प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना | Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana | PM Maandhan Apply Online | pmsym online apply | प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में अपना नाम कैसे चेक करें? | श्रम योगी मानधन योजना Status | प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का लिस्ट | किसान मानधन योजना लिस्ट | पीएम किसान मानधन योजना कैसे चेक करें | प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना PDF
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना |
प्यारे दोस्तों जैसे की आपको विदित है हम आपके साथ हर तरह की सरकारी
योजनाओ और सेवाओ के बारे में जानकारी देने का प्रयास करते है अज इसी प्रयास में हम
आपके साथ भारत सरकार की प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के बारे में जानकारी
देने का पूरा प्रयास करेंगे प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना भारत सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र के जो
श्रमिक है उनके जनकल्याण के लिए इस योजना को शुरू किया गया है PM shram
Yogi mandhan Yojana के जरिये से उन
सभी असंगठित क्षेत्र के श्रमिको को पेंशन प्रदान की जाएगी जिनकी मासिक आय 15000
रूपये या फिर इससे भी कम हो वह नागरिक इस योजना के लिए आवेदन कर प्रधानमंत्री श्रम
योगी मानधन योजना का लाभ उठा सकते है
Pm Maandhan Yojana
योजना का नाम | प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना |
किसके द्वारा | भारत सरकार द्वारा |
योजना के लाभार्थी | असंगठित निर्माण कामगार |
योजना का लाभ | 60 वर्ष पूर्ण होने पर 3000 मासिक पेंशन |
अधिकारिक वेबसाइट | https://maandhan.in/ |
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना क्या है
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा 15 फरवरी 2019 को की गई थी जिसके बाद पुरे भारत के नागरिको के लिए इस योजना को लागू किया गया था प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के आवेदन करने के बाद जब नागरिक की उम्र 60 वर्ष पूर्ण हो जाती है तो 3000 रूपये मासिक पेंशन भारत सरकार द्वारा दी जाती है PM Shram Yogi Mandhan Yojana में जो भी नागरिक आवेदन करेगा उसकी उम्र 18-40 वर्ष के अन्दर होनी आवश्यक है योजना का लाभ सिर्फ असंगठित क्षेत्र के जो श्रमिक है वही उठा सकते है और जो आयकर भरते है EPFO में जुड़े हुए है वो इस योजना के पात्र नहीं होंगे
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के उद्देश्य
प्रधानमंत्री
श्रम योगी मानधन योजना का प्रमुख उद्देश्य असंगठित क्षेत्र के कामगार
जब अपनी आयु 60 वर्ष पूर्ण कर लेते है तो उन्हें भारत सरकार द्वारा आर्थिक सहायता
प्रदान की जाती है जो की पेंशन के रूप में होती है जिससे की उन मजदूरो को उनकी
बुढ़ापे की उम्र में आर्थिक रूप से किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आती है और उनको किसी और
पर निर्भर नहीं रहना पड़े पेंशन से प्राप्त रूपये से वो अपने देनिक कार्यो में जो
आय लगती है वो खर्च करने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो
पीएम श्रम योगी मानधन योजना के लिए पात्रताए
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए
- नागरिक का असंगठित निर्माण श्रमिक होना अनिवार्य है
- अगर आप इनकम टैक्स भरते है तो आप इस योजना के लिए अपात्र है
- आवेदक श्रमिक की आयु 18 से 40 साल के अन्दर होनी चाहिए इससे ज्यादा या कम आयु होने पर आप इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते है
- नागरिक EPFO, NPS और ESIC या अन्य किसी योजना के अंतर्गत आवेदन नहीं कर रखा हो
- नागरिक के बाद एक चालू मोबाइल नंबर होना चाहिए और उस मोबाइल नंबर से आधार कार्ड लिंक होना चाहिए
- आवेदक के पास आधार कार्ड होना चाहिए
- आवेदक के पास किसी भी बैंक का एक बचत खाता होना चाहिए
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के लाभ
- भारत सरकार द्वारा असंगठित निर्माण मजदुरो के लिए इस योजना को चालू किया गया है जिसमे की उनको उनके बुढ़ापे में कुछ सहायता राशी मिल सके
- प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत नागरिक को 60 वर्ष बाद 3000 रूपये की पेंशन प्रतिमाह दी जाएगी जिससे की वो अपने देनिक दिनचर्या में पैसे खर्च कर सके
