Aadhaar card update: आधार कार्ड में घर बैठे बदल सकते हैं नाम और जन्मतिथि, जानें कैसे | नया आधार कार्ड केसे बनाये | आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे | how to download aadhaar card | aadhar card me update kese kare
आधार कार्ड में अपडेट
नमस्कार दोस्तों जैसा की आपको पता है हम राजस्थान और केंद्र की सरकारी योजनाओ और और उनकी सेवाओ के बारे में आपको हम हमारी इस वेबसाइट के जरिये आपको सही जानकारी देने का प्रयास करते है इसी प्रयास के अंतर्गत आज हम आपको आधार कार्ड में अपडेट की जानकारी देंगे जैसे की अपना नाम ,जन्म तिथि , पता , मोबाइल नंबर इनमे से किसी भी सुचना में आप ADHAAR ENROLMENT CENTAR या SELF UPDATE PORTAL के जरिये अपने Aadhaar card update या किसी भी प्रकार का संसोधन कैसे करे इस बारे में हम आज आपको पूरी जानकारी बताएँगे
योजना हाइलाइट्स
योजना का नाम |
आधार कार्ड अपडेट |
वर्ष |
2021 |
आधिकारिक वेबसाइट |
https://myaadhaar.uidai.gov.in/ |
आधार कार्ड क्या है | what is aadhaar card
हमारा देश बहुत ही विशालकाय है यहा पर निवास करने वाले नागरिको की जनसँख्या भी ज्यादा है उन्ही नागरिको की सुविधा के लिए केंद्र सरकार द्वारा आधार कार्ड एक अनिवार्य दस्तावेज के तोर पर लागू किया गया है जिससे की भारत के प्रत्येक नागरिक को अपनी एक विशिस्ट पहचान संख्या मिल सके आधार कार्ड बनाने की कोई उम्र की समय सीमा नहीं है ये कार्ड भारत के हर उम्र के नागरिक के लिए आवश्यक है आज के समय में सरकार द्वारा समस्त योजनाओ में आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है
आधार कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज | important Document for Aadhaar Card
- नागरिक भारत का मूल नागरिक होना आवश्यक है
- जन्म प्रमाण पत्र
- मतदाता पहचान पत्र
- राशन कार्ड
- पेन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- फोटो युक्त बैंक पासबुक
- पासपोर्ट
- विद्यालय की अंकतालिका
नया आधार कार्ड कैसे बनाये या अप्लाई करे | how to apply new aadhaar card
भारत के अगर किसी भी नागरिक क आधार कार्ड अभी तक नहीं बना है तो और वह नागरिक अपन आधार कार्ड बनवाना चाहता है तो सबसे पहले उसके पास उपरोक्त बताये गए दस्तावेज में से कोई दो दस्तावेज होने आवश्यक है जिसमे एक दस्तावेज तो आपकी पहचान प्रमाण के अंतर्गत इस्तेमाल होगा और दूसरा दस्तावेज आपके पते का प्रमाण होगा ये दस्तावेज आवश्यक है
स्टेप 1 सबसे पहले आपको अपने मूल दस्तावेज अपने साथ रखने होंगे
स्टेप 2 मूल दस्तावेज लेकर आप अपने नजदीकी आधार एनरोलमेंट सेंटर पर जाना होगा
स्टेप 3 फिर आपको अपने दस्तावेज आधार ऑपरेटर को देने होने आधार ऑपरेटर के द्वारा आपके दस्तावेजो की जाँच के उपरांत आपके आधार एनरोलमेंट की प्रक्रिया को आगे बढाया जायेगा जिसमे आधार ऑपरेटर अपने कंप्यूटर सिस्टम में आपकी पहचान दर्ज करेंगे जैसे की आपका नाम , जन्मतिथि , पता ,बैंक की जानकारी यह जानकारी दर्ज करने के बाद आखिर में ऑपरेटर आपके हाथो के निशान बायोमेट्रिक के द्वारा online रिकॉर्ड में दर्ज करेगा हाथो के निशान दर्ज करने के बाद आपके आँखों के रेटिना की जानकारी online दर्ज की जाएगी और फिर ऑपरेटर के द्वारा आपके आधार एनरोलमेंट की रशीद आपको दे देगा जिसे संभाल कर रखनी होगी
इस प्रकार आपका आधार एनरोलमेंट प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी
आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट कैसे करे | how to update aadhaar card online
जब पहली बार आधार कार्ड बनवाते है तो उसमे कई नागरिको के आधार में कुछ गलतिया रह जाती है या किसी भी नागरिक के आधार में पता परिवर्तन करवाना पड़ता है या किसी की शादी हो जाने के कारण अपने पति का नाम दर्ज करना होता है तो वह नागरिक अपना आधार कार्ड अपडेट करवा सकता है इसलिए भारत सरकार ने आधार अपडेट पोर्टल बनाया हुआ है इस portal के जरिये आप घर बैठे अपने Aadhaar card update कर सकते है
आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट के लिए आवश्यक दस्तावेज LIST OF ACCEPTABLE SUPPORTING DOCUMENTS FOR AADHAAR VERIFICATION
- पासपोर्ट
- पैन कार्ड
- राशन कार्ड
- पहचान पत्र
- ड्राइविंग लाइसेंस
- सरकारी कर्मचारी पहचान पत्र
