विकलांग प्रमाण पत्र | राजस्थान विकलांग प्रमाण पत्र 2021 कैसे बनवाएं | How To Apply Rajasthan Viklangta Praman Patra | Viklang Praman patra download
योजना का नाम | राजस्थान विकलांग प्रमाण पत्र |
किसके द्वारा | राजस्थान सरकार |
आधिकारिक वेबसाइट | https://dsa.rajasthan.gov.in/ |
नमस्कार दोस्तों जैसे कि आप जानते हैं हम आपके साथ चाहे राजस्थान की कोई सेवा हो या केंद्र की कोई सेवा उसकी सही और सम्पूर्ण जानकारी देने का प्रयास करते है इसी प्रयास के अंतर्गत आज हम आपको राजस्थान विकलांग प्रमाण पत्र की पूरी जानकारी इस लेख में देने का प्रयास करेंगे जैसे की आपको जानकारी है विकलांग व्यक्तियों की भारत सरकार तथा राज्य सरकार के विभिन्न प्रकार की योजनाएं, शिक्षा, नौकरी, आदि के माध्यम से मदद की जाती है, अगर आप विकलांग हैं तो आप राजस्थान विकलांग प्रमाण पत्र बनवा कर समस्त प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं और यदि आप राजस्थान के निवासी हैं तो हम आपको How To Apply Rajasthan Viklang Praman Patra 2023 के बारे में पूरी जानकारी देंगे
राजस्थान विकलांग प्रमाण पत्र क्या हैं
राजस्थान विकलांग प्रमाण पत्र राजस्थान के
लोगों के लिए है जो शरीर के किसी भी अंग से अगर विकलांग है विकलांग लोगो की सहायता
के लिए हर राज्य की सरकार आर्थिक सहायता देती रहती है यह प्रमाण पत्र बनवाने के
लिए किसी भी प्रकार का कोई शुल्क राजस्थान सरकार द्वारा निर्धारित नहीं है जिससे
की राजस्थान के विकलांग व्यक्तियों के उनके जीवन जीने में आर्थिक
सहायता प्रदान की जा सके और आत्मनिर्भर
बनाया जा सके
राजस्थान विकलांग प्रमाण पत्र अगर अपने बनवा रखा है तो आर्थिक सहायता के साथ राजस्थान सरकार की भर्तियो में आरक्षण प्रदान किया जाता है इन सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए और नौकरी में आरक्षण पाने के लिए आपके पास विकलांग प्रमाण पत्र होना आवश्यक है विकलांग प्रमाण पत्र ऐसा आवश्यक दस्तावेज है जिससे राजस्थान सरकार की विभिन्न योजनाओ का लाभ ले सकते है
राजस्थान विकलांगता प्रमाण पत्र का के सरकारी निर्देश
- Rajasthan Viklang Praman Patra जारी करने हेतु समय निश्चित होगा
- विकलांग प्रमाण पत्र जारी करने हेतु तहसील/खंड स्तर पर शिविर आयोजित किए जाने चाहिए
- ग्रामीण विकास जैसे अन्य कार्यक्रम के शिविरों के साथ इस कार्यक्रम को जोड़कर किया जा सकता है
- दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करने हेतु विशिष्ट समय सीमा निश्चित की जा सकती है
- यदि मेडिकल बोर्ड में मनोचिकित्सक /मनोविज्ञानी/बाल चिकित्सा की अनुपस्थिति में मानसिक रूप से मंद दिव्यांग व्यक्ति को विकलांगता प्रमाण पत्र जारी करने में कठिनाई का सामना किया जा रहा हो तो निजी क्षेत्र में कार्यरत प्रतिष्ठित चिकित्सक कों को मेडिकल बोर्ड में शामिल किया जा सकता है
- विकलांग प्रमाण पत्र जारी करने के लिए विकलांग व्यक्तियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाना चाहिए
राजस्थान विकलांगता प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- नागरिक के विकलांग होने का प्रमाण पत्र अस्पताल से जारी किया हुआ
- नागरिक का पासपोर्ट साइज फोटो
- आवेदक के शरीर का जो अंग अपंग है उसके फोटो
- नागरिक का निवास प्रमाण पत्र
- नागरिक का जन आधार कार्ड
- नागरिक का आयु प्रमाण पत्र
