Top News

[2023 UPDATE] राजस्थान हैसियत प्रमाण पत्र क्या है और केसे बनाये | Rajasthan Haisiyat Praman Patra online apply kaise kare | पूरी जानकारी

 

राजस्थान हैसियत प्रमाण पत्र कैसे बनाये | Rajasthan Haisiyat Praman Patra online apply | Solvency certificate | Haisiyat Praman Patra (सॉल्वेंसी सर्टिफिकेट) | Rajasthan Solvency certificate| हैसियत प्रमाण पत्र कैसे बनाया जाता है | हैसियत प्रमाण पत्र फार्म राजस्थान PDF | हैसियत प्रमाण पत्र ऑनलाइन चेक | हैसियत प्रमाण पत्र Rajasthan |  [2023 UPDATE] राजस्थान हैसियत प्रमाण पत्र क्या है और केसे बनाये
[2022 UPDATE] राजस्थान हैसियत प्रमाण पत्र क्या है और केसे बनाये | Rajasthan Haisiyat Praman Patra online apply kaise kare | पूरी जानकारी
जैसा की आपको पता है की हम आपके साथ चाहे राजस्थान हो या केंद्र उनकी सभी प्रकार की योजनाओ ओर सेवाओ की जानकारी देने का प्रयास करते है आज हम इसी प्रयास में आपके साथ राजस्थान हैसियत प्रमाण पत्र के बारे में जानकारी देने का पूरा प्रयास करेंगे आपको पता है कुछ सरकारी दस्तावेज बहुत ही महत्वपूर्ण होते है जिससे की सरकारी योजनाओ का लाभ बड़ी आसानी से ले सकते है तो आपको इसी क्रम में आज हम आपके साथ राजस्थान हेसियत प्रमाण पत्र के बारे में जानकारी देंगे Haisiyat Praman Patra rajasthan 2023 का तात्पर्य ही आपकी हेसियत की जानकारी से है की आपकी आय की कितनी है इस प्रमाण पत्र का उद्देश्य ही यही है की आपकी आय का ब्यौरा इसी के अंतर्गत आता है जिससे की आपकी आय की सम्पूर्ण जानकारी एक ही प्रमाण पत्र के साथ दे सकते है और फिर आपको राजस्थान की किसी भी प्रकार की योजना का लाभ लेने में कोई परेशानी नहीं हो तो बने रहे आप इस पुरे आर्टिकल में हम राजस्थान हेसियत प्रमाण पत्र की पूरी जानकारी देंगे

राजस्थान हेसियत प्रमाण पत्र 

सेवा का नाम राजस्थान हेसियत प्रमाण पत्र
किसके द्वारा राजस्थान सरकार के द्वारा
सम्बंधित विभाग राजस्व विभाग
अधिकारिक वेबसाइट https://sso.rajasthan.gov.in/
सेवा के लाभार्थी राजस्थान के नागरिक 

 

राजस्थान हेसियत प्रमाण पत्र

राजस्थान सरकार द्वारा इस प्रमाण पत्र को लाने के पीछे प्रमुख उद्देश्य है की राजस्थान की जनता को जब भी कभी किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेना हो तो अलग अलग प्रमाण पत्र नहीं बनाने की आवस्यकता पड़े हेसियत प्रमाण पत्र का उपयोग ज्यादातर इनकम का ब्यौरा लेने में किया जाता है जिससे की नागरिक का एक ही दस्तावेज के द्वारा सत्यापन हो सके राजस्थान हैसियत प्रमाण पत्र को राज्य में विभिन्न नामो से जाना जाता है जैसे की solvency certificate, value praman patra,सम्पति प्रमाण पत्र इस सभी प्रमाण पत्रों का एक ही तात्पर्य है वो आपकी समस्त प्रकार की आय से जुडी जानकारी के मुताबिक बनता है इसी लिए राजस्थान सरकार द्वारा नागरिको की आसानी के लिए इसका आवेदन ऑनलाइन कर दिया गया है जिससे की नागरिक को हेसियत प्रमाण पत्र बनाने में आसानी हो सके