- प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत जितना पैसा आपके खाते से कटते है उतने ही पैसे भारत सरकार डालती है जो की 60 वर्ष पुरे होने के बाद ही आपको पेंशन के रूप में मिलेंगे
- नागरिक की अगर मृत्यु हो जाती है तो उसकी पत्नी को आजीवन 3000 रूपये से आधी यानि 1500 रूपये पर माह पेंशन दी जाएगी
- योजना के अंतर्गत पेंशन की राशी नागरिक के बचत खाते में DBT के माध्यम से भेज दी जाएगी
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में आने वाले कामगार
- भवन निर्माण श्रमिक
- सफाई कर्मी
- कृषक
- भूमिहीन खेतिहर मजदुर
- छोटे और सीमांत किसान
- भूमिहीन खेतिहर मजदूर
- मछली पकड़ने वाले
- पशु चराने वाले
- चमड़े के कारीगर
- घरेलु कामगार
- ईट भट्टा और पत्थर खदानों में काम करने वाले श्रमिक
- बुनकर
- सब्जी तथा फल विक्रेता
- प्रवासी मजदूर
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के दस्तावेज
- नागरिक का आधार कार्ड
- नागरिक की बचत बैंक खाता पासबुक
- नागरिक का मतदाता पहचान पत्र
- आवेदक का राशन कार्ड
- आवेदक के मोबाइल नंबर
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अपात्र लोग
- EPFO के सदस्य
- NPS के सदस्य
- राज्य कर्मचारी बीमा निगम के सदस्य
- इनकम टैक्स भरने वाले नागरिक
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में क़िस्त का विवरण
उम्र वर्ष में | कुल वर्ष | क़िस्त की राशी-नागरिक | क़िस्त की राशी-सरकार | कुल क़िस्त जमा |
18 वर्ष | 60वर्ष | 55रूपये | 55रूपये | 110रूपये |
19 वर्ष | 60वर्ष | 58रूपये | 58रूपये | 116रूपये |
20 वर्ष | 60वर्ष | 61रूपये | 61रूपये | 122रूपये |
21 वर्ष | 60वर्ष | 64रूपये | 64रूपये | 128रूपये |
22 वर्ष | 60वर्ष | 68रूपये | 68रूपये | 136रूपये |
23वर्ष | 60वर्ष | 72रूपये | 72रूपये | 144रूपये |
24वर्ष | 60वर्ष | 76रूपये | 76रूपये | 152रूपये |
25वर्ष | 60वर्ष | 80रूपये | 80रूपये | 160रूपये |
26वर्ष | 60वर्ष | 85रूपये | 85रूपये | 170रूपये |
27वर्ष | 60वर्ष | 90रूपये | 90रूपये | 180रूपये |
28वर्ष | 60वर्ष | 95रूपये | 95रूपये | 190रूपये |
29वर्ष | 60वर्ष | 100रूपये | 100रूपये | 200रूपये |
30वर्ष | 60वर्ष | 105रूपये | 105रूपये | 210रूपये |
31वर्ष | 60वर्ष | 110रूपये | 110रूपये | 220रूपये |
32वर्ष | 60वर्ष | 120रूपये | 120रूपये | 240रूपये |
33वर्ष | 60वर्ष | 130रूपये | 130रूपये | 260रूपये |
34वर्ष | 60वर्ष | 140रूपये | 140रूपये | 280रूपये |
35वर्ष | 60वर्ष | 150रूपये | 150रूपये | 300रूपये |
36वर्ष | 60वर्ष | 160रूपये | 160रूपये | 320रूपये |
37वर्ष | 60वर्ष | 170रूपये | 170रूपये | 340रूपये |
38वर्ष | 60वर्ष | 180रूपये | 180रूपये | 360रूपये |
39वर्ष | 60वर्ष | 190रूपये | 190रूपये | 380रूपये |
40वर्ष | 60वर्ष | 200रूपये | 200रूपये | 400रूपये |
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के लिए आवेदन कैसे करे
Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana के लिए आवेदन करने के सबसे पहले उपर दी गई पात्रता की जानकारी का अध्ययन कर ले उसके बाद अपने पास जो आवश्यक दस्तावेज है वो अपने पास रख ले और सभी दस्तावेज और मोबाइल अपने साथ लेकर अपने नजदीकी CSC या नागरिक सेवा केंद्र पर जाकर योजना के लिए आपको आवेदन करवाना है और नागरिक सेवा केंद्र के द्वारा दी जाने वाली आवेदक की रसीद को संभाल कर रखना होगा जो की भविष्य में आपको इस योजना की जानकारी लेने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी
प्रधानमंत्री मानधन योजना का self enrolment कैसे करे
अगर नागरिक चाहे तो self enroltment भी कर सकते है खुद से आवेदन करने के लिए आपके पास pc होना अनिवार्य नहीं है अगर आप चाहे तो मोबाइल फ़ोन के जरिये ही आवेदन कर सकते है उसके लिए सबसे पहले आपको अपने पास मोबाइल नंबर होना आवश्यक है उसके साथ ही आवेदक का आधार कार्ड , बैंक पासबुक भी होनी चाहिए
- सर्वप्रथम आपको maandhan yojana की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज दिखाई देगा
- फिर वेबसाइट पर आपको दो प्रकार के आप्शन दिखाई देंगे जिसमे से आपको Self Enrollment वाले आइकॉन पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपसे आपके मोबाइल नंबर डालने का आप्शन आएगा
