राजस्थान डिग्गी अनुदान योजना आवेदन फॉर्म 2024 | Rajasthan Diggy Anudan Yojana Registration Form 2024 | Rajasthan Diggy Yojana Online Apply Form 2024| राजस्थान डिग्गी योजना पंजीयन फॉर्म 2024 | राजस्थान डिग्गी अनुदान योजना 2024 का आवेदन कैसे करे | किसान डिग्गी सब्सिडी अनुदान योजना 2024 | राजस्थान डिग्गी अनुदान योजना क्या है | Diggy Anudan Yojana Rajasthan | डिग्गी योजना क्या है | Diggy Scheme |डिग्गी सब्सिडी योजना | Diggy Yojana | राजस्थान डिग्गी योजना | Diggy Scheme Rajasthan | किसान डिग्गी योजना | डिग्गी निर्माण सब्सिडी योजना | डिग्गी निर्माण पर कितनी सब्सिडी मिलती है | Diggy Yojana Online Registration | डिग्गी पर सब्सिडी कितनी मिलती है | डिग्गी योजना किस राज्य में शुरू हुई | डिग्गी निर्माण स्कीम क्या है | डिग्गी अनुदान योजना क्या है | What Is Diggy Yojana
योजना का नाम | राजस्थान डिग्गी अनुदान योजना |
योजना के लिए राज्य | राजस्थान |
योजना की शुरुआत किसने की | राजस्थान सरकार द्वारा |
लाभ | डिग्गी निर्माण पर किसानो को सब्सिडी |
इस योजना के लाभार्थी | राजस्थान के किसान |
आधिकारिक वेबसाइट | sso RAJASTHAN |
Rajasthan Diggy Anudan Yojana 2024 राजस्थान डिग्गी अनुदान योजना 2024
नमस्कार
दोस्तों जैसा की आपको विदित है हम आपके साथ राजस्थान या केंद्र की किसी योजना की जानकारी देने का प्रयास करते है
और अज इसी प्रयास में अज हम आपके साथ राजस्थान डिग्गी अनुदान योजना 2024 की
पूर्ण जानकारी देने का पूरा प्रयास करेंगे हमारे प्रदेश की सरकार ने किसानो को
अपने खेतो में पानी को एक जगह जमा करने और उसका उपयोग करने के लिए डिग्गी निर्माण
यानी आपके खेत या कूड़े पर होद का निर्माण करने पर आर्थिक सहायता देने के उदेश्य से
राजस्थान डिग्गी अनुदान योजना 2024 को राजस्थान सरकार द्वारा सुरु किया
गया है जिसमे राजस्थान सरकार द्वारा किसानो को डिग्गी का निर्माण करने पर 50% अनुदान या सब्सिडी दी जाती है योजना
के तहत किसान को कच्ची डिग्गी निर्माण पर और पक्की डिग्गी निर्माण दोनों पर
सब्सिडी के तहत आर्थिक सहायता दी जाती है
Rajasthan Diggy Anudan Yojana 2024 योजना का लाभ राजस्थान के सभी वर्गों
के किसानो को दिया जाता है राजस्थान के कृषि मंत्री के बयान के अनुसार कहा की Rajasthan Diggy anudan Yojana के अनुसार
राज्य के 3-4 जिलो में अब तक 98 करोड़
25 लाख रूपये का भुगतान इस योजना के
अंतर्गत राजस्थान के किसानो को किया जा चूका है हम आपको इस आर्टिकल के द्वारा Rajasthan
Diggy anudan
Yojana से सम्बंधित पूरी जानकारी को
आपके साथ साँझा करेंगे जिससे आप आसानी से
योजना का आवेदन करके लाभ ले सके
Rajasthan Diggy anudan Yojana
2024 Application Form
राजस्थान प्रदेश की सरकार ने डिग्गी अनुदान योजना को शुरू
करने सबसे महतवपूर्ण कारण ये है की प्रदेश
में हर वर्ष मानसून में वर्षा की कमी रहती है और प्रदेश में अधिकांश समय में पानी
की किल्लत रहती है कम वर्षा के कारण हर साल किसी न किसी क्षेत्र में अकाल कि
स्थिति बनती रहती है जिससे किसानो को कृषि
कार्य में आने वाले जल की मात्रा सिचाई के लिए सिमित रूप में प्राप्त होता है
राजस्थान राज्य में दिन ब दिन जनसख्या
वृधि और राजस्थान में नये नये उद्योग
स्थापित होने के कारण जल कि मांग बढती जा रही है इसी कारण से किसानो को सरकार
पर्याप्त जल उपलब्ध कराने के उदेश्य से राजस्थान डिग्गी निर्माण योजना को शुरू
किया गया है
डिग्गी