हेसियत प्रमाण पत्र क्या है

राजस्थान सरकार द्वारा जारी हेसियत प्रमाण पत्र नागरिक की वार्षिक आय , खेती से होने वाली आय , बीमा का रिकॉर्ड, आदि सभी का आलकन किया जाता है उसी के बाद सरकार द्वारा हेसियत प्रमाण पत्र जारी किया जाता है एक बार जब नागरिक  Haisiyat Praman Patra बनवा लेते है तो उसकी अवधि 2 वर्ष की होती है इसके बाद आपको वापिस आवेदन करना पड़ता है इस प्रमाण पत्र में आपकी समस्त आय और आपकी निजी जानकारी होती है जिससे की आप किसी भी प्रकार की सरकारी योजना का लाभ बड़ी आसानी से ले सकते है

 

हेसियत प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज

हेसियत प्रमाण पत्र या solvency certificate को बनाने के लिए आपको पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए जो की निम्नलिखित है

  • आवेदक का जनआधार कार्ड
  • आधार कार्ड
  • आवेदक का मतदाता पहचान पत्र
  • आवेदक का मूलनिवास प्रमाण पत्र
  • सम्पति से जुड़े हुए सभी दस्तावेज
  • पेन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • खेती से जुडी आय के दस्तावेज
  • आवेदक की बैंक की पासबुक
  • स्वयं का घोषणा पत्र

 

हेसियत प्रमाण पत्र के लाभ

  • जैसा की आपको पता है हर किसी दस्तावेज का अपनी एक भूमिका होती है उसी प्रकार hesiyat praman patra का भी उपयोग सरकारी योजनाओ का लाभ लेने में किया जाता है
  • सरकारी किसी प्रकार के निर्माण का कार्य लेने के लिए हेसियत प्रमाण पत्र 2023 की आवश्यकता पड़ती है  
  • अगर नागरिक अपना खुद का व्यापार शुरू करना चाहता है तो उसे अपनी सम्पति का ब्यौरा इसी प्रमाण पत्र के द्वारा देना पड़ता है
  • सरकारी किसी बड़े प्रोजेक्ट का टेंडर लेना है तो नागरिक के पास यह दस्तावेज होना आवश्यक है
  • हेसियत प्रमाण पत्र के द्वारा आप अपनी हेसियत बता कर किसी भी बड़े कार्य के लिए किसी भी बैंक से लोन ले सकते है
  • किसी भी प्रकार का सरकारी रोड का ठेका लेने में भी इसकी जरूरत पड़ती है

 

हैसियत प्रमाण पत्र बनाने के कुछ दिशा-निर्देश

  • अगर नागरिक सीधा कार्यालय में जाकर आवेदन करता है तो सरकारी विभाग के शुल्क के अनुसार उसे 70-100 रूपये का भुगतान करना होगा
  • नागरिक अगर अपने नजदीकी ईमित्र सेवा केंद्र या नागरिक सेवा केंद्र से आवेदन करता है तो उसे 100 से 120 रूपये तक का भुगतान करना पड़ेगा जिसमे ऑफलाइन फॉर्म और समस्त आवश्यक दस्तावेज लगाने होंगे
  • अगर नागरिक द्वारा किसी भी प्रकार की राशी किसी भी विभाग से ले राखी है तो उसका भी ब्यौरा उस नागरिक को देना पड़ेगा
  • विभाग द्वारा जारी हेसियत प्रमाण पत्र की अवधि सिर्फ 2 वर्ष ही रहेगी उसके बाद नागरिक को नया आवेदन करके नया प्रमाण पत्र बनवाना होगा
  • यह प्रमाण पत्र केवल नागरिक की स्वयं की आय पर ही बनवाया जा सकता है पुरे परिवार की आय के हिसाब से ये प्रमाण पत्र विभाग द्वारा जारी नहीं किया जायेगा

 

हेसियत प्रमाण पत्र या solvency certificate application फॉर्म डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • अगर आपको अपना हेसियत प्रमाण पत्र बनवाना है तो आपके पास सबसे पहले इसका आवेदन करने के लिए उसका आवेदन फॉर्म होना आवश्यक है आवेदनफॉर्म डाउनलोड करने की प्रक्रिया नीचे समझा दी गई है
  • सर्वप्रथम नागरिक को emitra की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जो की खुलने के बाद कुछ इस प्रकार प्रदशित होगी
[2022 UPDATE] राजस्थान हैसियत प्रमाण पत्र क्या है और केसे बनाये | Rajasthan Haisiyat Praman Patra online apply kaise kare | पूरी जानकारी


