Top News

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2021 | PM -kisan samman nidhi

 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भारत सरकार द्वारा 1 फरवरी 2019  प्रारंभ की गयी थी |  PM-kisan samman nidhi के तहत देश के लघु , सीमांत , किसानो को हर 3 महीने के अन्तराल में 2000 रूपये की आर्थिक सहायता किसानो के बैंक खातो में DIRECT TRANSFER की जाती है जो की वार्षिक 6000 रूपये होते है और दुसरे मायने में देखे तो किसान को हर माह 500 रूपये पेंशन के रूप में मिलते है यह भारत के हर राज्य में समान रूप से लागू की गयी है

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2021 | PM -kisan samman nidhi


प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2021 के उदेश्य किया हे

भारत देश में ज्यादातर लोग कृषि या इससे जुडे कार्यो से जुड़े हुए है और भारत एक कृषि प्रधान देश है कृषक देश की रीढ़ की हड्डी का काम करते है और ज्यादातर किसान आर्थिक व सामाजिक रूप से खेती के कार्यो पर निर्भर है इसी चीज़ को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा कृषि से जुड़े किसानो को कुछ आर्थिक सहायता देने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2021 का आरम्भ किया गया है इस योजना के जरिये आर्थिक रूप से निर्भर बनाने का है

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2021 के जरुरी दस्तावेज

आधार कार्ड- भारत सरकार आधार कार्ड को एक महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में जारी किया गया है आधार कार्ड प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए सबसे जरूरी दस्तावेज है इसके बगैर आप इस योजना का आवेदन नहीं कर सकते

भूमि जमाबंदी / जमीन की खाता नक़ल- किसानो की कृषि भूमि का रिकॉर्ड के तहत भूमि जमाबंदी या खाता नक़ल गाँव के पटवारी या ईमित्र के जरिये निकलवा सकते है पहले सरकार का आदेश था की 2 हेक्टर तक जिसकी कृषि भूमि होगी वही किसान आवेदन कर सकते थे पर अब ये भी नियम हटा दिया गया है कृषक चाहे तो 2 हेक्टर से ज्यादा कृषि भूमि है वो भी आवेदन कर सकते है

बैंक पासबुक – प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि आवेदन करने के लिए ये तीसरा और आखिरी दस्तावेज है किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक का खाता अनिवार्य है और अगर आधार में बैंक अकाउंट जुड़ा हुआ है तो आप आधार से भी इस सेवा का लाभ ले सकते है

और अगर आप राजस्थान से हे तो आप ई मित्र पे जाकर आवेदन कर सकते है वंहा पर दस्तावेज में थोडा बदलाव है आधार कार्ड , भूमि जमाबंदी , बैंक पासबुक तो जरुर्री है हि पर उसके साथ जन आधार कार्ड और राशन कार्ड भी लगेगा तो इस बात का ध्यान रखे

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि 2021 से जुडी नई घोषणाये-

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत देश के सभी छोटे बड़े लघु, सीमान्त किसानो को सम्मिलित किया जायेगा सरकार ने योजना का और विस्तार किया है तथा देश के सभी किसान चाहे उसके पास 1-6 हेक्टर की कृषि जोत भूमि है वो किसान योजना के लिए आवेदन कर इस योजना का लाभ उठाने की पात्रता रखता है

किसान सम्मान निधि योजना आवेदन कैसे करे

भारत के सभी किसानो को योजना का लाभ लेने के लिए भारत सरकार ने दो माध्यम जारी कर रखे है जिसके जरिये इछुक लाभार्थी अपना आवेदन कर सकते है 

1.किसान सम्मान निधि के लिए ऑनलाइन आवेदन 

2.किसान सम्मान निधि ऑफलाइन आवेदन 

1. किसान सम्मान निधि के लिए ONLINE आवेदन कैसे करे

सबसे पहले आवेदक को ऑफिसियल वेबपोर्टल पर जाना होगा | ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके  सामने PC या मोबाइल स्क्रीन पर website का HOMEPAGE खुल जायेगा

