Top News

2023 Balika samrdhi yojana क्या है बालिका समृद्धि योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

Balika Samridhi Yojana OnlineApply | बालिका समृद्धि योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन | बालिका समृद्धि योजना आवेदन पत्र | Balika Samridhi Yojana लाभ और पात्रताए

Balika samrdhi yojana क्या है बालिका समृद्धि योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन कैसे करे


जैसा की आपको पता है हम आपके साथ केंद्र या राजस्थान की कोई भी योजना हो या सेवा उसकी सम्पूर्ण जानकारी देने का प्रयास करते है और आज इसी प्रयास में आज हम आपको भारत सरकार द्वारा जारी की गई  बालिका समृद्धि योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देने का पूरा प्रयास करेंगे Balika samrdhi yojana के अंतर्गत भारत के समस्त राज्यों की बालिकाओ को इस योजना का लाभ मिलेगा बालिका समृद्धि योजना में जो बालिकाए आर्थिक रूप से कमजोर है और जो की BPL में आती हो उन्हें ही BSY का लाभ दिया जायेगा  Balika Samridhi Yojana  के द्वारा बालिकाओ का जीवन सुधारा जायेगा जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की बालिकाए होती है उसके साथ ही उनके शिक्षा के स्तर को भी सुधार करने का मोटिव इस योजना में रखा गया है बालिकाओ को उनके जिस स्तर पर पढाई कर रही है उनके अनुरूप उनको सरकार द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी इस लेख में हम आपको बालिका समृद्धि योजना के बारे में पूरी जानकारी देंगे

बालिका समृद्धि योजना balika samridhi yojana 

योजना का नाम बालिका समृद्धि योजना
किसके द्वारा भारत सरकार द्वारा
योजना के लाभार्थी आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की पुत्रियों को labh

 

बालिका समृद्धि योजना क्या है What is Balika Samridhi Yojana

बालिका समृद्धि योजना के द्वारा भारत सरकार के अनुसार घर में बेटी के जन्म होने पर और उसके द्वारा जब तक वो पढाई करती है तो भारत सरकार द्वारा आर्थिक सहायता दी जाती है जो की छात्रवृत्ति के रूप में होती है  इस आर्थिक सहायता का प्रमुख उद्देश्य समाज में फेल रही बालिकाओ के तहत नकारात्मक सोच को सुधारने के लिए प्रदान की जाती है इस योजना के तहत आपके घर बेटी का जन्म होने पर 500  रूपये की आर्थिक सहायता भारत सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी  इसके बाद लड़की की दसवी तक की पढ़ाई में अलग अलग रूप में आर्थिक सहायता छात्रवृत्ति के रूप में दी जाती है सहायता मिलने से बालिकाओ का शिक्षा के प्रति रुझान बढ़ता है जब लड़की उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो जाती है तो वो चाहे तो वो पुरे पैसे निकाल सकती है  Balika Samridhi Yojana  का लाभ जो भी बालिका 15/081997 के बाद पैदा हुई हो वो उठा सकती है योजना का लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा

 

बालिका समृद्धि योजना के उद्देश्य purpose of Balika Samridhi Yojana 2023

बालिका समृद्धि योजना का प्रमुख उद्देश्य जो बालिकाए BPL में आती है उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है जो की छात्रवृत्ति के रूप में दी जाती है  इस योजना के द्वारा बालिकाओ का आत्मबल बढेगा और उनकी रूचि शिक्षा की और बढेगी जिससे की वो अपने पेरो पर खड़ी हो सके और किसी के आगे हाथ नहीं फेलाने पड़े   इस Balika Samridhi Yojana के जरिये से बेटियों के माता-पिता भी उन्हें शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित होंगे

 

बालिका समृद्धि योजना के लाभ  benafit of balika samridhi yojana 

  • भारत के समस्त प्रदेशो की वो बालिकाए जो की आर्थिक रूप से कमजोर है उन्हें बालिका समृद्धि योजना का लाभ दिया जायेगा
  • किसी परिवार में जो की bpl की हो उस परिवार में लड़की के जन्म पर balika samridhi yojana के तहत भारत सरकार द्वारा 500 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी
  • जिस बालिका को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी उन्हें धनराशी DBT के माध्यम से सीधे उनके बैंक खाते में कर दोई जाएगी
  • एक परिवार में ज्यादा से ज्यादा  2 पुत्रियो को ही balika samridhi yojana  का लाभ दिया जायेगा
  • जो बालिकाए विद्यालय में अध्यन करेगी उन्हें कक्षा 1 से कक्षा 10 की पढाई पर हर वर्ष भारत सरकार द्वारा छात्रवृत्ति दी जाएगी
  • बालिका के 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर लेने के बाद जमा की गयी समस्त धनराशी लेने का अधिकार होगा
  • इस योजना को बेटियों की पढ़ाई को बढ़ावा देने के लिए चलाया जा रहा है

 

