ई-श्रम क्या है|E-Shram card |ई-श्रमिक कार्ड | how to apply eshram card | update eshram card
ई-श्रम योजना के तहत पात्र श्रमिक या असंगठित छेत्र के निर्माण श्रमिक व समस्त प्रकार के रेडी वाले व ठेले वाले व ग्रामीण छेत्र के नरेगा श्रमिक को ई श्रम कार्ड योजना का लाभ मिल सकता है ये योजना बिल्कुल फ्री है इसके आवेदन का किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं है
ई-श्रम पोर्टल क्या हे | E-SHRAM PORTEL की पूरी जानकारी
श्रम और रोजगार मंत्रालय, जो की भारत सरकार के सबसे पुराने और महत्वपूर्ण
मंत्रालयों में से एक है, जो कामगारों के हितों की रक्षा और सुरक्षा करते हुए,
विभिन्न श्रम कानूनों, जो श्रर्मिको की सेवा और रोजगार के नियमो और शर्तो को
विनियमित करते है के अधिनियम और कार्यान्वयन द्वारा संगठित और असंघठित दोनों क्षेत्रों में कल्याण को
बढ़ावा देकर और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करके देश के श्रम बल के जीवन और सम्मान में
सुधार लाने के लिए लगातार कार्यशील है|
श्रम और रोजगार मंत्रालय ने संगठित कामगारों का एक राष्ट्रीय
डेटाबेस बनाने के लिए ई श्रम पोर्टल विकसित किया है, जिसे आधार के साथ जोड़ा
जायेगा| इसमें नाम,व्यवसाय, पता, कौशल स्वरुप और परिवार इत्यादि का विवरण होगा
ताकि उनकी रोजगार क्षमता का इष्टतम उपयोग हो सके और उन तक सामाजिक सुरक्षा योजनाओ
के लाभों का विस्तार किया जा सके यह प्रवासी कामगारों, सनिर्माण कामगारों , गिग और
प्लेटफ़ॉर्म कामगारों आदि सहित असंगठित कामगारों का ऐसा पहला राष्ट्रीय डेटाबेस है
|
ई-श्रम की पात्रताए | ई श्रमिक कार्ड कोन बनवा सकता है
श्रमिक या नरेगा श्रमिक और असंगठित छेत्र के नागरिक आते है और जो PF या ESIC पेंशन या INSURANCE से जो जुडा हुआ नहीं है व नागरिक इस योजना के पात्र है,व इस योजना के अंतर्गत ई श्रम कार्ड बनवा सकता हे
ई-श्रम पोर्टल के अंतर्गत आने वाले कामगार
- निर्माण श्रमिक
- प्रवासी श्रमिक
- प्लेटफोर्म कामगार
- स्ट्रीट वेंडर
- घरेलु श्रमिक
- कृषि श्रमिक
- मनरेगा श्रमिक
- आंगनवाडी कार्यकर्ता
- फल विक्रेता
- असंगठित छेत्र
- संविदा कर्मी
- इनकम टेक्स के दायरे से बाहर नागरिक
उम्र -
ई श्रम कार्ड बनवाने के लिए सरकार के द्वारा एक निश्चित आयु सीमा तय की गयी हे जिसके अंतर्गत आपकी उम्र 18 वर्ष से 59 वर्ष के मध्य होना आवश्यक हे ,
ई-श्रम योजना के आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- बैंक का खाता | बैंक की पासबुक
- मोबाइल नंबर | मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना जरुरी हे
- उम्र 18 वर्ष से 59 वर्ष के मध्य होना आवश्यक
ई-श्रम कार्ड का आवेदन कैसे करे
ई श्रम कार्ड में आवेदन करने के लिये सर्वप्रथम नागरिक को यहाँ CLICK करके सरकारी वेबसाइट पर
जाना होगा फिर उस वेबसाइट के उपर बहुत सी योजनाओ की जानकारी मिलेगी और जो जानकारी
ऊपर उल्लेखित कर दी गयी हे