बनाकर के किसानो को अपने खेत में खेती के कार्यो के लिए सिंचाई करने के लिए
पर्याप्त मात्रा में जल उपलब्ध कराया जा सकता है किसानो को इस योजना के तहत पक्की
डिग्गी/पक्का का निर्माण करने पर निर्माण लागत का 50% या राशी रुपयें 350
प्रति
घनमीटर भराव क्षमता तथा प्लास्टिक लाईनिंग (कच्ची) डिग्गी का निर्माण करने पर निर्माण
लागत का 50% या राशी रुपयें 100 प्रति घनमीटर भराव क्षमता अथवा अधिकतम
रूपये 2.00 लाख जो भी कम हो अनुदान देय होता है
इसे भी देखे :-
राजस्थान
डिग्गी अनुदान योजना में डिग्गी पर कितनी सब्सिडी या अनुदान कि राशी मिलती है
राजस्थान
के किसानो को डिग्गी निर्माण योजना के तहत पक्की डिग्गी का निर्माण करने पर निर्माण
लागत का 50% या राशी रुपयें 350/- प्रति
घनमीटर भराव क्षमता तथा प्लास्टिक लाईनिंग (कच्ची) डिग्गी का निर्माण करने पर निर्माण
लागत का 50% या राशी रुपयें 100/- प्रति घनमीटर भराव क्षमता अथवा अधिकतम रूपये
2.00 लाख, जो भी कम हो अनुदान दिया जाता है.
योजना
में पक्की अथवा प्लास्टिक डिग्गी का निर्माण करने कुल अनुदान लागत का 75% अथवा
अधिकतम राशी रू. 3.00 लाख, जो भी कम सब्सिडी या अनुदान दिया जाता
है
इसके
अलावा लागत का 25 % अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाती है डिग्गी
निर्माण पर सब्सिडी केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों द्वारा दी जाती है
What is diggy डिग्गी का मतलब क्या है
राजस्थान
प्रदेश में किसानो के द्वारा कृषि कार्य हेतु पानी को एकत्रित करने के लिए अपने
खेत या कूड़े पर एक बड़ा गढ्डा खोदा जाता है जिस
गढ्डे को ईंटो द्वारा पक्का निर्माण कार्य
करवाया जाता है उस बड़े गढ्डे को पक्की डिग्गी कहा जाता है और जिस गड्ढे में तिरपाल
को चारो और बिछाकर पानी एकत्रित करते है उस को कच्ची डिग्गी कहा जाता है जिसमे राजस्थान
के किसानो को सिंचाई के लिए पानी जमा करते है. जिस पर राजस्थान सरकार द्वारा
किसानो को डिग्गी निर्माण करने पर अनुदान दिया
जाता है
राजस्थान डिग्गी अनुदान योजना 2024 की पात्रताए
अगर
आप राजस्थान डिग्गी अनुदान योजना 2024 का लाभ लेना चाहते है तो आपको कुछ पात्रताए पूर्ण
करनी पड़ेगी जिसमे से कुछ इस प्रकार है
- राजस्थान डिग्गी अनुदान योजना 2024 का लाभ राजस्थान राज्य के किसानो को ही इस योजना के तहत पात्रता होगी उन्ही किसानो को डिग्गी योजना का अनुदान या सब्सिडी दी जाएगी
- राजस्थान डिग्गी अनुदान योजना का लाभ सिर्फ कृषि कार्य करने वाले किसानो को ही मिलेगा
- डिग्गी योजना का आवेदन करने के लिए पात्र किसान के पास कम से कम 1 हेक्टयर कृषि योग्य भूमि या इससे कम होगी तो ही किसान इस योजना के लिए पात्र होगा
- इस योजना का लाभ एक ही कृषि कार्य करने वाले परिवार के एक जन आधार पर एक ही आवेदन कर सकेंगे
- डिग्गी अनुदान योजना का आवेदन करने वाले किसान के पास किसी भी का बैंक खाता होना आवश्यक है इस योजना के तहत मिलने वाली अनुदान कि राशी को लाभार्थी किसान को डायरेक्ट उनके बैंक खाते में भेजी जाएगी
- किसान का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है
राजस्थान
डिग्गी अनुदान योजना 2024 के आवश्यक दस्तावेज
राजस्थान
डिग्गी अनुदान योजना 2024 के लिए अगर आप पात्र है तो आपके पास कुछ दस्तावेज होने आवश्यक
है जिनकी लिस्ट निचे दी गई है
- पात्र किसान का राजस्थान का मूल निवासी होना आवस्यक है
- डिग्गी अनुदान योजना के पास कम से कम 1 हेक्टेयर भूमि या इससे कम कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए
- आवेदन करने लिए किसान के पास जन आधार अनिवार्य होना चाहिए
- आवेदक का आधार कार्ड
- आवेदक का पहचान के लिए मतदाता पहचान पत्र
- बैंक की पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आवेदक की कृषि योग्य भूमि की जमीन की पटवारी द्वारा जारी खाता नक़ल और जमीन का नक्षा ट्रेश होना आवश्यक है
राजस्थान डिग्गी अनुदान योजना के लाभ
राजस्थान
राज्य के किसानो को अपने खेत में डिग्गी का निर्माण करने पर सरकार द्वारा किसानो
को आर्थिक सहायता दी जाती है जिससे की जो
किसान अपने परिवाहिक कारणों के कारण अपने खेतो में डिग्गी का निर्माण नहीं करा
पाते है उन्हें कुछ आर्थिक सहायता सरकार द्वारा अनुदान के रूप में दी जाती है
डिग्गी
अनुदान योजना का लाभ राजस्थान के सभी वर्ग के किसानो को दिलाया जायेगा लाभ लेने के
लिए किसान के पास कृषि योग्य जमीन का होनी अनिवार्य है
किसानो
को डिग्गी योजना के तहत पक्की डिग्गी का निर्माण करने पर निर्माण की लागत का 50% या
राशी रुपयें 350/- प्रति घनमीटर भराव क्षमता तथा प्लास्टिक लाईनिंग (कच्ची) डिग्गी
का निर्माण करने पर इकाई लागत का 50% या राशी रुपयें 100/- प्रति घनमीटर भराव
क्षमता अथवा अधिकतम रूपये 2.00 लाख जो भी कम हो उसके अनुसार अनुदान दिया जाता है
पक्की
अथवा प्लास्टिक लाईनिंग (कच्ची) डिग्गी का निर्माण करने कुल अनुदान लागत का 75 %
या अधिकतम राशी रू. 3.00 लाख जो भी कम हो
उसके अनुसार अनुदान दिया जाता है
इसके
अलावा लागत का 25 % अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा अनुदान दिया जाता है डिग्गी निर्माण पर अनुदान केंद्र सरकार और राज्य
सरकार दोनों द्वारा दी जाती है.
इस
योजना से किसान को अपने खेत में सिचाई करने के लिए जल कि पर्याप्त मात्रा मिलेगी
जिससे किसान कभी भी अपने डिग्गी के पानी से सिंचाई कर सकता है
राजस्थान
डिग्गी अनुदान योजना 2024 का आवेदन कैसे करे How to apply Rajasthan Diggy anudan Yojana 2024
राजस्थान
डिग्गी अनुदान योजना 2024 का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक किसान को सबसे पहले
राजस्थान की ईमित्र की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है इसके बाद आपके
सामने ईमित्र का होमपेज ओपन हो जायेगा
जिसमे
आपको डाउनलोड का option दिया गया होगा उस option पर आपको क्लिक करना होगा उस पर
क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज open हो जायेगा
उस
पेज के ऊपर आपको सभी योजनाओ की जानकारी मिलेगी उसमे से आपको उस पेज के कोने में
आपको search का option दिखाई देगा
जिस
पर क्लिक करके आपको उस search box में आपको subsidy on diggi लिखकर search करना होगा
search
करने के बाद आपको एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट में सर्विस दिखाई देगी जिसके आगे आपको
सारी जानकारी दिखाई देगी जिसमे आप फॉर्म कैसे भरे और तो और आपको विडियो भी अपलोड
किया गया है जिससे की आप आसानी से देख कर आवेदन कर सके
उसी
सर्विस में आपको आगे आवेदन पत्र डाउनलोड का option दिखाई देगा जिस पर क्लिक कर आप
राजस्थान डिग्गी अनुदान योजना का आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर पाएंगे
यहा
से आपको आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारी को सही
से भरना है जैसे आवेदक किसान का नाम किसान के पिता का नाम किसान का मोबाइल नंबर आधार कार्ड नंबर जिले का नाम तहसील का नाम ग्राम
पंचायत का नाम गाव का नाम और बैंक खाते कि जानकारी को
सही से और सत्य प्रकार से भरना होगा
जानकारी
