Top News

राजस्थान SSO PORTAL 2021 क्या है | SSO ID कैसे बनाये पूरी जानकारी

राजस्थान SSO PORTAL 2021 क्या  है | SSO ID कैसे बनाये  | SSO ID LOGIN | पूरी जानकारी 

राजस्थान सरकार द्वारा नागरिक, ई मित्र, और सरकारी कार्मिको के लिए एक वेब पोर्टल का उद्घाटन किया गया था जिसका नाम SSO पोर्टल | SSO PORTAL रखा गया जिसका उद्देश्य नागरिक व सरकारी सेवाओ  को सीधे तोर पर जोड़ा जाता है

जिससे जनता सरकारी योजनाओ का लाभ स्वयं के स्तर पर घर बैठे उठा सके सरकार द्वारा बहुत सी योजनाओ का लाभ जनता को SSO ID के माध्यम से घर बेठे प्रदान कर रही है | इसमें G2G , G2C , G2B सेवाए दी जाती है

राजस्थान SSO PORTAL 2021 क्या  है | SSO ID कैसे बनाये पूरी जानकारी


राजस्थान SSO PORTAL का उद्देश्य 

राजस्थान SSO PORTAL  का महत्वपूर्ण उद्देश्य जनता को सरकारी सेवाओ का लाभ एक हि पोर्टल पे देना है, इसके द्वारा राजस्थान के नागरिक SSO PORTAL से अपनी सरकारी सेवाओ के आवेदन कर सकता है तथा उसकी स्तिथी या जानकारी देख सकते है |

राजस्थान के सरकारी विभागों को भी SSO PORTAL से जोड़ा गया है जिससे की नागरिको से उनको डायरेक्ट सम्बन्ध हो सके और हर प्रकार की सेवा को जनता तक पहुच हो सरकारी कर्मचारी को खुद के कार्य करने के लिए SSO PORTAL एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है

SSO PORTAL  की full form किया हे  

SSO PORTAL के अंतर्गत SSO को इंग्लिश में Single Sign on कहते हे और पुरे पोर्टल को हिंदी में नागरिक सेवा केंद्र कहते हे जो केवल नागरिको की सहूलियत के लिए सरकार द्वारा बनाया गया हे  

राजस्थान SSO PORTAL में SSO ID कैसे बनाये 

राजस्थान SSO PORTEL पर ID नागरिक, सरकारी कार्मिको, और उद्योग आधार वालो  को आसानी से बनाने का विकल्प दिया गया है जिसमे नागरिक को ज्यादा विकल्प दिए गए है जिसमे नागरिक जन आधार, भामाशाह, FACEBOOK, या GOOGLE ID या GMAIL से भी अपनी SSO ID बना सकते है | दूसरा विकल्प उद्योग आधार (UDHYOG ADHAAR) वालो के लिए है जो अपने बिजनेस से उद्योग आधार नंबर ले के उस उद्योग आधार नंबर से SSO ID बनवा सकते है | और आखिरी विकल्प सरकारी कर्मचारीओ के लिए होता जो अपनी SIPF ID से अपनी SSO ID बना सकते है

SSO ID बनाने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  पर जाना होगा उसके बाद REGISTRATION  पर क्लीक करना पड़ेगा उसके बाद सभी विकल्प दिखाई देंगे जन आधार, भामाशाह, GOOGLE, FACEBOOK, इनमे से किसी भी विकल्प पर क्लीक कर  जन आधार, भामाशाह, GOOGLE, FACEBOOK के डाटा की जानकारी भर कर OTP से RAGISTER कर पासवर्ड भी CREATE करने है उसके बाद SUBMIT कर दे आपकी SSO ID दिखाई देगी और एक SMS के जरिये आपके मोबाइल पर भी आ जाएगी 

SSO ID LOGIN कैसे करे 

आपके द्वारा REGISTER की गई ID और पासवर्ड के द्वारा  अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा उसके बाद आपके सामने LOGIN का पेज ओपन होगा उस पेज में उपर वाले विकल्प में बनाई हुई SSO ID और निचे वाले विकल्प में जो पासवर्ड आपने बनाये वो दर्ज कर निचे जो CODE/CAPTCHA डालकर LOGIN पर क्लीक करना है आपकी SSO ID LOGIN होकर OPEN हो जाएगी 

