Top News

राजस्थान जन्म प्रमाण पत्र 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन करे | how to apply online birth certificate rajasthan

राजस्थान जन्म प्रमाण पत्र 2021| birth certificate Online Apply |birth certificate for rajasthan|जन्म प्रमाणपत्र का आवेदन

जन्म प्रमाण  Birth Certificate rajasthan पत्र एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो की राजस्थान सरकार द्वारा online mode से बनाने की प्रक्रिया लागू कर दी है जिससे आप बड़ी आसानी से अपना या अपने बच्चो का जन्म प्रमाण पत्र 2021 घर से हि आवेदन कर अपना जन्म प्रमाण पत्र बना सकते है जन्म प्रमाण पत्र के कई प्रकार के सरकारी लाभ है जो इस प्रमाण  के जरिये हि जनता को मिल सकते है तो जनता को इस प्रमाण पत्र को बनवाना बहुत हि आवश्यक है


राजस्थान जन्म प्रमाण पत्र 2021  के  उद्देश्य –

राजस्थान हो या चाहे भारत का कोई भी राज्य हो सभी राज्यों में आपको जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता एक हि समान है जिसके तहत आपको जन्म पंजीयन करवाना बहुत हि आवश्यक है जन्म मृत्यु रजिस्ट्रीकरण अधिनियम , 1969 लागू होने के बाद देश के सभी प्रदेशो में जन्म की घटनाओ का पंजीयन करवाना अनिवार्य है राजस्थान के  किसी भी नागरिक या  बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बनवाना आवश्यक है अगर बच्चे का जन्म घर पर हुआ हो या अस्पताल में दोनों हि सूरत में आपको जन्म प्रमाण पत्र पंजीयन करवाना होगा जब तक सरकार द्वारा ऑनलाइन प्रमाण पत्र की सर्विस नहीं लागू की थी उस वक़्त जन्म प्रमाण पत्र बहुत हि कठिनाई से बनता था पर अब बहुत हि आसान है


राजस्थान जन्म प्रमाण पत्र 2021 के प्रमुख तथ्य

राजस्थान राज्य के लोगो के बच्चे जो की पैदा होने के 21 दिन के अंतर्गत अपना जन्म प्रमाण पत्र बनवाना चाहते है तो उनके लिए कोई भी शुल्क देय नहीं है

अगर बच्चे के जन्म को 21 दिन से ज्यादा हो चुके है उन्हें अपना जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कुछ शुल्क देना होगा

बच्चे की उम्र अगर 1 माह या 1 वर्ष या उससे ज्यादा हो चुकी है तो उस परिस्थिति में जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आपको तहसील में एक शपथ पत्र बनवाके उसपर तहसीलदार के हस्ताक्षर करवाकर बनवाना होगा


राजस्थान जन्म प्रमाण 2021 पत्र बनवाने के लाभ

जन्म प्रमाण पत्र ही  एक ऐसा दस्तावेज है जिससे नवजात को अपनी पहचान मिलती है

जैसे जैसे बच्चे बड़े होते है उनके पढाई में भी इसकी आवश्यकता पड़ती है उन्हें स्कूल में एडमिशन के लिए जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती है

जन्म प्रमाण पत्र के जरिये आप अपना आधार कार्ड पैन कार्ड और भी कई दस्तावेज बनाने में आसानी होती है

राजस्थान सरकार द्वारा जारी यह एकमात्र ऐसा दस्तावेज है व्यक्ति का नाम, पता , जन्म स्थान,लिंग , माता-पिता का नाम , जन्म तिथि और भी आवश्यक जानकारी होती है जो आपके लिए बहुत हि महत्वपूर्ण है

जन्म प्रमाण पत्र के द्वारा आप अपने किसी भी दस्तावेज में कुछ भी संसोधन आसानी से करवा सकते है

