्यक दस्तावेज के
साथ आप को अपने नजदीकी ईमित्र सेवा केंद्र पर जाना होगा
उसके बाद ईमित्र संचालक को अपने दस्तावेज देकर
अपना वार्षिक सत्यापन करवाना होगा वार्षिक सत्यापन पूर्ण होने के बाद ईमित्र
संचालक के द्वारा पेंशन सत्यापन की रसीद दे दी जाएगी जिसमे आपके सत्यापन की पूरी
जानकारी आपके फोटो के साथ प्रदशित होगी उस रसीद को अप संभाल कर रखना होगा इस सेवा
के लिए ईमित्र संचालक द्वारा आपसे कुछ शुल्क लिया जायेगा जो की 50 रूपये होंगे
Rajasthan RAJSSP Yearly Verification 2021 emitra plus से कैसे करे
राजस्थान सरकार द्वारा हर पंचायत में ईमित्र प्लस मशीन लगा रखी है जिससे सरकारी सेवाए आम जनता तक आसानी से पहुच सके और आम नागरिक उन सभी सरकारी योजनाओ का लाभ स्वय के स्तर पे ले सके इसी ईमित्र प्लस के द्वारा उन योजनाओ में से एक Rajasthan RAJSSP Yearly Verification का भी आप्शन दिया गया है जिसके अंतर्गत आप अपना वार्षिक सत्यापन बड़े आसानी से कर पाएंगे
स्टेप 1 - सबसे पहले आपको अपनी पंचायत में मोजूद ईमित्र प्लस मशीन के पास जाना होगा
स्टेप 2 - उसके बाद आपको जो भी दस्तावेज ऊपर बताये गए है वो लेके जाने होंगे
स्टेप 3 - फिर आपको ईमित्र प्लस की led स्क्रीन पर login का option दिखाई देगा उस login वाले icon पर क्लिक करने के बाद आपके सामने ईमित्र प्लस में मोजूद हर सर्विस दिखाई देगी
उन सभी सर्विसो में से आपको RAJSSP Yearly Verification वाली सर्विस को सेलेक्ट करना होगा उसके बाद उस पर क्लिक करना होगा फिर आपके सामने Yearly Verification के लिए pension ppo number डालने का option दिखाई देगा उस में आपको अपने ppo number डालने है और फिर उसके निचे आपके मोबाइल नंबर दर्ज करना है फिर निचे get detail का option दिखाई देगा उसपर क्लिक करना होगा
स्टेप 4 - फिर आपके सामने नया वेबपेज open हो जायेगा जिसमे सबसे ऊपर पेंशनर का नाम दिखाई देगा और उसके निचे वाले कॉलम में आपके सामने अपना जन आधार संख्या या जन आधार पंजीयन क्रमांक डालने का विकल्प दिखाई देगा उसमे अपने जन आधार संख्या डालकर सबमिट करने के बाद उसके निचे वाले कॉलम में आपको वापिस पेंशनर का नाम दिखाई देगा उसके बाद फिंगरप्रिंट वाला विकल्प दिखाई देगा उसपर क्लिक करने के बाद मशीन में fingerprint sensor में लाइट लगेगी उस पर पेंशनर के अंगुली या अंगूठे से सत्यापन प्रक्रिया करनी होगी
स्टेप 5 - उसके बाद सफल सत्यापन के बाद आपका फोटो स्क्रीन पर दिखाई देगा उसके निचे कुछ सवाल दिखाई देंगे जिसे आप अपने विवेक से yes या no क्लिक कर फाइनल submit करना होगा उसके बाद ईमित्र प्लस मशीन के प्रिंटर से आपको रसीद मिल जाएगी उसे आप संभाल कर रखे
ईमित्र प्लस के द्वारा सिर्फ उन्ही लोगो का पेंशन वार्षिक सत्यापन 2021 हो रहा है जिनके हाथो के निसान यानि बायोमेट्रिक आसानी से आते हो अगर आपके बायोमेट्रिक सही प्रकार से नहीं आ रहे है तो आप ईमित्र प्लस के जरिये Rajasthan RAJSSP Yearly Verification 2021 नहीं कर सकते है ईमित्र प्लस पर सत्यापन का कोई शुल्क नहीं है सरकार द्वारा निशुल्क कर रखा है तो आप जल्द से जल्द अपना वार्षिक सत्यापन ईमित्र प्लस से करवाए
FAQ
पेंशन कैसे चेक करें 2021
जनसूचना पोर्टल पर जाकर अपने आधार नंबर डालकर आप अपनी पेंशन चेक कर सकते है
पेंशन वार्षिक सत्यापन क्या है
पेंशनर का प्रत्येक वर्ष सत्यापन अनिवार्य है जिससे की उसके जीवित होने का प्रमाण सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज हो सके
RAJSSP Yearly Verification 2021 की अंतिम तिथि क्या है
पेंशन वार्षिक सत्यापन 2021 | Rajasthan RAJSSP Yearly Verification 2021की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2021 है
Post a Comment