राजस्थान इंदिरा गाँधी महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना (IMSUPY)
2021| ONLINE APPLY rajasthan indira gandhi mahila shakti
protsahan yojana
राजस्थान इंदिरा गाँधी महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना –
राजस्थान सरकारं ने राजस्थान इंदिरा गाँधी महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना को केवल राजस्थान की महिलाओ के लिए जारी की है जिससे की प्रदेश की महिलाये अपने रोजगार आसानी से चला सके और वो आत्मनिर्भर व सशक्त बन सके इसलिए इस योजना की शुरुआत राजस्थान सरकार द्वारा की गई है यह योजना सही प्रकार से चल सके इसलिए राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2019-20 के बजट में 1000 करोड़ रूपये की राशी आवंटित की है जिससे ग्रामीण क्षेत्र की महिलाये आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बन सके इस योजना की आवेदन की अवधि दिनांक 18/12/2019 से 31/03/2024 तक होगी जिस भी महिला को आवेदन करना है तो उसे इस अवधि में ही करना होगा
राजस्थान इंदिरा गाँधी महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना का उदेश्य-
इस योजना का प्रमुख उदेश्य राजस्थान की महिला
नागरिक को आर्थिक तोर पर मजबूत बनाना है जिससे की राजस्थान की महिलाये अपना व्यवसाय
स्थापित कर सके और आर्थिक एवं सामाजिक रूप
से आत्मनिर्भर बन सके
- राजस्थान इंदिरा गाँधी महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा 50 लाख रूपये तक का loan निर्धारित किया है
- राजस्थान इंदिरा गाँधी महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना के तहत अगर महिला समूह है तो 1 करोड़ रूपये तक loan की सरकार द्वारा दिया जा रहा है
- राजस्थान सरकार ने महिलाओं एवं स्वयं सहायता समूहों को आर्थिक रूप से suport प्रदान करने के लिए इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना शुरू की है
- जिससे की महिलाओ को loan आसानी से मिल सके
- राजस्थान इंदिरा गाँधी महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना में व्यक्तिगत महिला उद्यमी अथवा स्वयं सहायता समूहों को 50 लाख रुपए तक और समूहों के समूह के रूप में विद्यमान क्लस्टर या फेडरेशन को एक करोड़ रुपए तक की loan की सुविधा मिलेगी
- राजस्थान इंदिरा गाँधी महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना में उद्योग, सेवा, व्यापार, डेयरी, कृषि आधारित उद्यम आदि के समस्त क्षेत्रों के लिए महिलाओं को loan सुविधा मिल सकेगी
राजस्थान इंदिरा गाँधी महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना के लाभ-
जैसा की योजना के नाम से प्रतीत होता है की
महिला को शक्ति प्रदान करने के लिए इस योजना को लागू किया गया है
- इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण महिलाओ को रोजगार और खुद का व्यवसाय करने के लिए लागू किया गया है
- इस योजना में राजस्थान की समस्त जिलो की महिलाओ को साथ में लेकर चलने का उदेश्य है जिससे सभी को लाभ मिल सके
- इस योजना से समाज की हर महिला का सामाजिक स्तर उपर उठेगा
- इसके जरिये राजस्थान सरकार महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देगी
- योजना के तहत सरकार द्वारा loan की राशी पर 30 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जायेगा
- sc, st, विधवा, परित्यक्ता, व विकलांग श्रेणी की महिलाओ को loan अनुदान में loan राशि का 30% अनुदान दिया जायेगा
- राजस्थान महिला एवं बालविकास विभाग द्वारा इस योजना को चलाया जा रहा है
- इस योजना के द्वारा राजस्थान की महिला बेरोजगारी को कम करना है जिससे की वो अपना व्यवसाय चालू कर सके
INDIRA GANDHI MAHILA SHAKTI PROTSAHAN YOJNA महिलाओ के कौसल विकास को बढ़ावा देती है
इंदिरा गाँधी महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत दिए जाने वाला अनुदान-
- योजना के नियमो के हिसाब से 25 प्रतिशत तक का अनुदान राज्य सरकार द्वारा दिया जाता है