अगर आपकी उम्र 18 के ऊपर हो चुकी है तो मताधिकार का विशेष अधिकार मिलता है और उसका उपयोग करने के लिए आपके पास मतदाता पहचान पत्र होना आवश्यक है आप जन्म प्रमाण पत्र की सहायता से आसानी से मतदाता पहचान पत्र बनवा सकते है

समस्त प्रकार की सरकारी सेवाओ का लाभ उठाने के लिए जन्म प्रमाण पत्र एक विशिष्ट भूमिका अदा करता है 


राजस्थान जन्म प्रमाण पत्र 2021 के आवश्यक दस्तावेज और पात्रता

  • सबसे पहले उसका राजस्थान का नागरिक होना आवश्यक है
  • माता-पिता का राशन कार्ड
  • माता-पिता का आधार कार्ड
  • जन्म तिथि
  • पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ
  • जन्म अगर अस्पताल में हुआ है तो अस्पताल का डिस्चार्ज टिकट
  • ममता कार्ड


राजस्थान जन्म प्रमाण पत्र 2021 का आवेदन कैसे करे | how to apply birth certificate

कोई भी बच्चा पैदा होता है तो उसको उसकी एक पहचान की जरुरत होती है जिसके लिए राजस्थान सिविल रजिस्ट्रेशन प्रणाली राजस्थान सरकार द्वारा आप जन्म प्रमाण पत्र बनवा सकते  है उसके लिए आपको ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़े और आसानी से आप जन्म पंजीयन करवा सके उसके लिए राजस्थान सरकार ने राजस्थान सिविल रजिस्ट्रेशन के तहत वेबसाइट तेयार की है जिससे आप अपने घर पर बेठे हि अपना जन्म प्रमाण पत्र बनवा सकते है

राजस्थान के वह नागरिक जो जन्म प्रमाण पत्र बनाने की इछा रखते है वो अपने जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है इसकी पूरी प्रक्रिया आपको निचे बता दी गई है

सर्वप्रथम आपको राजस्थान सरकार द्वारा बनाई गई वेबसाइट PEHCHAN PORTAL पर जाना होगा वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने उस website का HOMEPAGE खुल जायेगा

राजस्थान जन्म प्रमाण पत्र 2021  के लिए ऑनलाइन आवेदन करे | how to apply online birth certificate rajasthan


इस वेबसाइट पर आपको बहुत सी सर्विस दिखाई देगी –उसमे से आपको आमजन आवेदन प्रपत्र भरे वाले आप्शन पर क्लीक करना होगा उसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा

राजस्थान जन्म प्रमाण पत्र 2021  के लिए ऑनलाइन आवेदन करे | how to apply online birth certificate rajasthan


आमजन आवेदन प्रपत्र भरे वाला वेब पेज खुल जाने के बाद आपको कुछ निर्देश प्रदशित होंगे उन निर्देशों को पढ़ कर सबसे निचे जन्म प्रपत्र के लिए वाले आप्शन पर क्लीक करना होगा उसके बाद आपके सामने एक नई स्क्रीन प्रदसित होगी

अब आपके सामने प्रपत्र 1 खुल जायेगा उसमे आपके सामने 4 आप्शन दिखाई देंगे 

  • नए आवेदन हेतु,
  • पुराने आवेदन में संशोधन हेतु, 
  • आवेदन स्थिति एवं सर्टिफिकेट प्रिंट, 
  • आवेदन प्रपत्र प्रिंट करे 

जिसमे से आपको नए आवेदन हेतु icon पर click करना होगा उसके बाद नई स्क्रीन प्रदशित होगी

उस स्क्रीन पर आपको कोड डालकर प्रवेश करे पर click करना होगा उसके बाद आपके सामने नई window खुल जाएगी

राजस्थान जन्म प्रमाण पत्र 2021  के लिए ऑनलाइन आवेदन करे | how to apply online birth certificate rajasthan