  • ईमित्र की अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने emitra का homepage दिखाई देगा उसमे आपको emitra से जुडी हुई साड़ी जानकारी दिखाई देगी जिसमे से आपको download वाले सेक्शन में जाना होगा जैसे ही आप डाउनलोड वाले सेक्शन पर क्लिक करोगे तो आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा
[2022 UPDATE] राजस्थान हैसियत प्रमाण पत्र क्या है और केसे बनाये | Rajasthan Haisiyat Praman Patra online apply kaise kare | पूरी जानकारी


  • उसमे आपको search का विकल्प दिखाई देगा उसमे आपको solvency लिख कर search करना होगा आपके सामने उस सेवा की जानकारी दिखाई देगी और उसका आवेदन पत्र भी दिखाई देगा वंहा से आप उस आवेदन पत्र को डाउनलोड कर सकते है


हेसियत प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करे

राजस्थान हेसियत प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास उपर दिए गए समस्त प्रकार के दस्तावेज होने आवश्यक है आवश्यक दस्तावेज के साथ आप चाहे तो अपने नजदीकी ईमित्र केंद्र या कार्यालय में जाकर जमा करवाना पड़ेगा

हेसियत प्रमाण पत्र का ईमित्र से आवेदन कैसे करे

  • राजस्थान के नागरिक जो की अपना solvency या हेसियत प्रमाण पत्र 2023 बनवाना चाहते है वो अपने दस्तावेज के साथ ईमित्र सेवा केंद्र के पास जाकर बनवा सकते है उसके लिए सर्व्रथम ईमित्र संचालक के द्वारा आपके दस्तावेज की जाँच करेगा
  • दस्तावेजो की सम्पूर्ण जाँच करने के बाद संचालक द्वारा आपका आवेदन ऑनलाइन कर देगा और आपको आपके आवेदन की रसीद दे देगा जिसे संभाल के रखनी होगी उसी रसीद के द्वारा भविष्य में आप अपना हेसियत प्रमाण पत्र निकाल सकते है

ईमित्र संचालक द्वारा आवेदन प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको rajasthan sso portel पर जाना होगा जोकि कुछ इस प्रकार प्रदशित होगा
[2022 UPDATE] राजस्थान हैसियत प्रमाण पत्र क्या है और केसे बनाये | Rajasthan Haisiyat Praman Patra online apply kaise kare | पूरी जानकारी


  • राजस्थान sso portel पर आपको अपना emitra की id और pasward के जरिये login होना होगा उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा उस पेज में आपके सामने आपकी emitra से जुडी हुई सारी जानकारी प्रदशित होगी
  • emitra homepage में आपको Avail Application Service का चुनाव करना पड़ेगा उस सेवा में आपके सामने नया पेज दिखाई देगा उसमे सर्विस select करने का विकल्प दिखाई देगा और search का भी विकल्प दिखाई देगा उसमे से आपको solvency लिख कर search करना होगा उसमे आपको हेसियत प्रमाण पत्र आवेदन या solvency का विकल्प दिखाई देगा उसपर आपको क्लिक करना होगा
[2022 UPDATE] राजस्थान हैसियत प्रमाण पत्र क्या है और केसे बनाये | Rajasthan Haisiyat Praman Patra online apply kaise kare | पूरी जानकारी