को सही और सत्य प्रकार से भरने के बाद उपर दिए गये सभी दस्तावेज कि सत्यापित प्रतिलिपि
को इस फॉर्म के साथ लगाकर फॉर्म को सही से भरने के बाद आपको नजदीकी ईमित्र सेवा
केंद्र या अपने नजदीकी कृषि विभाग के
कार्यालय में जमा करा देना है
आवेदन
पत्र जमा करवाने के बाद अगर आप ग्रामीण इलाके से है तो कृषि सुपरवाईजर आपके खेत पर
आकर जाँच करेगा और वह उसकी रिपोर्ट आगे कृषि विभाग में भेज दिया जायेगा और अगर आप शहरी इलाके से है तो कृषि विभाग के
अधिकारी आपके खेत पर आकर जांच करने के बाद आगे भेज देंगे सब दस्तावेज सही रहे तो
आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जायेगा और योजना के अनुसार लाभ की राशी आपके खाते में
भेज दी जाएगी
नोट-
डिग्गी अनुदान योजना के आवेदन करने के बाद 30 दिनों के अंदर आपको मूल दस्तावेजों
को संबंधित कृषि विभाग के कार्यालय में जमा करना होता है ये दस्तावेज ईमित्र
संचालक द्वारा ही आगे कृषि विभाग में जमा करवाए जाते है अगर ईमित्र संचालक द्वारा
आवेदन और उसकी मूल प्रतिलिपि कृषि विभाग में जमा नहीं कराता है तो आपका आवेदन
रिजेक्ट कर दिया जाएगा
यदि
आप स्वयं राजस्थान डिग्गी अनुदान योजना 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने में सक्षम नहीं हैं तो आप
ई मित्र सेंटर पर जरूरी दस्तावेजों के साथ जाएं आवेदन करने के बाद आपको सेंटर से
रसीद प्राप्त होगी, जिसे आप संभाल कर रखें
FAQ
राजस्थान डिग्गी अनुदान पर कितनी राशि की सब्सिडी प्रदान की जाती है
राजस्थान
डिग्गी अनुदान योजना में पात्र किसान को 25-30 प्रतिशत की सब्सिडी प्रदान की जाती
है जिसके लिए कृषक को ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा
राजस्थान डिग्गी अनुदान योजना के लिए क्या में स्वय आवेदन कर सकता हूँ
नहीं
राजस्थान डिग्गी अनुदान योजना के लिए आप खुद आवेदन नहीं कर सकते है आवेदन करने के
लिए आपको ईमित्र या कृषि विभाग के कार्यालय में आवेदन जमा करवाना होगा
डिग्गी निर्माण के अनुदान के लिए न्यूनतम कितनी सिंचित कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए
राजस्थान डिग्गी अनुदान योजना 2024 के लिए अगर कृषक को आवेदन करना है तो कृषक के पास 1 हेक्टर से कम कृषि योग्य भूमि है तो वो कृषक इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है
राजस्थान डिग्गी अनुदान योजना का फॉर्म कैसे डाउनलोड करे
राजस्थान डिग्गी अनुदान योजना का ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको ईमित्र की अधिकारिक वेबसाइट के डाउनलोड वाले सेक्शन में से डाउनलोड किया जा सकता है
कच्ची डिग्गी निर्माण पर कितनी सब्सिडी मिलती है
राज्य सरकार द्वारा निर्धारित 25 % तक की अनुदान राशी आवेदक को दी जाती है
राजस्थान तालाब योजना क्या है
राजस्थान तालाब योजना को ही डिग्गी योजना कहा जाता है जिससे की पानी का भराव किया जाता है जो की आने वाले समय में खेती में उस पानी का उपयोग कर सके
डिग्गी निर्माण सब्सिडी राशी कैसे मिलेगी
राजस्थान डिग्गी निर्माण करने पर राज्य सरकार द्वारा निर्धारित सब्सिडी डायरेक्ट उनके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर की जाती है
डिग्गी निर्माण योजना को किस राज्य में शुरू किया गया है ?
डिग्गी निर्माण योजना को राजस्थान राज्य में शुरू किया गया है
डिग्गी निर्माण पर कितना पैसा मिलता है ?
डिग्गी निर्माण में सरकार के द्वारा लाभार्थी को निर्माण लागत की 75% राशि दी जाती है
[2024] प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना क्या है
Post a Comment