मतदाता पहचान पत्र
केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के अंतर्गत मतदाता पहचान पत्र 2021 बहुत हि महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है अगर किसी नागरिक के पास पहचान पत्र नहीं है तो वह नागरिक अपने कई कार्यो से वंचित रह सकता है अगर आपकी उम्र 18 साल या उससे ऊपर है तो आपको VOTER ID CARD बनवाना आवश्यक है जो की आप राज्य सरकार या केंद्र सरकार की website या BLO के द्वारा बनवा सकते है
voter id | मतदाता पहचान पत्र की उपयोगिता-
voter id भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किया गया एक पहचान दस्तावेज है जो की 18 वर्ष की उम्र पूरी करने के बाद जारी किया जाता है ये भारत का एक मुख्य जरुरी दस्तावेज है जो भारत में हर प्रकार के रास्ट्रीय , राजकीय एवं निकाय चुनावों में मत (VOTE) डालने के लिए एक आवश्यक दस्तावेज है
voter id | मतदाता पहचान पत्र के उपयोग
भारत सरकार ने इस दस्तावेज को मूल दस्तावेज माना है इसके द्वारा जनता के अनेक सरकारी काम आसानी से जनता को उपलब्ध होते है मतदाता पहचान पत्र 2021 के अनेको उपयोग है जिसमे से मुख्य निम्न्लिखिता है
- मतदाता पहचान पत्र का मुख्य उपयोग चुनाव में मत डालने के लिए किया जाता है
- नागरिको की पहचान का प्रमुख दस्तावेज है .
- राज्य के अन्य दस्तावेज बनाने के लिए पहचान पत्र का उपयोग होता है
- पहचान पत्र को आधार कार्ड में मुख्य पता प्रमाण व पहचान प्रमाण के रूप में किया जाता है
- आधार कार्ड बनाने में इसका उपयोग किया जाता है
- बैंक में खाता खुलवाने के लिए पहचान पत्र का उपयोग होता है
- आपके वाहन के लाइसेंस बनवाने के लिए मतदाता पहचान पत्र एक महतवपूर्ण दस्तावेज है
- अगर आपको विदेश जाना है तो उसके लिए आपको पासपोर्ट की आवश्यकता पड़ेगी और पासपोर्ट बनवाने के लिए पहचान पत्र एक आवश्यक दस्तावेज है
- राज्य सरकार की किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए पहचान पत्र को मुख्य दस्तावेज माना गया है जिसके द्वारा आप सरकारी योजनाओ का लाभ आसानी से ले सकते है
- अगर आपको अपने राशन कार्ड या अन्य किसी दस्तावेज में कुछ भी संसोधन करवाना है तो उसके संसोधन के लिए आपको पहचान पत्र की आवश्यकता पड़ेगी
- मतदाता पहचान पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज-
- मतदाता पहचान पत्र भारत का एक अति महत्वपूर्ण दस्तावेज है ये कार्ड बनवाने के लिए आपको सारे दस्तावेज निचे दिए गए है
- .वह भारत के किसी भी राज्य का मूल नागरिक होना चाहिए
- .उसकी उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए
- वह जिस राज्य का नागरिक है वंहा का मूलनिवास निवास का कोई दस्तावेज होना आवश्यक है
- राज्य सरकार द्वारा जारी राशन कार्ड होना चाहिए
- उम्र के लिए किसी भी विद्यालय की अंकतालिका या मूल TC होनी चाहिए
- परिवार के अन्य किसी सदस्यों में से किसी एक के पहचान पत्र क्रमांक होने चाहिए जिससे की उस के भाग संख्या और विधानसभा क्षेत्र की जानकारी आसानी से मिल जाये
- एक पासपोर्ट साइज़ फोटो की भी आवश्यकता पड़ेगी
voter id | मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए पात्रता-
voter id | पहचान पत्र बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज आपको उपर लिख दिए गये है जो की यह कार्ड बनाने के लिए अति आवश्यक है और कुछ पात्रताए है जो निम्नलिखित है
- सबसे पहले नागरिक को भारतीय नागरिक होना आवश्यक है
- नागरिक की उम्र 18 या उससे अधिक होनी चाहिए
- नागरिक के परिवार में से किसी भी एक सदस्य का पहचान पत्र होना आवश्यक है
voter id | पहचान पत्र का आवेदन कैसे करे –
भारत सरकार और निर्वाचन आयोग द्वारा पहचान पत्र बनवाने के लिए सरकार के अनुसार 2 तरह से आप आवेदन कर सकते है उसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके है आप को जिस से आसान लगे us माध्यम द्वारा आप आवेदन कर सकते है
voter id | पहचान पत्र के लिए OFFLINE आवेदन कैसे करे