HOMEPAGE के CORNER में आपको FARMER CORNER का OPTION दिखाई देगा उसी में NEW FARMER RAGISTRATION पर क्लीक करेंगे उसके बाद एक नई विंडो ओपन होगी जिसमे NEW FARMER RAGISTRATION FORM दिखाई देगा

और निचे 2 OPTION दिखाई देंगे RURAL FARMER RAGISTRATION और URBAN FARMER RAGISTRATION इनका मतलब ये है की अगर आप शहरी क्षेत्र के कृषक है तो URBAN FARMER RAGISTRATION पे क्लीक कर आवेदन की करवाई आगे कर सकते है और आप अगर ग्रामीण क्षेत्र के कृषक है तो आप RURAL FARMER RAGISTRATION पर क्लीक कर आवेदन की प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकते है

यह प्रक्रिया करने के बाद निचे की तरफ आपको मोबाइल , आधार व राज्य की जानकारी मांगी जाएगी और निचे जो कोड दिए गये है वो डालकर SEND OTP पे क्लीक करेंगे आपके डाले हुए मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा उस OTP को दर्ज कर आवेदन की आगे की प्रक्रिया जारी रखे जिसमे आपके नाम , पते, खेत की जानकारी और बैंक की जानकारी और जो जो जानकारी मांगी जाये उसे सही प्रकार से भरकर आप आवेदन पूर्ण कर सकते है अगर आप राजस्थान के निवासी है तो आप ईमित्र सेवा केंद्र पर जाकर जन आधार , आधार , बैंक पासबुक , खाता नक़ल के जरिये आवेदन करवा सकते है आवेदन करने के बाद ईमित्र से आवेदन की रसीद अवस्य प्राप्त करे

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2021 | PM -kisan samman nidhi


 2. किसान सम्मान निधि के लिए OFFLINE आवेदन कैसे करे

भारत के किसानो को सरकार द्वारा ऑफलाइन आवेदन करने की भी सुविधा दे रखी है जिसके तहत कृषक नागरिक सेवा केंद्र ना जाकर सम्बंधित ग्राम पंचायत , या कृषि विभाग कार्यालय में जाकर अपने आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करवा सकता है और योजना का लाभ ले सकता है

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की क़िस्त नहीं आने पर क्या करे

जिन किसानो ने अपना आवेदन किसान सम्मान निधि में किया है और 2-3 महीने के बाद भी किस्त नहीं आये तो इस स्तिथि में आप स्वं घर बेठे अपने आवेदन की स्तिथि देख सकते है की वो किस प्रक्रिया में पर्क्रियाधीन है उसकी जाँच की जा सकती है उसके लिए ऑफिसियल वेबसाइट पे जाना होगा और वंहा Beneficiary Status स्टेटस दिखाई देगा उसपर CLICK करे उसके बाद आपका आधार नंबर डालकर या अकाउंट नंबर ,मोबाइल नंबर डालकर आप अपने आवेदन की जानकारी ले सकते है

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के Edit Aadhaar Failure Records सुधार करे

अगर किसान के एक भी क़िस्त बैंक खाते में नहीं पड़ी है तो किसान को इस प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से अपनी आधार और आवेदन में रह रही त्रुटी को सुधार कर सकते है इसमें आधार नंबर , बैंक खाता संख्या, मोबाइल नंबर, और किसान के नाम से भी त्रुटी को देख सकते है अगर आपके नाम और आधार में कुछ शब्दों की गलतिया है तो उसे बदल सकते है उसके बाद आपकी क़िस्त आपके खाते में आ जाएगी

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2021 | PM -kisan samman nidhi


 PM -kisan samman nidhi HELP LINE DETAILS 

HELPLINE NUMBER

EMAIL: pmkisan-ict@gov.in

Phone: 011-23381092

Farmers welfare section

Phone: 91-11-23382401

Email: pmkisan-hqrs@gov.in

  


1 Comments

Post a Comment

Previous Post Next Post