- नरेगा जॉब कार्ड
- विद्यालय द्वारा जारी फोटो युक्त पहचान पत्र
- आर्म लाइसेंस
- बैंक atm कार्ड फोटो युक्त
- क्रेडिट कार्ड फोटोयुक्त
- पेंशनर फोटो id कार्ड
- जनआधार कार्ड
- विवाह प्रमाण पत्र फोटो युक्त
- जाती प्रमाण पत्र
- स्कूल स्थानान्तरण प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक फोटोयुक्त
- पंचायत से जारी प्रमाण पत्र
- आधार अपडेट फॉर्म
आधार कार्ड में क्या क्या अपडेट करवा सकते है | list of updates in aadhaar
- नाम/ name
- जन्मतिथि/ date of birth
- लिंग/ gender
- पता/ address
इनमे से किसी भी प्रकार का संसोधन करने के लिए
आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर दर्ज होना आवश्यक है
आधार कार्ड में ऑनलाइन अपडेट करने की प्रक्रिया-
आधार कार्ड में अगर आप online Aadhaar card update करवाना
चाहते है तो आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट होने अनिवार्य है अगर मोबाइल
नंबर आपके आधार कार्ड में अपडेट नहीं है तो आपको अपना आधार कार्ड अपडेट करने के
लिए आपको आधार एनरोलमेंट सेंटर पर ही जाना होगा
स्टेप 1- सबसे पहले आपके पास आधार कार्ड होना
अनिवार्य है और उसमे मोबाइल नंबर होने आवश्यक है
स्टेप 2- उसके बाद आपको आधार अपडेट की अधिकारिकवेबसाइट पर जाना होगा उसके बाद अपने आधार नंबर डालकर otp द्वारा login हो जाना है उसके
बाद पोर्टल कुछ इस प्रकार प्रदशित होगा
स्टेप 3 उस वेब पोर्टल पर आपके सामने आधार से
जुडी हुई सारी सर्विस दिखाई देगी उसमे से आपको update aadhaar online वाले icon पर
क्लिक करना होगा उसके बाद आपके सामने नया वेब पेज ओपन हो जायेगा जो इस प्रकार से
दिखाई देगा
स्टेप 4- उसमे आधार अपडेट के आप्शन दिखाई देंगे जिसमे से name , date of birth , gender ,address में से कोई भी संसोधन कर सकते है उसके लिए आपको आवश्यक दस्तावेज की जरुरत पड़ेगी जिसकी सूची आपको उपर दिखा दी गई है अगर आपको नाम में परिवर्तन करना है तो नाम वाले option पर क्लिक करना होगा उसके बाद नई window ओपन होगी जिसमे दस्तावेज अनुसार नाम दर्ज करके next button पर क्लिक करना होगा और फिर आप payment gateway वाले पेज पर चले जायेंगे सेवा का payment करने के बाद आप आपके आवेदन की प्रिंट ले सकते है और उस प्रिंट को संभाल के रखना होगा उससे भविष्य में आप जानकारी ले सकते है
आधार कार्ड स्टेटस ऑनलाइन चेक करें | check aadhaar card status
आप द्वारा किये गए online अपडेट की जानकारी के लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधार नंबर और मोबाइल के द्वारा login हो जाना है उसके बाद आपके सामने वोही आधार सर्विस वाला पोर्टल open हो जायेगा उन में से सबसे निचे आपके द्वारा किये गये संसोधन की जानकारी प्रदशित होगी वंहा से आप आसानी से जानकारी देख सकते है
आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करे | how to download aadhaar card online
इस प्रकार आप घर बैठकर अपने आधार कार्ड में अपडेट कर सकते है अगर आपको Aadhaar card update में किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप कमेंट में हमें पूछ सकते है हम आपकी सहायता करने का पूरा प्रयत्न करेंगे
किसी भी प्रकार की सहायता के लिए संपर्क करे
TOLL FREE – 1947
EMAIL HELPLINE- help@uidai.gov.in
FAQ
आधार कार्ड अपने मोबाइल से कैसे डाउनलोड करे
आपको अपना आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए
सरकार द्वारा वेबसाइट और एप्लीकेशन बना रखी है आप आधार की अधिकारिक वेबसाइट पर
जाकर आधार नंबर के जरिये अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है और दूसरा तरीका एप्प
के जरिये भी अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करे
आधार कार्ड में मोबाइल number रजिस्टर करने के
लिए आपको आधार एनरोलमेंट सेंटर पर जाकर ही अपडेट करवाने होंगे
आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर क्या है कैसे चेक करे
जिस प्रकार आप आसानी से घर बेठे अपने आधार कार्ड में अपडेट कर सकते हे उसी प्रकार आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर देखने के
लिए आपको आधार वेरीफाई सेवा का उपयोग करना पड़ेगा जो आपको UIDAI की अधिकारिक
वेबसाइट पर मिल जाएगी वहा पर number व
Post a Comment