Top News

[2023] राजस्थान मूलनिवास प्रमाण पत्र , राजस्थान का मूलनिवास प्रमाण पत्र कैसे बनाये ,How To Apply Bonafide Certificate Or Rajasthan Domicile Certificate Online

राजस्थान मूलनिवास प्रमाण पत्र , राजस्थान का मूलनिवास प्रमाण पत्र कैसे बनाये ,How To Apply Bonafide  Certificate  Or  Rajasthan Domicile Certificate Online

 

[2022] राजस्थान मूलनिवास प्रमाण पत्र , राजस्थान का मूलनिवास प्रमाण पत्र कैसे बनाये ,How To Apply Bonafide  Certificate  Or  Rajasthan Domicile Certificate Online

प्यारे दोस्तों जैसा की आपको पता है देश या प्रदेश की कोई भी सरकारी योजना हो या कोई भी आवेदन हो उसके बारे में हम आपके साथ उन योजनाओ की पूर्ण और सत्य जानकारी देने का प्रयास करते है और आज इसी प्रयास में हम आपसे राजस्थान मूलनिवास प्रमाण पत्र  के बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से देने का पूर्ण प्रयास करेंगे जिससे की जब भी आपको मूल निवास प्रमाण पत्र बनवाना हो तब आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े तो आप पूरा आर्टिकल पढ़े

राजस्थान मूलनिवास प्रमाण पत्र 

सेवा किस के द्वारा शुरू की गई राजस्थान सरकार के द्वारा
सेवा का आवेदन ईमित्र सेवा केंद्र के द्वारा
लाभ राजस्थान की जनता को
अधिकारिक website https://emitra.rajasthan.gov.in/

 

राजस्थान मूलनिवास प्रमाण पत्र क्या है what is Rajasthan Domicile Certificate

जेसा की आपको पता है हर एक दस्तावेज की स्वयं की अपनी पहचान होती है के वो किस उदेश्य के लिए बनाया गया है जैसे की पहचान पत्र का उदेश्य जब भी चुनाव आते है तो उसका उपयोग मतदान करने में किया जाता है उसी प्रकार राजस्थान मूलनिवास प्रमाण पत्र का भी अपना एक उदेश्य है इस दस्तावेज का महत्वपूर्ण कार्य है की यह दस्तावेज आपको राजस्थान का मूलनिवासी होने का प्रमाण देता है अर्थात जब आप किसी भी जिले या राज्य में पूर्ण रूप से स्थाई निवास करते है और निवास करते हुए आपको कम से कम 10 वर्ष पूर्ण हो गए हो तो ही ये दस्तावेज आप बनवा सकते हो

 

राजस्थान मूलनिवास प्रमाण पत्र के लाभ

  • मूलनिवास प्रमाण पत्र नागरिक का एक मुख्य पहचान प्रमाण पत्र है
  • प्रदेश या राजस्थान सरकार की किसी भी योजना के लिए जब आप आवेदन करते है तो दुरे दस्तावेज की तरह ही मूल निवास प्रमाण पत्र एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है जिससे की आप सरकारी योजनाओ का लाभ आसानी से ले सकते है
  • राजस्थान के जो नागरिक अभी अध्ययन कर रहे है और उन्हें किसी भी सरकारी योजना जेसे की छात्रवृत्ति या अन्य किसी भी योजना के लिए आवेदन करना है तो यह दस्तावेज मुख्य रूप से आवश्यक है जिससे की उन्हें सेवाओ का लाभ मिल सके
  • अगर आप किसी भी योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो ये दस्तावेज बना होने की वजह से आपको लाभ बड़ी आसानी से मिल जाता है
  • राजस्थान मूलनिवास प्रमाण की आपको जरुरत किसी भी सरकारी कार्य में पड़ती है जिसमे आपको प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, पट्टे के लिए और अन्य बहुत सी सरकारी योजनाओ में मूल निवास प्रमाण पत्र होना आवश्यक है
  • अगर आप राजस्थान में 10 वर्ष से अधिक समय से निवास करते है तभी आप राजस्थान मूलनिवास प्रमाण पत्र बनवा सकते है
  • राजस्थान का कोई भी व्यक्ति और किसी भी जाती का नागरिक राजस्थान मूलनिवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकता है
  • 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चो को जिन्हें मूलनिवास प्रमाण पत्र अध्ययन के लिए चाहिए उन्हें अपने माता पिता के दस्तावेज के अनुसार आवेदन कर प्रमाण पत्र बनवा सकते है
  • महिला अन्य किसी राज्य की निवासी है और उसकी शादी राजस्थान के किसी नागरिक से हुई है तो वह महिला भी अपने पति के आधार पर अपना rajasthan mool niwas praman patra  बनवा सकती है उसके लिए 10 वर्ष का प्रमाण लागू नहीं है