फिर आवेदक को REGISTER FOR E-SHRAM वाली जगह पे क्लीक करेंगे उसके बाद एक नई
वेबसाइट ओपन होगी
ई श्रम पर रजिस्टर करे जिसे ओपन करने के
बाद कुछ इस तरह का पेज प्रदर्शित होगा
उसके बाद वेबसाइट पर SELF REGISTRATION लिखा आयेगा उसके
निचे मोबाइल नंबर डालने पड़ेंगे वो मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड में जुडा हुआ है फिर
CAPTCHA या कोड डालने पड़ेंगे
फिर SEND OTP पर क्लीक करेंगे उसके बाद एक OTP उस मोबाइल पर SMS में जायेगा उस 6 नंबर के OTP को डालकर सबमिट करेंगे
उसके बाद नई विंडो खुलेगी उसमे आधार नंबर डालकर सबमिट करेंगे फिर आधार में जुड़े हुए मोबाइलपे एक OTP जायेगा उस OTP को डालकर VALIDATE पर क्लीक करेंगे उसके बाद फोटो और आपकी आधार से जुडी जानकारी दिखेगी उसे सही प्रकार से देखने के बाद
Continue To Enter Other Details पर क्लीक करेंगे व्यक्तिगत जानकारी Email, Blood Group, Martial Status, Nominee Details , डालकर Save & Continue पर क्लीक करेंगे
फिर पते की जानकारी और Next पर click करेंगे उसके बाद जो जानकारी मांगी जाये वो भरकर Submit कर देंगे उसके बाद कार्ड जारी हो जायेगा उस कार्ड का प्रिंट निकल जायेगा
नोट- अगर किसी भी प्रकार की गलती हो गई हो तो उसमे सुधार के लिए वापिस वही
प्रक्रिया के अनुसार मोबाइल नंबर डालकर OTP ले के लॉग इन करना पड़ेगा और जिस भी
श्रेणी में भी सुधार करना है उसे क्लीक करके सुधार करे और वह अपडेट हो जायेगा
ई श्रम के फायदे
सभी पंजीकृत श्रमिको को एक साल के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा
योजना(PMSBY) , प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PMSYM) के माध्यम से
आकस्मिक बीमा कवरेज प्रदान किया जायेगा |
अचानक मृत्यु और स्थाई अपंगता के लिए ई श्रम कार्ड के माध्यम से 2 लाख और आंशिक अपंगता के लिए 1 लाख रूपये का प्रावधान |
सामाजिक सुरक्षा लाभ ई श्रम पोर्टल के माध्यम से वितरित किए जायेंगे |
पंजीकरण पर श्रर्मिको को एक Universal account number | ई श्रम कार्ड मिलेगा, जो यह विशेष रूप से प्रवासी श्रमिको के सामाजिक सुरक्षा योजनाओ, राशन कार्ड आदि को और सरल बनाएगा
आपदा या महामारी जैसी कठिन परिस्थितियो में केंद्र व राज्य सरकारों से
मदद प्राप्त करने में होगी आसानी
किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए संपर्क करे
contact number -14434
E-mail - eshramcare-mole@gov.in
FAQ
ई श्रम कार्ड की WEBSITE क्या है
ई श्रम की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए आप गूगल पर ईश्रम पोर्टल लिखे जो सबसे पहली वेबसाइट दिखाई दे उसी में जाना है
ई श्रम कार्ड के फायदे क्या है
सरकार द्वारा बीमा दिया जाता है और आने वाले समय में आपको ऋण की भी सुविधा इस कार्ड के जरिये दी जाएगी
श्रम कार्ड कौन बनवा सकता है
18 से 59 वर्ष तक के असंगठित श्रमिक और आर्थिक रूप से कमजोर नागरिक ये कार्ड बनवा सकते है
Than you for information
ReplyDeletePost a Comment