राजस्थान SSO PORTAL के अंतर्गत कौन कौन से विभाग आते है 

राजस्थान SSO PORTAL पर राजस्थान सरकार द्वारा सभी सरकारी विभागों को सम्मिलित किया किया गया है जिससे की राजस्थान के नागरिको को सभी विभागों की सेवाए एक हि जगह पर उपलब्ध हो सके जिसमे से प्रमुख निम्नलिखित है

  • LABOUR DEPARTMENT MANAGEMANT SYSTEM (श्रम विभाग )
  • INDIRA GANDHI URBAN CREDIT CARD YOJNA
  • BUSINESS REGISTRATION
  • MUKHYAMANTRI CHIRANJEEVI SWASTHYA BIMA YOJNA
  • ANUJA NIGAM (SC, ST LOAN )
  • RAJASTHAN GOVERNMENT HEALTH SCHEME
  • ARTISAN REG.
  • BHAMASHAH YOJNA
  • DRUG LICENCE
  • EID
  • ELECTRICAL INSPECTORATE
  • EMPLOYMENT EXCHANGE MANAGEMENT SYSTEM
  • HIGHER & TECHNICAL EDUCATION
  • IFMS-RAJSSP
  • ITI APP
  • JOB FAIR
  • MADARSA
  • MUKHYAMANTRI LAGHU UDHYOG PROTSAHAN YOJNA
  • POLICE (CITIZEN)
  • RAJ E-SIGN
  • RAJ EVAULT
  • RAJADHAAR
  • RECURTMENT PORTAL
  • RECURTMENT STACK2
  • SCHOLARSHIP (SJE)
  • RAJPOSHAN
  • JAN AADHAAR

इसके अलावा भी बहुत सारे विभाग जुड़े हुए है जिससे नागरिक योजनाओ का आवेदन कर योजनाओ का लाभ घर बेठे हि ले सकते है

SSO PORTAL से नागरिको को क्या क्या फायदे 

  1. राजस्थान SSO PORTAL पर लगभग सभी विभाग जुड़े हुए है जिसमे से आप स्वय आवेदन करके योजना का लाभ ले सकते है
  2. राजस्थान पेंशन के लिए आवेदन भी आप घर बेठे कर सकते है उसके लिए बस आपको SSO ID की जरुरत पड़ेगी उसके द्वारा आप आवेदन कर पेंशन प्राप्त कर सकते है आपको ई मित्र या नागरिक सेवा केंद्र जाने की अवश्यकता नहीं पड़ेगी
  3. SSO ID LOGIN से आप घर बेठे जन आधार कार्ड बना सकते है और उसमे किसी भी प्रकार का संसोधन भी आप कर सकते है जो की बिलकुल फ्री में होगा
  4. सरकारी योजनाओ के अलावा आप सरकारी भर्तियो के आवेदन भी SSO ID से कर सकते है बस आपको थोडी  बहुत INTERNET की जानकारी होनी चाहिए 

SSO PORTAL के विभागों की शिकायत कहा करे-

SSO PORTAL और sso id से जुडे हुए किसी भी विभाग या आवेदन की शिकायत करने के लिए राजस्थान सरकार ने शिकायत पोर्टल बना रखा है जिसका नाम राजस्थान संपर्क पोर्टल (RAJASTHAN SAMPARK PORTAL) है वंहा पर आप अपने मोबाइल नंबर और आधार कार्ड की मदद से शिकायत दर्ज करवा सकते है जिसका निस्तारण 15 दिन के अंतर्गत हो जाता है 


किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए संपर्क करे 

helpdesk number - 0141-2925554, 2925555, 2925561, 2925562

helpdesk email - helpdesk.sso@rajasthan.gov.in 


FAQ

SSO PORTAL किसके द्वारा आरम्भ की गई है 

sso portal राजस्थान सरकार और DOIT विभाग द्वारा आरम्भ की गई थी 


sso portal के उदेश्य क्या है 

समस्त सरकारी सेवाओ तक नागरिको की पहुच आसानी से हो इसलिए पोर्टल बनाया गया है 


sso की full form क्या है 

sso की full form Single Sign on है 







 


Post a Comment

Previous Post Next Post