 

राजस्थान मूलनिवास प्रमाण पत्र के उदेश्य

  • राजस्थान के निवासी अगर अपने राज्य या केंद्र सरकार की किसी भी योजना का लाभ लेना चाहते है तो उसके पास राजस्थान मूलनिवास प्रमाण पत्र होना आवश्यक है अगर मूलनिवास प्रमाण पत्र होगा तो सरकारी सेवाओ का लाभ आसानी से मिल जायेगा
  • जब विद्यार्थी हाई स्कूल पास करते है और उसके बाद वो अपने आगे की पढाई के लिए कॉलेज में दाखिला ललेने के लिए आवेदन करते है तो वंहा सबसे पहले मूलनिवास प्रमाण पत्र अनिवार्य होता है 
  • विद्यालय में प्रवेश के समय भी आपको मूलनिवास प्रमाण पत्र की आवस्यकता पड़ती है
  • राजस्थान के नागरिक अगर किसी सरकारी भर्ती में आवेदन किया है और उसका चयन हो जाता है तो दस्तावेज वेरिफिकेशन के समय मूलनिवास प्रमाण पत्र की जरुरत पड़ती है
  • अगर आप राजस्थान के निवासी है तो आपके पास राजस्थान मूलनिवास प्रमाण पत्र होना आवश्यक है
  • राजस्थान के सभी नागरिको के लिए rajasthan mool niwas praman patra एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है इसी दस्तावेज से ही यह साबित होता है की आप किस राज्य के मूलनिवासी हो
  • इस दस्तावेज के द्वारा आप सरकार के द्वारा दी जाने वाली सभी प्रकार की सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है

 

राजस्थान मूलनिवास प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज

राजस्थान के नागरिक अगर अपना मूलनिवास प्रमाण पत्र बनवाना चाहते है तो नीचे दिए गए निम्नलिखित दस्तावेज होने आवश्यक है

  • मूलनिवास प्रमाण पत्र आवेदन पत्र
  • परिवार का जन आधार कार्ड
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक के शिक्षा सम्बन्धी दस्तावेज
  • पुराना मूलनिवास प्रमाण पत्र
  • पिता का मूलनिवास
  • नागरिक का 10 वर्ष निवास का दस्तावेज
  • परिवार का राशन कार्ड
  • माता या पिता का मतदाता पहचान पत्र

 

राजस्थान मूलनिवास प्रमाण पत्र शादी शुदा महिला का कैसे बनाये

अगर महिला किसी अन्य राज्य की है और उसकी शादी राजस्थान की किसी व्यक्ति से हुई है और उसे अपने मूलनिवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना है तो वो महिला अपने पति के दस्तावेज लगा कर अपना राजस्थान मूलनिवास प्रमाण पत्र बनवा सकती है उसके लिए 10 वर्ष निवास होना अनिवार्य नहीं है वो महिला अपना आवेदन करके मूलनिवास प्रमाण पत्र बनवा सकते है

 

राजस्थान मूलनिवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करे

राजस्थान का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बनवाने के लिए आपके पास एक ही तरीका है पहले राजस्थान के नागरिक ऑफलाइन भी आवेदन करके बनवा सकते थे और किसी और विशेष परिस्थिति में तहसीलदार चाहे तो राजस्थान मूलनिवास प्रमाण पत्र जारी कर सकते है और इसके अलावा आप ऑनलाइन घर बेठे भी moolniwas praman patra के लिए आवेदन नहीं कर सकते है

