राशन कार्ड सूची राजस्थान 2023 | APL ,BPL , STATE BPL , ANTYODAYSA , NFSA , Ration Card List Online | राजस्थान जिले के अनुसार लिस्ट ऑनलाइन चेक करे | एपीएल ,बीपीएल,स्टेट बीपीएल, अन्त्योदय ,एनएफएसए राशन कार्ड सूची ऑनलाइन देखे
राजस्थान राशन कार्ड
सेवा का नाम | राजस्थान राशन कार्ड |
सेवा के लाभार्थी | राजस्थान के नागरिक |
सेवा का विभाग | खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग राजस्थान |
सेवा का लाभ लेने का जरिया | ऑनलाइन |
अधिकारिक वेबसाइट | http://food.raj.nic.in/ |
राजस्थान राशन कार्ड 2023
जैसा की हर सरकारी दस्तावेज का अपना कार्य होता
है वैसे ही राजस्थान राशन कार्ड का अपना कार्य है राजस्थान सरकार द्वारा राशन
कार्ड को तीन भागो में बाटा गया है राज्य के जो लोग गरीबी रेखा से नीचे आते है तो
उनके लिए rajasthan BPL Ration Card जारी किया जाता है और गरीबी रेखा से ऊपर आने
वाले लोगो के लिए APL Rajasthan Ration Card जारी किया गया है यह राशन कार्ड राजस्थान सरकार द्वारा नागरिक की
आय के अनुसार जारी किये जाते है राजस्थान राशन
कार्ड 2022 के द्वारा राज्य के लोग सरकार से जारी किये जाने वाले कम मूल्य के
खाद्यान की सामग्री के वितरण जैसे की गेंहू , चावल , शक्कर , केरोसिन दाल आदि
राजस्थान राशन कार्ड के द्वारा ही जनता को वितरित किये जाते है
राजस्थान राशन कार्ड 2023 के उद्देश्य
राजस्थान राशन कार्ड 2023 का प्रमुख उद्देश्य लोगो को राजस्थान
राशन कार्ड सूची 2023 में नागरिक चाहे तो अपना नाम ऑनलाइन स्वयं के स्तर पर देख
सकता है जिससे की नागरिक को पता चल सके के उनके राशन कार्ड में किसी प्रकार की
समस्या तो नही आ रही है जिससे की राजस्थान
के नागरिको को किसी भी सरकारी कार्यालय में जाने की जरुरत नहीं पड़ती है राजस्थान
के नागरिक खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बड़ी ही आसानी से राशन कार्ड लिस्ट में अपना या अपने किसी भी
परिवार का नाम देख सकते है राज्य के हर गरीब पात्र परिवार जो आर्थिक रूप से बहुत कमज़ोर
है उन्हें सही और पूर्ण मात्रा में खाद्य प्रदार्थ प्रदान करवाना और नागरिको के
जीवन में सुधार लाना है राजस्थान के नागरिको को कम मूल्य पर खाद्य प्रदार्थ जैसे
गेहू ,चावल ,चीनी ,केरोसिन आदि उपलब्ध कराया जा सके
राजस्थान राशन कार्ड क्या है what is rajasthan ration card
राजस्थान सरकार द्वारा जारी राशन कार्ड राजस्थान
के गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए एक महत्वपूर्ण आवश्यक दस्तावेज है राजस्थान
सरकार यह राशन कार्ड राजस्थान के नागरिको की आय के अनुसार जारी करती है राशन कार्ड
द्वारा नागरिक तमाम प्रकार की सरकारी सेवाओ का लाभ उठा सकते है और सरकार द्वारा जारी कम मूल्य के अनाज और
खाद्यान सामग्री का लाभ भी राजस्थान राशन कार्ड के द्वारा ही मिलता है नागरिक द्वारा अपने राशन कार्ड के लिए आवेदन
करने के बाद अगर चाहे तो अधिकारिक वेबसाइट के जरिये उस आवेदन की जानकारी बड़ी आसानी
से ले सकता है
राजस्थान राशन कार्ड के प्रकार
राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान की जनता के लिए
मुख्य रूप से चार प्रकार के राशन कार्ड जारी किये गए है जो की उनकी आय विशेस के
अनुसार जारी किये जाते है
APL RATION CARD –
यह राशन कार्ड राजस्थान सरकार
द्वारा ज्यादातर जो नागरिक है BPL, STATE BPL ,ANTODYA की सूची में नहीं आते है
उनके लिए यह राशन कार्ड जारी किया जाता है जिसमे भी सरकार द्वारा दो प्रकार बना
रखे जिसमे एक में तो आपको गेंहू और अन्य खाद्यान सामग्री मिलती है और दूसरी में
आपको सिर्फ ये राशन पता प्रमाण के तोर पर इस्तेमाल किया जाता है
इसके दो प्रकार निम्नलिखित है
1. NFSA –
NFSA का मतलब राष्ट्रीय खाद्य
सुरक्षा योजना होता है जिसके अंतर्गत नागरिक को परिवार के सदस्यों के अनुसार खाद्य
सामग्री मिलती है जैसे की आपके परिवार में 4 सदस्य है तो प्रति सदस्य 5 किलो गेंहू
मिलते है जिसका मूल्य 2 रूपये पर किलो होता है
2. NON NFSA-
इस प्रकार के राशन कार्ड में
राज्य सरकार द्वारा जो लोग सभ्य है उन्हें यह राशन कार्ड जारी किया जाता है जिसमे
की सरकारी कर्मचारी ,किसी निजी कंपनी में कार्यरत कर्मचारी जो की आर्थिक रूप से
सशक्त है उन्हें इस प्रकार का राशन कार्ड जारी किया जाता है
BPL RATION CARD –
राजस्थान सरकार द्वारा यह राजस्थान राशन कार्ड उन गरीब लोगो के लिए जारी किया जाता है जो की गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करते है इनका चुनाव राज्य सरकार द्वारा सर्वे के अनुसार किया जाता है इन्हें सरकार द्वारा कम मूल्य पर खाद्यान सामग्री तो मिलती है लेकिन बहुत से सरकारी लाभ भी इस राशन कार्ड द्वारा मिलते है
STATE BPL RATION CARD -
यह राजस्थान राशन कार्ड BPL का ही एक रूप है वो BPL केंद्र का बनता है और यह राशन कार्ड राज्य सरकार द्वारा सर्वे के अनुसार जारी किया जाता है इसमें भी प्रति सदस्य आपको खाद्यान सामग्री मिलती है जो की गेंहू 1 रूपये प्रति किलो के हिसाब से मिलते है इसका भी सर्वे राजस्थान सरकार द्वारा नगरपालिका या पंचायत स्तर पर किया जाता है उसके बाद ही राशन कार्ड जारी किया जाता है
ANTODAYA RATION CARD-
यह राजस्थान राशन कार्ड राजस्थान सरकार द्वारा BPL और STATE BPL से थोडा निचे होता है और इसका रंग पीला होता है इस राशन कार्ड धारक को राज्य सरकार द्वारा प्रति व्यक्ति 2 रूपये किलो के हिसाब से गेंहू दिए जाते है यह राशन कार्ड भी जारी करने से पहले राज्य सरकार द्वारा सर्वे करवाया जाता है उसके बाद ही यह राशन कार्ड जारी किया जाता है
राजस्थान राशन कार्ड के प्रकार की सूची
योजना का (परिवार) | राशन कार्ड का रंग | योजना की पात्रता (योग्यता) |
1- APL | ||
A- डबल गैस सिलेण्डर धारक | नीला रंग | सामान्य उपभोक्ता |
B- सिंगल गैस सिलेण्डर धारक | हरा रंग | सामान्य उपभोक्ता |
2- BPL | गहरा गुलाबी रंग | ग्राम सभा/नगर निगम/नगर पालिका द्वारा चयनित बीपीएल परिवार |
3- STATE BPL | गहरा हरा रंग | ग्राम सभा/नगर निगम/नगर पालिका द्वारा चयनित स्टेट बीपीएल परिवार |