पहचान पत्र के लिए आवेदन करने के लिए अगर आप पहली बार आवेदन कर रहे है तो आपको पहचान पत्र की website से आपको फॉर्म 6 की प्रिंट निकालनी होगी और उस फॉर्म को पूरा उसमे दी गई जानकारी को सही प्रकार से भरकर उसके साथ आवश्यक दस्तावेज लगाकर उसे अपने वार्ड के BLO या पहचान पत्र के सरकारी कार्यालय में जमा करवाना होगा उसके बाद आपको वंहा से एक पावती मिलेगी जिसे अपने पास संभाल के रख लेनी है
जब भी आपका EPIC CARD जारी होगा तो आपके BLO के द्वारा आपसे संपर्क कर आपको अपना मतदाता पहचान पत्र दे देगा
और अगर आपके पहचान पत्र में किसी भी प्रकार का संसोधन करवाना है तो आपको NVSP portal से form 8 डाउनलोड करके जिस भी प्रकार का सुधार करना है उसे भरकर और उसके साथ जो अपने सुधार किया है उसका दस्तावेज लगा कर अपने वार्ड के BLO को जमा करवाना है उसके बाद जब उसमे करेक्शन हो जायेगा तो BLO द्वारा UPDATED VOTER ID CARD आपसे संपर्क कर आपको दे देंगे
पहचान पत्र वाले किसी सदस्य की अगर मौत हो चुकी है या अन्य किसी कारण से मतदाता अपना नाम VOTER LIST के कटवाना चाहता है तो उस नागरिक को NVSP PORTAL से फॉर्म नंबर 7 निकालकर उसमे उसकी जानकारी भरकर अपने वार्ड के BLO को जमा करवाना पड़ेगा उसके बाद us नागरिक का नाम VOTER LIST से कुछ टाइम बाद कट जायेगा
voter id | पहचान पत्र के लिए ONLINE आवेदन कैसे करे
पहचान पत्र बनाने के लिए सरकार द्वारा एक portal बनाया गया है जिससे की नागरिक आसानी से अपना आवेदन कर सकते है उसके लिए सरकार की अधिकारिक website पर जाना होगा जो की nvsp के नाम से जानी जाती है
website पर जाने के बाद आपको बहुत सारी सर्विस दिखाई देगी जिसमे आपको login/Register का icon दिखाई देगा उसपर आपको click करना होगा उसके बाद अगर आपके पास user name और password है तो उसमे डालकर login हो जाना है
अगर आपके पास user name और password नहीं है तो आपको dont have account वाले icon पर क्लीक कर उसमे आपसे आपके मोबाइल नंबर और आपकी personal जानकारी भरकर password बना कर register पर click करना होगा उसके बाद आपको आपकी id और password मिल जायेंगे
अब आपको nvsp के id और password मिल चुके है उन id password के द्वारा आपको webportal में login हो जाना है उसके बाद आपको voter id से जुडी सारी सेवाए आपको दिखाई देगी उसमे से आपको अगर नए कार्ड के लिए आवेदन करना है तो fresh enrollment वाली सर्विस को चुनना होगा
उसके बाद आपको आपके आपके राज्य की जानकारी पूछी जाएगी वह डालकर next करना होगा फिर आपको आपकी पूरी जानकारी जैसे फॉर्म में मांगी जाए उसे भर आवेदन को सबमिट कर देना है और आपको एक application number मिलेगा जिसे आप सम्भाल कर रख सकते है जिससे आने वाले समय में आप अपने आवेदन की स्तिथि देख पाएंगे
अगर आपको किसी और प्रकार की सेवा को इस्तेमाल करना है तो fresh enrollment के निचे आपको सारी सर्विस दिखाई देगी जैसे अपने fresh enrollment में आवेदन किया है उसी प्रकार इन सेवाओ में आप आवेदन कर सकते है
पहचान पत्र के आवेदन की स्तिथि कैसे चेक करे-
आपके सबसे पहले nvsp portal में login करना होगा उसके बाद आपको सभी सेवाओ में से track application status वाली सर्विस पर click करना होगा उसके बाद आपके सामने status वाला page open हो जायेगा उसमे आपको अपने application number डालने होंगे और track status पर click करना है उसके बाद आपके सामने आपके आवेदन की जानकारी मिल जाएगी
पहचान पत्र को डाउनलोड कैसे करे- voter id card download
voter id card या अपना e-epic download करने के लिए सबसे पहले आपके nvsp के id और password डालकर login हो जाना है
उसके बाद आपको पहचान पत्र से जुडी सारी जानकारी दिखाई देगी उसमे से आपको E-EPIC CARD वाली सर्विस दिखाई देगी उसपर आपको click करना होगा और आपके सामने एक नै WINDOW open होगी
उसमे आपको epic number या application number डालकर अपना राज्य select करना होगा उसके बाद search वाले icon पर click करना होगा आपके सामने आपका e-epic कार्ड दिखाई देगा जिसे आपको pdf में save कर लेना है और बाद में आप उस कार्ड को प्रिंट कर सकते है
इन्हें भी देखे-
Post a Comment