Bonafide  Certificate  Or  Rajasthan Domicile Certificate Online बनवाने के लिए आपको emitra से मूलनिवास प्रमाण पत्र का आवेदन पत्र लाना होगा

step 1. मूलनिवास प्रमाण पत्र का आवेदन पत्र आप स्वयं भी डाउनलोड कर सकते है आवेदन पत्र डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले emitra की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा

[2022] राजस्थान मूलनिवास प्रमाण पत्र , राजस्थान का मूलनिवास प्रमाण पत्र कैसे बनाये ,How To Apply Bonafide  Certificate  Or  Rajasthan Domicile Certificate Online


step 2. उसके बाद उस वेबसाइट के डाउनलोड सेक्शन में आपको कोने में search box दिखाई देगा उसमे आपको bonafide लिख कर search करना होगा जब आप search करेंगे तो निचे आपको s.n.53 में bonafide certificate के बारे में पूरी जानकारी प्रदशित होगी जिसमे से आपको application form या आवेदन प्रपत्र के डाउनलोड का option दिखाई देगा उसमे से आपको आवेदन पत्र डाउनलोड कर लेना है जो की pdf फोर्मेट में होगा

step 3. आवेदन पत्र को डाउनलोड करने के बाद आपको उसमे मांगी गई सारी जानकारी दिखाई देगी जिसे जिस तरह माँगा गया है उसी प्रकार से आपको भरनी है उसके बाद आवेदन फॉर्म के साथ आपको आवश्यक दस्तावेज जिनकी लिस्ट ऊपर आपको दी गई है वो फॉर्म के साथ सलग्न करने होंगे आवेदन के साथ दस्तावेज सलग्न करने के बाद आपको आवेदन पत्र को अपने नजदीकी ईमित्र सेवा केंद्र पर जमा करवाना होगा

step 4. ईमित्र संचालक के द्वारा आपके आवेदन पत्र की सम्पूर्ण जाँच करने के बाद उस आवेदन पत्र को online emitra portal पर अपलोड कर देगा और आपके द्वारा किये गए आवेदन की रसीद आपको दे देगा उस रसीद को आपको संभाल के रखनी होगी ताकि भविष्य में आपको अपने आवेदन की जानकारी मिल सके

राजस्थान मूलनिवास प्रमाण पत्र का आवेदन की स्थिति कैसे देखे

आपके द्वारा किये गए राजस्थान मूलनिवास प्रमाण पत्र की स्थिति देखने के लिए राजस्थान सरकार ने वेब पोर्टल जारी किया गया है जिसके जरिये आपके द्वारा किये गए आवेदन की जानकारी आप ईमित्र टोकन के जरिये देख सकते है अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद ईमित्र संचालक के द्वारा दिए गए टोकन नंबर डालकर आप स्थिति देख सकते है

[2022] राजस्थान मूलनिवास प्रमाण पत्र , राजस्थान का मूलनिवास प्रमाण पत्र कैसे बनाये ,How To Apply Bonafide  Certificate  Or  Rajasthan Domicile Certificate Online


 

FAQ .

 

राजस्थान में मूल निवास प्रमाण पत्र कैसे बनाएं

राजस्थान मूलनिवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आपको इसका आवेदन पत्र भरकर अपने नजदीकी ईमित्र सेवा केंद्र पर जमा करवाना होगा

 

मूल निवास की वैधता कितनी होती है

राजस्थान मूलनिवास प्रमाण पत्र की कोई वैधता नहीं होती है किसी भी नागरिक का मूलनिवास प्रमाण पत्र एक बार ही बनता है उसके बाद सिर्फ RENEW किया जाता है

 

मूल निवास डाउनलोड कैसे करें

राजस्थान मूलनिवास प्रमाण पत्र को आप स्वयं डाउनलोड नहीं कर सकते है इसके लिए आपको अपने नजदीकी ईमित्र सेवा केंद्र पर जाकर ही उसकी प्रतिलिपि emitra token के जरिये निकलवा सकते है


इन्हें भी देखे -

[2023] राजस्थान डिग्गी अनुदान योजना ; rajasthan diggi anudan yojana application form 


[2023] फ्री सिलाई मशीन योजना : आवेदन पत्र, पंजीकरण फॉर्म Free Silai Machine

Post a Comment

Previous Post Next Post