- आप्शन में आपके मोबाइल नंबर डालने के बाद आपके सामने proceed लिखा आयेगा जिसपर आपको क्लिक करना होगा जैसे ही आप proceed पर क्लिक करेंगे आपके सामने कोड दिखाई देंगे वो कोड आपको उसमे डालकर सबमिट करना होगा
- कोड डालकर submit करने के बाद आपके सामने नया webpage open हो जायेगा जिसमे आपको उपर की तरफ Enrollment का विकल्प दिखाई देगा उसपर क्लिक करने के बाद उसके नीचे आपको Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana लिखा दिखाई देगा उसमे आपको क्लिक करना होगा
- Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana पर क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज ओपन होगा जिसमे आपसे आपकी जानकारी डालने का विकल्प दिखाई देगा सबसे पहले आधार नंबर और फिर आपका नाम दर्ज करना पड़ेगा और जो भी जानकारी आपसे मांगी जाये उसे सत्य रूप में भरकर
- आपके द्वारा भरी गई साड़ी जानकारी को आप ध्यान पूर्वक एक बार और देख ले उसके बाद अंतिम में आपको submit का option दिखाई देगा उसपर आपको क्लिक कर देना है उसके बाद आपके सामने आपके द्वारा भरी गई सारी जानकारी दिखाई देगी जिसे आप पढ़ ले उसके बाद आपके सामने आधार बेस otp के जरिये सत्यापन करवाना होगा
- आधार otp से सत्यापन करने के बाद आपसे आपकी बैंक की जानकारी मांगी जाएगी जिस बैंक खाते से आपको अपनी क़िस्त कटवानी है और अंतिम में VERIFY AND SUBMIT का विकल्प दिखाई देगा उसपे आपको क्लिक कर देना है इस प्रकार आपका आवेदन पूर्ण हो जायेगा और आपका कार्ड दिखाई देगा जिसे आप सेव कर लेना
प्रधानमंत्री मानधन योजना का csc से आवेदन कैसे करे
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के csc या नागरिक सेवा केंद्र द्वारा आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपके पास csc की id और पासवर्ड होने आवश्यक है अगर आपके पास csc के id और pasward है तो आप Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana के लिए बहुत ही आसानी से आवेदन कर सकते है csc के द्वारा आवेदन करने से आपको बहुत ही फायदा होता है जैसे की अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर दर्ज नहीं है और आप आवेदन करना चाहते है तो csc के जरिये आप biometric के द्वारा अंगूठा लगा कर आवेदन कर सकते है
- नागरिक सेवा केंद्र के द्वारा आवेदन करने के लिए आपको सर्वप्रथम Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा उसके बाद आपको वेबसाइट के नीचे click here to apply वाले icon पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा जो की इस प्रकार प्रदशित होगा
- जिसमे आपको self enroltment और csc vle का विकल्प दिखाई देगा उन दोनों में से आपको csc vle वाले icon पर क्लिक करना होगा जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे आपके सामने csc login का पेज open हो जायेगा जिसमे आपको अपने csc की id और pasward डालकर login कर लेना है
- csc में login करने के बाद आपके सामने वेबसाइट का main homepage open हो जायेगा जिसमे आपको enroltment वाले icon पर क्लिक करना होगा फिर आपसे मांगी जाने वाली आपकी निजी जानकारी भरनी होगी उसके बाद submit कर देंगे उसके बाद आपके द्वारा डाली गई जानकारी प्रदशित होगी उसे ध्यानपूर्वक देख कर adhaar biometric के द्वारा सत्यापन कर लेना है उसके बाद आपको अपना कार्ड जारी हो जायेगा जिसका प्रिंट लेकर संभाल के रख लेना है
प्रधानमंत्री श्रम योगी योजना क्या है
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत
पात्र नागरिक को 60 वर्ष पूर्ण होने पर भारत सरकार द्वारा प्रति माह 3000 रूपये की पेंशन दी जाती है
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में कितनी पेंशन मिलती है
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत 3000 रूपये मासिक पेंशन भारत सरकार द्वारा
दी जाती है
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की शुरुआत कब की गई
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा 15 फरवरी 2019 को की गई थी
इन्हें भी देखे
Balika samrdhi yojana क्या है बालिका समृद्धि योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
[2023] राजस्थान डिग्गी अनुदान योजना ; rajasthan diggi anudan yojana application form
Post a Comment