Top News

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2021 | Rajasthan Unemployment Allowance 2021 आवेदन केसे करे पूरी जानकारी

 

राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री श्रीमान अशोक गहलोत जी के द्वारा राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2021 के नियमो में कुछ बदलाव कर भत्ते की राशि को बढाया गया है | पहले राज्य सरकार द्वारा केवल 750 का भत्ता हि सरकार द्वारा दिया जाता था जिसमे संसोधन कर राजस्थान के बेरोजगारों जो स्नातक की शिक्षा प्राप्त कर चुके है उन्हें 3500 रूपये की मासिक आर्थिक सहायता शिक्षित बेरोजगार युवक और युवतियों को दिया जाता है | इस लेख में बेरोजगारी भत्ते की पूरी जानकारी आपको दी जाएगी कृपया इस लेख को अंत तक देखे

इस योजना के पुराने नियमो के अनुसार राजस्थान के शिक्षित बेरोजगारों को सिर्फ 750 रूपये का भत्ता दिया जाता था | मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा इसके नियमो में कुछ बदलाव कर भत्ते की राशी 3500 रूपये मासिक कर दिया गया है | राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2021 का आवेदन करने के लिए शिक्षित बेरोजगार द्वारा ऑनलाइन हि आवेदन करने की प्रकिया दी हुई है यह भत्ता सरकार द्वारा बेरोजगारों को 2 वर्ष तक बेरोजगारी भत्ता देय है 

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2021  के उदेश्य –

राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना को लाने के पीछे सबसे बड़ा कारण है की राजस्थान में पढ़े लिखे बेरोजगार जिसे किसी भी प्रकार का रोजगार प्राप्त नहीं हो रहा है उनके लिए सरकार ने जब तक उनको कोई रोजगार नहीं मिले तब तक राज्य सरकार द्वारा प्राप्त नहीं हो रहा है उनके लिए सरकार ने जब तक उनको कोई रोजगार नहीं मिले तब तक राज्य सरकार द्वारा 3500 रूपये की मासिक आर्थिक सहायता प्रदान करना है 

बेरोजगारी भत्ता का फॉर्म भरने के लिए क्या क्या चाहिए? / राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2021 लेने की पात्रताए –

  • राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2021 प्राप्त करने के लिए सर्वप्रथम राजस्थान का नागरिक होना चाहिए आवश्यक है
  • उसकी उम्र 18- 30 होनी चाहिए
  • उसने राजस्थान रोजगार कार्यालय में पंजीयन करा रखा हो
  • उसके द्वारा किसी भी प्रकार की छात्रवृत्ति विद्यालय या महाविद्यालय से नहीं प्राप्त की गई हो
  • Rajasthan Unemployment Allowance 2021 का लाभ केवल राजस्थान के बेरोजगारों को देय है
  • उसके परिवार की वार्षिक आय 2 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए
  • उसकी उम्र 18-35  वर्ष के बीच में होनी चाहिए
  • उसके पास कम से कम योग्यता BA, BCOM , BSC पास होना चाहिए 
  • बेरोजगारी भत्ता राजस्थान 2021 के मुख्य दस्तावेज
  • बैंक पासबुक (STATE BANK OF INDIA)
  • आधार कार्ड (मोबाइल नंबर जुड़े होने चाहिए )
  • जन आधार कार्ड
  • 10TH की अंकतालिका
  • 12TH की अंकतालिका
  • स्नातक की अंकतालिका(REGULAR)
  • आय की घोषणा पत्र (I,K)
  • ANXXURE 1 फॉर्म
  • बेरोजगारी स्व घोषणा पत्र
  • मूलनिवास प्रमाण पत्र
  • रोजगार पंजीयन संख्या
  • SSO ID जो SSO PORTAL पर बनाई हो 

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2021 कोन भर सकता हे

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2021 राजस्थान के पंजीकृत बेरोजगार जो रोजगार कार्यालय में जुड़े हुए है और जिन्होंने स्नातक सामान्य श्रेणी से पास की हो उनको इस योजना का पात्र माना गया है और जो कभी भी किसी भी विद्यालय या महाविद्यालय से छात्रवृत्ति नहीं उठाई है वो युवा इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन कैसे करें 2021

राज्य के जो पंजीकृत बेरोजगार है वो अगर इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है तो आपको पुरे सही तरीके से निचे समझा दिया गया है उन POINT को FOLLOW करे