4- ANTODAYA RATION | पीला रंग | ग्राम सभा/नगर निगम/नगर पालिका द्वारा चयनित अंत्योदय अन्न परिवार |
APL RATION CARD | 17102485 |
BPL RATION CARD | 2304552 |
STATE BPL RATION CARD | 588535 |
ANTYODAYA RATION CARD | 648280 |
राजस्थान के कुल राशन कार्ड की संख्या 20652137 25/01/2022 तक जारी किये जा चुके है
राजस्थान राशन कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज़
अगर आपको अपना राजस्थान राशन कार्ड बनवाना है तो नीचे
दिए गए निम्नलिखित दस्तावेज होने आवश्यक है
- सबसे पहले नागरिक का राजस्थान का मूलनिवासी होना आवश्यक है
- आवेदक का आधार कार्ड
- आवेदक का मतदाता पहचान पत्र
- आवेदक का पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाइल नंबर
- bpl में है तो bpl का सर्वे फॉर्म
- राशन कार्ड का आवेदन फॉर्म
Rajasthan Ration Card 2023 के लाभ
- राजस्थान राशन कार्ड जिन भी लोगो का बनेगा उन्हें राज्य सरकार द्वारा कम मूल्य पर खाद्यान सामग्री दी जाती है जैसे की गेंहू , चावल , शक्कर इत्यादि
- अगर नागरिक अपना मत डालना चाहता है तो उनके पास मतदाता पहचान पत्र अनिवार्य होना चाहिए और आप राशन कार्ड के द्वारा बड़ी आसानी से आप अपना मतदाता पहचान पत्र बनवा सकते है
- यह दस्तावेज आपको राजस्थान का मूलनिवासी होने का प्रमाण देता है जिससे की आप समस्त प्रकार के सरकारी दस्तावेज बनवा सकते है
- राशन कार्ड राजस्थान के नागरिको के लिए बहुत ही आवश्यक दस्तावेज है
राजस्थान राशन कार्ड की जिलेवार सूचि कैसे देखे
राजस्थान के नागरिक अगर चाहे तो अपने जिले के
राशन कार्ड की सूचि ऑनलाइन बड़ी आसानी से देख सकते है
सबसे पहले आपको राजस्थान food department की
अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जो की कुछ इस प्रकार प्रदशित होगी
वेबसाइट पर जाने के बाद आपको राजस्थान राशन कार्ड से
जुडी हुई बहुत सी जानकारी दिखाई देगी जिसमे से आपको महत्वपूर्ण जन-उपयोगी सूचनायें
वाले खंड में जाना पड़ेगा
महत्वपूर्ण जन-उपयोगी सूचनाओ वाले खंड में आपको
अन्य भी सूचनाये दिखाई देगी जिसमे से आपको जिले वार राजस्थान राशन कार्ड विवरण का विकल्प का
चुनाव करना पड़ेगा
जिसमे आपको सभी जिलो के राशन कार्ड जो जारी
किये गए है उनकी सूची दिखाई देगी आपको उसमे से आपका अपना जिला सेलेक्ट करना होगा
जिले का चुनाव करने के बाद आपका राशन कार्ड कहा का बना हुआ है वो सेलेक्ट करना
पड़ेगा जैसे की आप शहरी इलाके में रहते है या ग्रामीण ग्रामीण या शहरी चुनाव करने
के बाद आपको राशन कार्ड की कैटगरी का चुनाव करना पड़ेगा जिसमे आपको bpl, state bpl
, antyodaya या apl जिस में भी आपका राशन कार्ड बना हुआ है वो चुनाव करना पड़ेगा
जिले का चुनाव करने के बाद आपको आपकी तहसील के
बारे में जानकारी मांगी जाएगी जिसमे आपको अपनी तहसील चुननी होगी तहसील पर क्लिक
करने के बाद आपके सामने पंचायत का विकल्प आएगा पंचायत पर क्लिक करने के बाद आपके
सामने ग्राम पंचायत का विकल्प शो होगा उसमे से आपको अपनी ग्राम पंचायत सलेक्ट करनी
होगी
ग्राम पंचायत सलेक्ट करने के बाद आपके सामने एक
नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमे आपको आपके राशन में दर्ज एफपीएस दुकान की जानकरी
प्रदशित होगी जिसमे आपको अपनी दुकान चुननी होगी जिसमे आपको दुकान के अंतर्गत जितने
भी राशन कार्ड होंगे वो दिखाई दे जायेंगे
राजस्थान राशन कार्ड का विवरण नाम या राशन कार्ड द्वारा कैसे देखे
सबसे पहले नागरिक को राजस्थान राशन कार्ड की
अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा उसके बाद आपके सामने बहुत सी राशन कार्ड से जुडी
जानकारी वेबसाइट पर प्रदशित होगी
उसमे से आपको महत्वपूर्ण जन-उपयोगी सूचनायें
वाले विकल्प में जाना होगा उस विकल्प में जाने के बाद आपके सामने राजस्थान राशन कार्ड एवं
राशन वितरण का विवरण देखें वाले विकल्प को चुनना होगा जो की कुछ इस प्रकार प्रदशित
होगा
जिसमे सबसे उपर आपको अपने जिले का नाम डालने का
विकल्प दिखाई देगा जिसमे आपको अपना जिला सलेक्ट करना पड़ेगा फिर उसके नीचे आपको अगर
आपके पास राशन कार्ड संख्या है तो वो डालकर भी सर्च कर सकते है अगर आपके पास राशन
कार्ड संख्या नहीं है तो आपको निजी जानकारी डालकर सर्च करना होगा जिसे आप अपना
राशन कार्ड का विवरण दिखाई देगा
राजस्थान राशन कार्ड के किये गए आवेदन की जानकारी कैसे चेक करे
राजस्थान राशन कार्ड अगर आपके पास है तो और अगर
अपने अपने राशन कार्ड में कुछ भी संसोधन करने के लिए ईमित्र पर दे रखा है तो आप
खुद चाहे तो भी अपने द्वारा किये गए आवेदन की जानकारी बड़ी आसानी से ले सकते है
राशन कार्ड की जानकारी लेने के लिए सबसे पहले
आपको राशन कार्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का
होमपेज ओपन हो जायेगा उस होमपेज पर आपको बहुत साड़ी जानकारी दिखाई देगी जिसमे से
आपको महत्वपूर्ण जन-उपयोगी सूचनायें वाले विकल्प में जाना होगा उस विकल्प में आपको
RationCard Application Status
वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा उस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया
पेज ओपन हो जायेगा जिसमे आप अपने राजस्थान राशन कार्ड नंबर या फॉर्म नंबर के द्वारा अपने
द्वारा किये गए आवेदन की जानकारी ले सकते है
राजस्थान राशन कार्ड की उचित मूल्य की दुकान (FPS) की जानकारी कैसे देखे
अगर आपको जानकारी नहीं है की आपकी उचित मूल्य
की दुकान कोनसी है और आप जानना चाहते है तो आपको पूरी जानकारी दी जाएगी सबसे पहले
आपको food department की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा उसके बाद आपके सामने
वेबसाइट का होमपेज ओपन हो जायेगा
होमपेज में आपको राशन कार्ड से जुडी हुई जारी
सेवाओ की जानकारी प्रदशित होगी जिसमे से आपको महत्वपूर्ण जन-उपयोगी सूचनायें का
विकल्प चुनना होगा जब आप ये विकल्प चुनेंगे तो आपके सामने ३-४ नए विकल्प खुल
जायेंगे जिसमे से आपको जिलेवार एफपीएस(FPS) दुकानो की सूची वाले विकल्प का चुनाव
करना पड़ेगा जैसे ही आप उस आइकॉन पर क्लिक करेंगे आपके सामने राजस्थान के सारे जिलो
की सूचि खुल जाएगी जिसमे से आपको अपना जिला सलेक्ट करना पड़ेगा जिला सलेक्ट करने के
बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा जिसमे आपसे आप कहा निवास करते है जैसे की ग्रामीण
या शहरी दोनों में कोई एक विकल्प आपको चुनना होगा जैसे आप तहसील पर क्लिक करेंगे
आपके सामने आपकी तहसील में जितनी भी उचित मूल्य की दुकाने होंगी वो दिखाई दे जाएगी
राजस्थान राशन कार्ड में खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) और NON NFSA की सूची कैसे देखे
आपको अगर अपने इलाके के खाद्य सुरक्षा में जुड़े
हुए राजस्थान राशन कार्ड की सूची या जानकारी देखनी है तो आपको हम उसकी जानकारी देंगे सबसे
पहले आपको food department की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा उसके बाद आपके सामने
अधिकारिक वेबसाइट का वेबपेज ओपन हो जायेगा
जिस वेबपेज में आपको राजस्थान राशन कार्ड से जुडी हुई सारी सेवाओ की जानकारी प्रदशित होगी जिसमे से आपको महत्वपूर्ण जन-उपयोगी सूचनायें वाले विकल्प पर जाना पड़ेगा उसमे से आपको अलग अलग प्रकार की सेवाओ की सूची दिखाई देगी उसमे से आपको खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) वाला विकल्प का चुनाव करना पड़ेगा उस विकल्प में आपको NFSA और NON NFSA राशन कार्ड की पूरी जानकारी जिले अनुसार आपको मिल जाएगी
राजस्थान में राशन कार्ड कैसे चेक करें?
राजस्थान राशन कार्ड की जानकारी देखने के लिए
सबसे पहले नागरिक को food department की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और उस
वेबसाइट के उपर आप अपने राशन कार्ड का विवरण बड़ी आसानी से ले सकते है
राशन कार्ड में अपना नाम कैसे देखें?
राजस्थान राशन कार्ड में अपना नाम देखने के लिए
आपको राजस्थान food department की वेबसाइट के महत्वपूर्ण जन-उपयोगी सूचनायें वाले
खंड में आप राशन कार्ड एवं राशन वितरण का
विवरण देखें वाले विकल्प को चुनकर अपना नाम देख सकते है
राजस्थान में राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े?
राजस्थान राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए आपको
अधिकारिक वेबसाइट से सबसे पहले आपको आवेदन पत्र डाउनलोड करना पड़ेगा उसके बाद आप उस
आवेदन पत्र में आवश्यक दस्तावेज सलग्न कर अपने नजदीकी ईमित्र सेवा केंद्र पर जमा
करवा दे
आधार कार्ड से राशन कार्ड कैसे पता करें?
अपना राजस्थान राशन कार्ड की जानकारी अगर आप
अपने आधार कार्ड ले लगाना चाहते है तो सबसे पहले आपको जनसुचना पोर्टल पर जाना होगा
वंहा से आप अपने राशन कार्ड की जानकारी आधार कार्ड से ले सकते है
राजस्थान में नया राशन कार्ड कैसे बनाएं?
राजस्थान राशन कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले
food department के डाउनलोड सेक्शन में से आपको आवेदन पत्र डाउनलोड करना पड़ेगा
उसके बाद उसे सही रूप से भरकर आपको अपने नजदीकी ईमित्र सेवा केंद्र पर जमा करवाना
होगा
राशन कार्ड के लिए आय कितनी होनी चाहिए?
राजस्थान राशन कार्ड बनवाने के लिए कोई भी आय
का नियम नहीं है आय का नियम सिर्फ उन्ही के लिए है जिनके BPL , STATE BPL राशन
कार्ड होते है
Post a Comment