- नागरिक का आय प्रमाण पत्र 4 पेज वाला
- नागरिक की बैंक पासबुक
विकलांगता प्रमाण पत्र बनवाने के लाभ
- विकलांगता से ग्रस्त बच्चो के लिए मुफ्त शिक्षा
- विद्यालय और शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश के वक़्त अलग से आरक्षण
- सरकार द्वारा चलाई जा रही सेवाओ में प्राथमिकता
- जमीन आवंटन में प्राथमिकता
- सामाजिक सुरक्षा की स्कीमें में प्राथमिकता
- सरकारी भर्तियो में विशेष आरक्षण
- रोडवेज ,बस ,रेल में किराए रियायत
- राजस्थान विकलांग पेंशन दी जाती है
- अन्य सरकारी योजनाओ में लाभ
राजस्थान विकलांग प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पात्रता | राजस्थान विकलांग प्रमाण पत्र कौन बनवा सकता है
- राजस्थान विकलांग प्रमाण पत्र बनवाने वाला व्यक्ति विकलांग होना आवश्यक है
- वह व्यक्ति राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए
- यदि कोई व्यक्ति जन्मजात विकलांग ना होकर चोट लगने की वजह से विकलांग हुआ हो तो ऐसे व्यक्ति को चोट लगे 6 महीने पूर्ण हो जाने चाहिए
- डॉक्टर के अनुसार चोट लगने के बाद आप 6 महीने के अंदर ठीक हो जायेगे तो इस केस में डॉक्टर द्वारा लिखे जाने के बाद ही आप अपना राजस्थान विकलांगता प्रमाण पत्र बनवा सकते है
- अगर कोई व्यक्ति जन्मजात विकलांग है तो व्यक्ति किसी भी वक़्त अपना विकलांगता प्रमाण पत्र बनवा सकता है उसकी कोई समय सीमा नहीं है
- विकलांग प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आपको अपने जिला अस्पताल में जाकर विकलांगता की जांच करानी होगी इसके फलस्वरूप ही आप Rajasthan Viklang Praman Patra पत्र बनवा सकते हैं
राजस्थान विकलांगता प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाये | How To online Apply Rajasthan Viklang Praman Patra
राजस्थान सरकार द्वारा विकलांगता प्रमाण पत्र
या विकलांग प्रमाण पत्र online बनवाने की सुविधा दे रखी है जिससे की राजस्थान के
विकलांग श्रेणी के नागरिक बड़ी आसानी से अपना विकलांगता प्रमाण पत्र बनवा सकते है
इसलिए नागरिक चाहे तो emitra या खुद के द्वारा आवेदन कर सकता है
राजस्थान विकलांग प्रमाण पत्र के लिए ईमित्र द्वारा आवेदन कैसे करे
अगर आप विकलांग श्रेणी में आते है तो आप अपना आवेदन ऊपर दिए गए दस्तावेज के साथ ईमित्र पर जाकर करवा सकते है उसके लिए सूची में दिए गए आवश्यक दस्तावेज और जिसका प्रमाण पत्र बनवाना है उस व्यक्ति को खुद ईमित्र पर जाकर बायोमेट्रिक सत्यापन के द्वारा अपना आवेदन submit करवाना होगा सही प्रकार से आवेदन भर जाने के बाद आपको ईमित्र संचालक आपके आवेदन की रसीद दे देगा जिसको आपको संभाल के रखनी होगी इस प्रकार आपके विकलांगता प्रमाण पत्र के लिए ईमित्र के द्वारा आवेदन पूर्ण हो जायेगा
राजस्थान विकलांग प्रमाण पत्र के लिए स्वयं आवेदन कैसे करे
स्वयं अपना विकलांगता प्रमाण पत्र बनवाना चाहते
है तो हम आपको पूरी जानकारी यह पर देंगे सबसे पहले आपके पास राजस्थान sso portal
के id और passward होने आवश्यक है
step-1 सबसे पहले अपने विकलांग प्रमाण पत्र में
उपयोग में आने वाले दस्तावेज आपके पास होने आवश्यक है उसके बाद sso id होनी आवश्यक
है
step-2 अपनी sso id और passward के जरिये आपको rajasthan
sso portal पर login हो जाना है
step-3 sso portal पर login होने के बाद आपको
citizen service पर जाना होगा उसके बाद वेब के कोने में आपको search बार दिखाई