बालिका समृद्धि योजना आवेदन के लिए पात्रताए Eligibility for Balika Samridhi Yojana Application

  • देश की सिर्फ BPL राशन कार्ड वाले परिवार की पुत्रियों को बालिका समृद्धि योजना के लाभार्थी माना गया है
  • भारत के BPL राशन कार्ड धारी परिवार के अधिकतम 2 पुत्रियों को इस योजना का लाभ दिया जायेगा
  • 15 अगस्त 1997 के बाद जिन बालिकाओ का जन्म हुआ है वही Balika Samridhi Yojana में आवेदन करने के लिए पात्र होंगे
  • Balika Samridhi Yojana में आवेदन करने के बाद अगर बालिका की शादी 18 वर्ष से पूर्व हो जाती है तो वो बालिका इस योजना के लिए अपात्र हो जाती है
  • बालिका समृद्धि योजना के लिए अगर आप आवेदन करना चाहते है तो आपका या आपकी पुत्री का बैंक में खाता होना अनिवार्य है जो की आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए
  • भारत के मूल निवासी बालिकाएं ही योजना में आवेदन करने के लिए पात्रता रखती है

 

बालिका समृद्धि योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज  Documents Required for Balika Samridhi Yojana

  • आधार कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • मतदाता पहचान पत्र माता-पिता का
  • राशन कार्ड
  • BPL प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर


बालिका समृद्धि योजना के तहत दी जाने वाली छात्रवृत्ति Scholarship given under Balika Samridhi Yojana

कक्षा जिसमे अध्यनरत है दी जाने वाली छात्रवृत्ति
कक्षा 1 से 3 में पढने पर 300 रूपये
कक्षा 4 में पढने पर 500 रूपये
कक्षा 5 में पढने पर 600 रूपये
कक्षा 6 से 7 में पढने पर 700 रूपये
कक्षा 8 में पढने पर 800 रूपये
कक्षा 9 से 10 में पढने पर 1000 रूपये 

बालिका समृद्धि योजना के आँकड़े Data of Balika Samridhi Yojana

क्रमांक संख्या वर्ष योजना के लाभार्थी की संख्या
1 2004-05 2337
2 2003-04 7441
3 2002-03 6696
4 2001-02 9166
5 2000-01 2889
6 1999-2000 6673
7 1998-99 7765
8 1997-98 2738

बालिका समृद्धि योजना आवेदन कैसे करे how to apply balika samriddhi yojana

भारत के नागरिक जो की इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है सबसे पहले उनके पास उपर बताये गए दस्तावेज होने आवश्यक है उसके बाद लाभार्थी अगर ग्रामीण इलाके का निवासी है तो ग्रामीण इलाके के आवेदन पत्र ग्राम में मोजूद आंगनवाड़ी से कर सकते है और अगर नागरिक शहरी इलाके में निवास करते है तो उन्हें अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से आवेदन करना पड़ेगा बालिका समृद्धि योजना के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे समझा दी गई है

आपका निवास स्थान ग्रामीण है तो आपको सर्वप्रथम अपने नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र में जाना होगा और यदि आप शहरी इलाके में रहते हैं तो आपको अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करना पड़ेगा

  • सबसे पहले आपको ऑनलाइन आवेदन पत्र निकालना होगा
  • फिर आपको आवेदन पत्र में मांगी गई सारी जानकारी सही और साफ़ रूप में भरनी होगी
  • आवेदन पत्र में मांगी गई जानकारी भरने के बाद आप अपने पास मोजूद सभी अवश्यक दस्तावेज उसके साथ सलग्न करने पड़ेंगे
  • आवेदन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेज सलग्न करने के बाद आपको आवेदन ग्रामीण इलाके में आंगनवाड़ी और शहरी इलाके में अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जमा करवाना होगा
  • इस प्रकार आप द्वारा बालिका समृद्धि योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी

 

FAQ

बालिका समृद्धि योजना की शुरुवात कब हुई

बालिका समृद्धि योजना की शुरुआत 15 अगस्त 1997 के बाद पैदा हुई बालिकाओ के लिए शुरू की गई है

 

बालिका समृद्धि योजना के अंतर्गत बेटियों को क्या लाभ प्राप्त होंगे

बालिका समृद्धि योजना के तहत भारत की बालिकाओ को सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है जो की प्रति वर्ष छात्रवृत्ति के रूप में दी जाती है

 

बालिका समृद्धि योजना के अंतर्गत किन बेटियों को लाभ दिया जायेगा

बालिका समृद्धि योजना के अंतर्गत जो बालिकाए आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में आती है जैसे की BPL की बालिकाए है उन्हें ही इस योजना का लाभ मिलेगा  


इन्हें भी देखे 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2023 | PM -kisan samman nidhi

[2023] PM Kisan – eKYC बिना eKYC कराए नहीं आएगी Pm Kisan 10th Kist? देखे पूरी जानकारी 


Post a Comment

Previous Post Next Post