प्रपत्र 1 में आपको जन्म तिथि ,माता पिता की जानकारी पता और सभी आवश्यक जानकारी को भरकर अगर बच्चे के जन्म को 21 दिन पुरे नहीं हुए हो तो किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना है उसके बाद अगर आवेदन कर रहे है तो आपको कुछ शुल्क देकर अपना आवेदन करना होगा आवेदन इन्द्राज करने के बाद आपको आपके रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जायेगा उसे सम्भाल कर रखना होगा


राजस्थान जन्म प्रमाण पत्र 2021 को download कैसे करे | how to download birth certificate

आपको अपने जन्म प्रमाण पत्र के बनने के बाद एक sms के द्वारा सूचित कर दिया जायेगा उसके बाद की प्रक्रिया आपको दी जा रही है की कैसे अपना जन्म प्रमाण पत्र आप स्वय download कर सकते है

जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा फिर आपके सामने पहचान का homepage खुल जायेगा

राजस्थान जन्म प्रमाण पत्र 2021  के लिए ऑनलाइन आवेदन करे | how to apply online birth certificate rajasthan


उस homepage में आपको download birth certificate का आप्शन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना होगा फिर आपके सामने नया page खुल जायेगा

उसके बाद जन्म को select करके उसके बाद निचे आपसे रजिस्ट्रेशन संख्या और मोबाइल नंबर वाले में किसी भी एक आप्शन पर क्लिक करना होगा उसके बाद पंजीयन संख्या या मोबाइल नंबर डालकर निचे दिए गये कोड डालकर खोजे वाले icon पर click करना होगा उसके बाद आपके सामने आवेदन की स्तिथि दिखाई देगी और मोबाइल नंबर दिखाई देंगे उस नंबर पर click करके आपको otp सेंड करना होगा उसके बाद otp डालकर अप अपना birth certificate download कर सकते है और उसका प्रिंट निकालकर सुरक्षित रख सकते है


जन्म प्रमाण पत्र पंजीयन संख्या खो जाने की स्तिथि में क्या करे

अगर अपने अपना आवेदन ऑनलाइन तरीके से किया है और किसी कारण वश वो आवेदन संख्या आपसे गूम हो गई है और आप अपना आवेदन खोजना चाहते है तो उसकी प्रक्रिया हम आपको बता रहे है

सबसे पहले आपको pehchan portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा उसके बाद आपके सामने homepage खुल जायेगा

राजस्थान जन्म प्रमाण पत्र 2021  के लिए ऑनलाइन आवेदन करे | how to apply online birth certificate rajasthan


pehchan portal के homepage पर आपको पंजीकरण खोजे वाले icon पर click करना होगा उसके बाद आपके सामने नया page प्रदशित होगा उस page में आपसे कुछ जानकारी प्रदशित होगी जिसमे राजस्थान डिफाल्ट रूप से select रहेगी बाकी की जानकारी आपको भरनी होगी और निचे दिए गए कोड डालकर खोजे पर click करना होगा उसके बाद आपके सामने आपके आवेदन की स्तिथि नजर आ जाएगी  


संपर्क सूत्र- किसी भी प्रकार की सहायता या जानकारी के लिए आप निचे दिए नंबर और email पर संपर्क कर सकते है

हेल्पलाइन  (निशुल्क) : 18001806785

 pehchan.raj@gov.in


 

FAQ|related question of birth certificate

राजस्थान जन्म प्रमाण पत्र हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

हेल्पलाइन नंबर 18001806785 है

राजस्थान जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करे ?

ऑफिसियल वेबसाइट पर आपको डाउनलोड सर्टिफिकेट वाले आप्शन से डाउनलोड करना पड़ेगा

राजस्थान जन्म प्रमाण पत्र में नाम परिवर्तन कैसे करे ?

जन्म प्रमाण पत्र में नाम में सुधार के लिए आपको पंचायत या नगर पालिका में जाकर आवेदन करना पड़ेगा 


Post a Comment

Previous Post Next Post