सर्वप्रथम बेरोजगार को रोजगार कार्यालय की ऑफिसियल वेबपोर्टल पे जाना होगा

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2021 | Rajasthan Unemployment Allowance 2021 आवेदन केसे करे पूरी जानकारी


website OPEN होने के बाद JOB SEEKERS वाले खंड पे क्लिक करना होगा उसके बाद आपको SSO PORTAL पर REDIRECT कर दिया जायेगा

SSO PORTAL पर SSO ID पासवर्ड डालकर LOGIN कर लेना है आप रोजगार कार्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट से रोजगार पंजीयन या बेरोजगारी भत्ते का आवेदन नहीं कर सकते इस पोर्टल से केवल आप इस योजना की विस्तार से जानकारी ले सकते है और अपने किये हुए आवेदन का STATUS देख सकते है

SSO PORTAL पे LOGIN होने के बाद आपके सामने CITIZEN SERVICE में जाना होगा उसके बाद पेज के उपर बहुत सारी APPLICATION दिखाई देगी आपको पेज के कोने में search का OPTION दिखाई देगा उस बॉक्स में आपको EMPLOYMENT लिखना है और पेज के उपर एक APPLICATION दिखाई देगी Department of Skill,Employment and Entrepreneurship उस APPLICATION को ओपन करना है

EMPLOYMENT WING APPLICATION ओपन करने के बाद JOB SEEKER पे क्लीक कर निचे NEW REGISTER और Existing User लिखा आयेगा उसमे अगर अपने पहले रोजगार पंजीयन कर रखा है तो Existing User में रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर SEND OTP पे क्लीक करना है और आपके रजिस्टर नंबर पर एक OTP आयेगा और आप बेरोजगारी भत्ते की website पे चले जायेंगे

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2021 | Rajasthan Unemployment Allowance 2021 आवेदन केसे करे पूरी जानकारी


अगर आप NEW है तो आपको NEW REGISTRATION पर क्लीक करना होगा उसके बाद JOB SEEKER REGISTRATION फॉर्म ओपन हो जायेगा उस फॉर्म में मांगी गई जानकारी पूर्ण रूप से भरकर जो आपकी अंकतालिकाओ और आवश्यक दस्तावेजो में है फोटो के साथ सबमिट कर दे उसके बाद आपको रोजगार पंजीयन संख्या मिल जाएगी जो की आपको सम्भाल कर रखनी है

आप उपर लिखे दोनों पॉइंट को समझ चुके है अब आपको बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन करना है उसके लिए आपको SSO ID में LOGIN होना होगा उसके बाद EMPLOYMENT APPLICATION पर जाकर आपको रोजगार पंजीयन संख्या डालकर OTP के जरिये LOGIN हो जाना है

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2021 | Rajasthan Unemployment Allowance 2021 आवेदन केसे करे पूरी जानकारी


LOGIN होने के बाद आपको आपसे स्नातक और बैंक की जानकारी डालकर NEXT बटन पे क्लीक करना होगा उसके बाद आपको उपर लिखे हुए दस्तावेज की PDF फाइल तेयार रखनी होगी जो की ADHAAR OTP से VERIFY करके दस्तावेज को एक एक कर UPLOAD करके आपको FORM SUBMIT कर देना सबमिट होते हि आपका आवेदन जिला रोजगार कार्यालय में चला जायेगा जब आपका आवेदन पास होगा तो आपको SMS के जरिये सूचित कर दिया जाएगा

बेरोजगारी भत्ता 2021  कब से मिलेगा 

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता आपके आवेदन करने के लगभग 2-3 माह बाद से आपको अपना भत्ता आपके अकाउंट में मिलना चालू हो जायेगा

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता का STATUS कहा देखे-

आपके द्वारा भरे गये राजस्थान बेरोजगारी भत्ते के आवेदन की स्तिथि देखने के लिए आपको EMPLOYMENT DEPARTMENT की OFFICIAL WEBSITE या JANSOCHNA PORTAL जाना होगा उसके बाद JOB SEEKER PROFILE में आपको Unemployment Allowance का OPTION दिखाई देगा उस पर CLICK करेंगे उसके निचे CHECK STATUS पर CLICK कर आवेदन की स्तिथि देख सकते है

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2021 | Rajasthan Unemployment Allowance 2021 आवेदन केसे करे पूरी जानकारी


 राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना के संपर्क नंबर- 1800-180-6127  किसी भी प्रकार की सहायता के लिए इस TOLL FREE नंबर पर संपर्क कर सकते है यहाँ पर आपको हर समस्या का समाधान मिलेगा |

 

 

 




 

Post a Comment

Previous Post Next Post