- SC,ST, विधवा, तलाकशुदा ,और विकलांग श्रेणी की राजस्थान की महिलाओ को सरकार द्वारा loan राशी का 30 प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा
इंदिरा गाँधी महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना के आवश्यक दस्तावेज-
- महिला को राजस्थान का मूलनिवासी होना आवश्यक है अगर महिला राजस्थान से अलग किसी राज्य की निवासी है तो वह महिला इस योजना के लिए अपात्र है
- महिला नागरिक का आधार कार्ड
- महिला का जन आधार कार्ड
- महिला नागरिक का मूलनिवास प्रमाण पत्र
- महिला नागरिक का राशन कार्ड (APL,BPL)
- महिला नागरिक की उम्र 18 वर्ष या उससे उपर होना आवश्यक है
- महिला स्वयं सहायता समूह या इन समूहों के समूह (क्लस्टर /फेडरेशन) का राज्य के किसी भी विभाग के अंतर्गत होना आवश्यक है
- महिला नागरिक का जाती प्रमाण पत्र
- महिला नागरिक की बैंक पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
इंदिरा गाँधी महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना के loan की सीमा-
- व्यक्तिगत महिलाओ को 50 लाख तक का loan दिया जायेगा और महिला समूह को 1 करोड़ तक का loan सरकार द्वारा दिया जायेगा
- लोन पर सरकार द्वारा अनुदान 15 लाख रूपये तक दिया जायेगा
- अगर महिला अपना व्यापार के लिए loan ले रही है तो उन्हें अधिकतम 10 लाख रूपये तक का loan सरकार द्वारा दिया जायेगा
इंदिरा गाँधी महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे –
अगर आपको INDIRA GANDHI MAHILA SHAKTI PROTSAHAN
YOJNA के
अंतर्गत आवेदन करना है तो आपके पास उपर दिए गये समस्त दस्तावेज होने आवश्यक है
सभी दस्तावेज की फाइल तेयार करने के बाद आप चाहे तो online स्वयं या
ईमित्र के जरिये आवेदन कर सकते है
online आवेदन करने के लिए आपके पास sso id होना आवश्यक है
अगर आपके पास sso id नहीं है तो पहले sso portal पर अपनी sso id बनाये
उसके बाद ही आप आवेदन कर सकते है
सर्वप्रथम आपको अपनी sso id और passward के जरिये sso portal पर login
हो जाना है उसके बाद आपके सामने goverment की सारी application दिखाई देंगी
आपको ऊपर search box में indira gandhi search करना है उसके बाद
इंदिरा गाँधी से जुडी हुई सारी application आपको दिखाई देगी
जिसमे से आपको INDIRA GANDHI MAHILA SHAKTI PROTSAHAN YOJNA वाले application
पर क्लिक करना होगा उसके बाद एक नई window open होगी
जिसके कोने में menu बार का आप्शन होगा आपको उसपर क्लिक करना होगा
उसके बाद आपके सामने नये आवेदन का मेसेज दिखेगा उसपर आपको क्लिक करना
होगा
उसके बाद आपके सामने योजना से जुडी कुछ जानकारिया प्रदशित होगी जिसे
आप ध्यानपूर्वक पढ़ ले
उसके बाद फॉर्म के सबसे निचे आवेदन भरे वाले icon पर क्लिक करना है
आपके सामने आवेदन फॉर्म open हो जायेगा
जिसमे आपसे आपके बारे में जानकारी मांगी जाएगी उस जानकारी को सत्य रूप से भरकर अंतिम फॉर्म में आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर आवेदन को submit कर देना है और फिर आपके सामने अपने राजस्थान इंदिरा गाँधी महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना के आवेदन की application number दिखाई देगी जिसे आप संभाल कर रख ले या उसका प्रिंट ले ले जिससे की भविष्य में आप अपने IMSUPY आवेदन की जानकारी आसानी से ले सकते है
संपर्क सूचना-निदेशालय महिला अधिकारिता
E-mail: commissionerwe.wcd@rajasthan.gov.in
contect: 0141- 2716402
FAQ
राजस्थान इंदिरा गाँधी महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना कब लागू हुई
यह योजना राजस्थान सरकार द्वारा 18/12/2019 से प्रारंभ की गई थी
राजस्थान इंदिरा गाँधी महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना के लाभ कोन ले सकते है
इस योजना के लिए राजस्थान की SC,ST और आर्थिक रूप से कमजोर महिला ही आवेदन कर सकती है
राजस्थान इंदिरा गाँधी महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना किसके द्वारा शुरू की गई थी
इस योजना को राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के द्वारा शुरू की गई है
Post a Comment