  • जैसे ही आप उसपे क्लिक करेंगे आपके सामने नया पेज दिखाई देगा जिसमे आपको अपने जनआधार संख्या डालने का विकल्प दिखाई देगा आपको अपना जनआधार कार्ड संख्या उसमे दर्ज करने होंगे जैसे ही आप उसमे जनआधार संख्या डालकर डिटेल पर क्लिक करेंगे तो आपको अपने जनआधार में दर्ज मोबाइल नंबर पर एक otp आयेगा उस otp को आपको उसमे दर्ज करना होगा otp दर्ज करने के बाद आपको अपनी निजी जानकारी दिखाई देगी जिसमे आपका नाम पता और समस्त प्रकार की जानकारी प्रदशित होगी जिसमे आपको पूरी जानकारी भरने के बाद आपको next बटन पर क्लिक करना होगा और आपके सामने नया पेज दिखाई देगा
  • उस पेज में आपको आपके आवश्यक दस्तावेज सलग्न करने का विकल्प दिखाई देगा आपको सभी आवश्यक दस्तावेज उसके साथ सलग्न करने के बाद अंतिम में आपको submit करना होगा जैसे ही आप submit करोगे आपका आवेदन आगे की प्रक्रिया के लिए चला जायेगा इस प्रकार आपका राजस्थान हेसियत प्रमाण पत्र का आवेदन भर जायेगा

 

ईमित्र से आपके आवेदन की जानकारी कैसे देखे

अगर आपके द्वारा किये गए हेसियत प्रमाण पत्र आवेदन की जानकारी लेनी है तो आपको सबसे पहले ईमित्र की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और उसके बाद आपको अपने sso id और pasward डालकर login करना होगा जैसे ही आपके द्वारा पोर्टल में login हो जायेंगे उसके बाद आपको emitra की सर्विस लिस्ट में से आपको pending application वाले विकल्प का चयन करना होगा उसके बाद आपके सामने जितने भी फॉर्म भरे गये होंगे उनकी सूचि दिखाई देगी उसमे आप अपने Haisiyat Praman Patra के आवेदन की जानकारी बड़ी आसानी से ले सकते है

 

FAQ

हैसियत प्रमाण पत्र क्या होता है राजस्थान?

हेसियत प्रमाण पत्र नागरिक की आय का एक ब्योरे का प्रमाण पत्र होता है जिसमे उसकी सारी सम्पति की जानकारी मोजूद रहती है

हैसियत प्रमाण पत्र कैसे बनाया जाता है?

हेसियत प्रमाण पत्र बनाने के लिए आपको ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा जो की राजस्थान sso portel के द्वारा किया जायेगा

हैसियत प्रमाण पत्र में क्या क्या लगता है?

राजस्थान हेसियत प्रमाण पत्र बनाने के लिए आपके पास जनआधार, आधार ,पेनकार्ड और भी अन्य दस्तावेज की आवश्यकता पड़ती है जो आप लगाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है

हैसियत प्रमाण पत्र कितने दिन में बनता है?

राजस्थान हेसियत प्रमाण पत्र को ऑनलाइन करने के बाद 7-15 दिन के अन्दर आपका प्रमाण पत्र सम्बंधित विभाग द्वारा जारी कर दिया जायेगा

हैसियत प्रमाण पत्र में आय कितनी लिखनी होगी?

हेसियत प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आपको अपने आवेदन में आपकी आय 8 लाख से कम लिखनी होगी अन्यथा आपका प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जायेगा

सॉल्वेंसी सर्टिफिकेट बनाने की आधिकारिक वेब साइट क्या है ?

राजस्थान हेसियत प्रमाण पत्र 2023 बनवाने की अधिकारिक वेबसाइट राजस्थान sso पोर्टल है इसके अलावा आप ऑनलाइन किसी भी वेबसाइट से आवेदन नहीं कर सकते है 


नोट ; हमारी यह वेबसाइट केवल आप तक सरकारी योजनाओ की सही जानकारी पहुचाने का प्रयास करती है हमारा किसी भी सरकारी संस्था से कोई सम्बन्ध नही है किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए हमेशा आधिकारिक साईट पर जाकर अवश्य पुष्टि करे | 

और कोई परेशानी या दिक्कत होने पर कमेंट बॉक्स आपके लिए सदेव उपलब्ध है वहां  लिखे हम आपकी मदद जरुर करेंगे 


इन्हें भी देखे-

मुख्यमंत्री आवास योजना राजस्थान पंजीकरण फॉर्म


राजस्थान डिग्गी अनुदान योजना


फ्री सिलाई मशीन योजना : आवेदन पत्र, पंजीकरण फॉर्म Free Silai Machine


Post a Comment

Previous Post Next Post