देगा
step-4 उस search बार में आपको specially able reg. search करना
होगा फिर आपके सामने specially
able reg. की application दिखाई देगी उस application पर आपको क्लिक करना होगा
step-5 specially able reg पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Directoate of specially abled की
govt of rajasthan का रजिस्ट्रेशन पोर्टल open हो जायेगा
step-6 उस रजिस्ट्रेशन पोर्टल में आपसे आपकी जानकारी मांगी जाएगी जो जानकारी सत्य हो वो उसी प्रकार उस फॉर्म में भरनी होगी जैसे की आपके जन आधार संख्या , अपना नाम , पता , विकलांगता की जानकारी और सभी प्रकार की जानकारी आपको भरनी होगी जानकारी भरने के बाद उसमे लगने वाले आवश्यक दस्तावेज को पीडीऍफ़ फोर्मेट में online अपलोड करना होगा और अंत में आप अपना आवेदन सबमिट कर दे उसके बाद आपके सामने application number प्रदशित होंगे उसकी प्रिंट निकाल ले या उसे सेव कर ले
राजस्थान विकलांगता प्रमाण पत्र के लिए स्वयं आवेदन की स्थिति कैसे चेक करे
आप द्वारा या ईमित्र द्वारा किये गये आपके आवेदन की स्थिति को देखने के लिए आपको पहले तो ईमित्र के जरिये देख सकते है उसके अलावा आप अपने आवेदन की जानकारी अपने sso portal से भी देख सकते है और एक जरिया राजस्थान सरकार द्वारा निकाल रखा है जिसके तेहत आप समस्त प्रकार की सरकारी योजनाओ और आवेदन की जानकारी उस portal से ले सकते है और उस portal का नाम है जन सुचनापोर्टल इस portal के जरिये आप अपने विकलांगता प्रमाण पत्र की जानकारी आसानी से ले सकते है जानकारी लेने के लिए आपको अपना जिला और गाँव सेलेक्ट करना पड़ेगा
इन्हें भी देखे -
राजस्थान निर्माण श्रमिक सुलभ्य आवास योजना
राजस्थान विकलांगता प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करे
आपके द्वारा किये गए विकलांगता प्रमाण पत्र के आवेदन से आप अपना प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते है उसके लिए आपके द्वारा जब आवेदन किया गया था tab जिस sso id से अपने अपना आवेदन किया उसी sso id के जरिये login हो कर आप specially able reg. पेज पर जाकर अपने आवेदन की स्थिति और वही से अपना प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते है
निष्कर्ष -
अतत हमने अज आपको अपने राजस्थान विकलांग प्रमाण पत्र कैसे बनाये और उसकी जानकारी कैसे देखे इस बारे में पूरी जानकारी बता दी गई है
किसी भी प्रकार की सहायता के लिए संपर्क करे
EMAIL HELPDESK -helpdesk.dsa@rajasthan.gov.in
Helpline : 1800-180-6127
FAQ
विकलांगता प्रमाण बनाने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए
Rajasthan Viklang Praman Patra बनाने के लिए आपके पास
फोटो , राशन कार्ड , मूल निवास , और अस्पताल से जारी प्रमाण पत्र अगर हो तो , जन
आधार कार्ड , आधार कार्ड , इत्यादि
लोकोमोटर विकलांगता क्या है
लोकोमोटर विकलांगता की वो श्रेणी है जिसमे व्यक्ति चलने फिरने में अक्षम हो अर्थात उसके पैर में समस्या हो या हाथो में समस्या हो ऐसी स्थिति में लोकोमोटर विकलांगता कहलाएगी
विकलांगता प्रमाण पत्र बनवाने के लिए विकलांगता प्रतिशत कितने परसेंट का होना चाहिए
विकलांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए
40 प्रतिशत विकलांग होना आवस्यक है
और पढ़े -
आधार कार्ड में घर बैठे बदल सकते हैं नाम और जन्मतिथि, जानें कैसे
Post a Comment