Top News

[2023] राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना क्रियान्वयन , लाभ एवं उद्देश्य सम्पूर्ण जानकारी ; mukhyamantri nishulk nirogi rajasthan yojana .

मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना 2023 | mukhyamantri nirogi rajasthan yojana in hindi | निरोगी राजस्थान योजना क्या है | nirogi rajasthan yojna 2023 | निरोगी राजस्थान योजना स्वास्थ्य मित्र | निरोगी राजस्थान ऐप | mukhyamantri nirogi rajasthan scheme 2023 | मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर | निशुल्क दवा योजना राजस्थान | 


[2022] राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना क्रियान्वयन , लाभ एवं उद्देश्य सम्पूर्ण जानकारी ; mukhyamantri nishulk nirogi rajasthan yojana .
 राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना

जय हिन्द दोस्तों 

जैसा की जैसा की आप और हम जानते है देश और दुनिया गत कुछ वर्षों से कोरोना महामारी से जुंझ रही है और आजके दोर में कोई भी बिमारी से ज्यादा उस बीमारी के इलाज़ के खर्चे से टूट जाता है , गरीब लोगो के तो घर तक बिक जाते है | 

इसी समस्या को ध्यान में रखकर राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार द्वारा एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है राजस्थान सरकार प्रदेश में 1 मई 2022 से मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना 2023 लागू करने जा रही है पिछले कुछ महीनो से इस योजना का ट्रायल प्रदेश में चलाया गया जिसे ड्राई रन कहा जाता है यह देखने के लिए की इसके क्या परिणाम मिलते है और जिसके नतीजे बहुत ही अच्छे प्राप्त हुए जिस वजह से इस योजना को 1 मई 2023  से राज्य में लागू किया जा रहा है मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा की इस योजना से प्रदेशवाशी इलाज़ के खर्चे से मुक्त तो होंगे ही साथ ही उन्हें स्वास्थ्य सम्बन्धी अच्छी सेवाए भी प्राप्त होंगी 

आगे लेख में हम आपको इस योजना सम्बन्धी सारी जानकारी आसान भाषा में देने का प्रयास करेंगे इसलिए लेख को पूरा पढ़े

mukhyamanri nishulk nirogi rajasthan yojna highlights

योजना का नाम मुख्यमंत्री नि शुल्क निरोगी योजना राजस्थान 2023
किसके द्वारा राजस्थान सरकार द्वारा
राज्य राजस्थान
कब शुरू हुई 1 मई 2022 से
उद्देश्य सुविधाजनक स्वास्थ्य सेवाए एवं निशुल्क इलाज
किन को लाभ मिलेगा राजस्थान के नागरिको को

Mukhyamantri nishulk nirogi rajasthan yojana 2022

राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा इस योजना की शुरुआत 1 मई 2022 से की जायेगी इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के चिकित्सामंत्री प्रसादी लाल मीणा द्वारा सभी चिकित्सा संस्थाओ को आदेश जारी कर निर्देशित कर दिया गया की ओपीडी ,आई पी डी की दवाए व् सभी प्रकार  की जांच सुविधाए मरीजो को निशुल्क उपलब्ध करायी जाये जो मरीज अस्पताल में भर्ती है उसके लिये ऐसी सुविधा बनायी जाये जिससे उस मरीज को दवा या इलाज के लिये पर्ची की लाइन में खड़ा ना होना पड़े और चिकित्सक द्वारा वही दवाई लिखी जाये जो उस अस्पताल में उपलब्ध हो | और मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना 2022 के अंतर्गत दवा के लिए अब पर्ची भी निशुल्क कर दी गयी है ,

        इस योजना को बहुत बारीकी से लागू किया गया इसी कारण योजना को शुरू करने से पहले इसका ट्रायल या ड्राई रन एक महीने पहले शुरू किया गया जिससे इसमें आने वाली बाधाओ को दूर कर नागरिको के सुझावों को भी इसमें सम्मिलित किया गया | जिससे सभी जरुरतमंदो को निरोगी राजस्थान योजना का पूरा लाभ मिल सके |

मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना  2023 के उद्देश्य 

राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना 2023 के प्रमुख उद्देश्य निम्न प्रकार है :----
  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य राजस्थान के प्रत्येक जरूरतमंद नागरिक नागरिको को निशुल्क इलाज़ व् चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है 
  • स्वास्थ्य व् निशुल्क चिकित्सा के लिए क्रांतिकारी निति व् योजना का क्रियान्वयन करना 
  • ओपीडी व् आई पी डी से सम्बंधित सभी सेवाए निशुल्क उपलब्ध कराना 
  • राजस्थान के प्रत्येक जरूरतमंद नागरिको को निशुल्क दवाईया ,स्वास्थय व् रोग सबंधी सभी जांचे निशुल्क उपलब्ध कराना 
  • सभी जरुरतमंद मरीजो की ओपरेशन सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराना 
  • सभी चिकित्सा सेवाओं को जन आधार व् आधार कार्ड के माध्यम से आसानी से उपलब्ध कराना 
  • मेडिकल कोलेजो , अस्पतालों , जिला अस्पतालों , सी एच सी , पी एच सी एवं उपस्वास्थय केन्द्रों में इस योजना का सही और पूरा लाभ मरीजो को मिल सके ऐसी व्यवस्था स्थापित करना


मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना की विशेषताए 

मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना की प्रमुख विशेषताए निम्न है 
  • यह योजना जनता के बेहतर स्वास्थय व् चिकित्सा को ध्यान में रखकर लायी गयी है 
  • यह योजना लागू करने से पहले सरकार ने ड्राय रन किया इससे सरकार की गंभीरता का पता चलता है 
  • पिछड़े व् गरीब तबके पर ज्यादा ध्यान केन्द्रित करकर इस योजना को बनाया गया है 
  • इस योजना का मुख्या उद्देश्य जरुरतमंदों को निशुल्क इलाज़ देना है 
  • इस योजना से अब आपको इलाज़ की पर्ची के पैसे नहीं देने पड़ेंगे 
  • महंगे ओपरेशन अब निशुल्क हो सकेंगे 
  • गरीब तबको की सबसे बड़ी परेशानी दूर होंगी 

निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना का लाभ लेने हेतु दस्तावेज 

इस योजना के लाभ हेतु प्रमुख दस्तावेज निम्न है 
  • जनाधार कार्ड 
  • आधार कार्ड 
  • या पहचान पत्र 

निरोगी राजस्थान योजना की पात्रता 

निरोगी राजस्थान योजना का लाभ हर वह नागरिक उठा सकता है जो राजस्थान का नागरिक हो और जिसके पास जनाधार , आधार कार्ड या पहचान पत्र हो 

मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना के लाभ 

वैसे तो इस योजना के लाभ जितने बताये जाये उतने कम है पर मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान योजना 2023 के प्रमुख लाभ निम्न है 
  • इस योजना के द्वारा जरूरतमंद अपना निशुल्क ओपरेशन करवा सकेंगे 
  • cm nirogi rajasthan yojana  के जरिये मरीजो का निशुल्क इलाज़ होगा 
  • covid 19 की इस महामारी के दौर में मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना एक क्रांतिकारी कदम है 
  • कोविड 19 महामारी से निपटने में यह योजना एक अहम् भूमिका निभायेगी 
  • इस योजना के जरिये आप जो महँगी जांचे पैसे देकर करवाते थे वह सभी जांचे ब्लड प्रेसर , यूरिन टेस्ट , ब्लड टेस्ट , आदि निशुल्क करवा पायेंगे 
  • इस योजना का लाभ प्रदेश के प्रत्येक नागरिको को मिलेगा 
  • विशेषकर यह योजना हमारे बुजुर्गो , बच्चो , और महिलाओं को आसान , निशुल्क और बेहतर स्वास्थय सुविधाये उपलब्ध करवाएगी 
  • इस योजना से प्रदेश के नागरिक व् इलाज़ के खर्चे से परेशान जरुरतमंदो को सरकार की तरफ से एक खुशनुमा तोहफा है 
  • इस योजना के द्वारा आपको आधार व् जनाधार के जरिये मुफ्त में सभी प्रकार की चिकित्सा व् स्वास्थय सेवाए मिलेगी 
  • इलाज़ की पर्ची निशुल्क मिलेगी अब आपको लाइन में खड़ा न होना पड़े ऐसी व्यवस्था का क्रियान्वयन होगा 

[ क्रियान्वयन ] मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना को लागू करने की प्रक्रिया 

मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना 2023 की क्रियान्वयन प्रक्रिया को हम निम्न बिन्दुओ से समझने की कोशीश करते है :-----
  • मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना को लागू करने से पहले इसका प्रदेश में 1 महीने ड्राई रन चलाया गया 
  • ड्राई रन के दौरान को कमिया सामने आई उन्हें दूर किया गया 
  • प्रदेश के नागरिको के सुझावों को सम्मिलित किया गया 
  • योजना सही से लागू हो सके इसके लिये राजस्थान के स्वास्थय मंत्री द्वारा सभी स्वास्थय कर्मियों को आदेश जारी कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आव्हान किया 
  • योजना के लागू होने के साथ ही मेडिकल कॉलेजों , जिला अस्पताल , सी एच सी , पी एच सी , और उपस्वास्थय केन्द्रों तक व्यवस्थाये सुनिश्चित की जायेगी 
  • चिरंजीवी योजना के सारे लाभ व् सुविधाए मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना में सम्मिलित की जायेगी 
  • सभी प्रकार की सेवाए जनाधार कार्ड , आधार कार्ड या परिचय पत्र के आधार पर पूर्ण निशुल्क बनायी जायेगी 
  • प्रदेश के नागरिको को दवाईया , स्वास्थय जांचे और ओपरेसन पूर्ण रूप से निशुल्क उपलब्ध होंगे 
  • नि:शुल्क दवा योजना व् नि:शुल्क जांच योजना की सभी सुविधाए इसमें सम्मिलित रहेगी 
  • प्रदेश के सभी श्रेणी के राजकीय चिकित्सा संस्थाओ में ओपीडी , आई पी डी की समस्त सेवाए पूर्णत नि:शुल्क उपलब्ध होगी 
  • मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय मंत्री मीणा ने बताया की निरोगी राजस्थान योजना चिकित्सा जगत में देशभर में एक अनुपम योजना है 

मुख्यमंत्री नि:शुल्क निरोगी राजस्थान योजना 2023 के अंतर्गत मिलने वाली सेवाए 

cm nirogi rajasthan yojana के अंतर्गत निम्न स्वास्थय व् चिकित्सा सेवाए निशुल्क उपलब्ध होगी 
  • ओपरेशन 
  • दवा की पर्ची 
  • चिरंजीवी योजना वाली सारी सेवाए 
  • निशुल्क दवा सुविधा 
  • निशुल्क जांच सुविधा ब्लड टेस्ट , यूरिन टेस्ट , ब्लड प्रेसर आदि 
  • ओपीडी , आई पी डी की सेवाए 
  • यह सभी चिकित्सा सेवाए इस योजना के अंतर्गत निशुल्क मिलेगी 

योजना के अंतर्गत आने वाले चिकित्सा संस्थान 

मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा निम्न संस्थानों में नागरिको के लिए  निशुल्क सेवाए उपलब्ध होगी 
  • मेडिकल कॉलेज 
  • हॉस्पिटल 
  • जिला अस्पताल 
  • सी एच सी सेंटर 
  • पी एच सी सेंटर 
  • उप स्वास्थय केंद्र 

योजना से सम्बधित मुख्य खबरे [ मीडिया अपडेट ]

निरोगी राजस्थान योजना से संबधित मुख्य खबरे निम्न प्रकार है 
[19 मई 2022] 
सरकार द्वारा चार जिलो में 50-50 बेड के मदर एंड चाइल्ड केयर सेंटर खोले जायेंगे 
राजस्थान सरकार द्वारा ग्रामीण चिकित्सा सुविधाओं में विस्तार किया जा रहा है जोधपुर , लोहागढ़ , दौसा के लालसोट , राजसमन्द के भीम , सीकर के खंडेला में 50-50 बेड के मदर एंड चाइल्ड सेंटर खोले जायेंगे सभी मदर शिशु यूनिट स्टाफ के पदों की स्वीकृतीया भी जारी कर दी गयी है जिनमे मुख्यत 22 पद मदर शिशु यूनिट कुल 88 चिकित्सकीय स्टाफ होगा यह सब जानकारी मीडिया को चिकित्सा एवं स्वास्थय मंत्री प्रसादी लाल मीणा द्वारा बतायी गयी 
[30 अप्रैल 2022] 
राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में स्वास्थय विभाग द्वारा राजस्थान निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना के अंतर्गत शहर व् ग्रामीण इलाको में उपखंड स्तर पर तम्बाकू संस्थानों को लेकर स्वास्थय विभाग की टीम के द्वारा कार्यवाही की गयी विभाग अधिकारी वि डी मीणा टीम के साथ शहर की ऍम जी रोड जिरोमायल चोराहे पर पहुच कर कार्यवाही कर चालान बनाये गए प्रदेश भर में इसके अंतर्गत 5000 लोगो के चालान कांटे गए   

समीक्षा 

इस योजना का अध्यन करने पर हम मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना 2023 के बारे में यह कह सकते है की राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के नागरिको को बेहतर स्वास्थय देने की दृष्टि से यह क्रांतिकारी कदम है 
निरोगी राजस्थान योजना के कारण राज्य में चिकित्सा जगत में बोहत बदलाव आएगा 

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो कमेन्ट में जरुर लिखे व् अपनों के साथ शेयर करे 

[ FAQ ] योजना से संबधित पूछे जाने वाले प्रशनो के उत्तर 

मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान योजना क्या है 

मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान योजना अंतर्गत राजस्थान के सभी नागरिको को निशुल्क चिकित्सा व् स्वास्थय सुविधाए उपलब्ध कराई जायेगी 

मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना की शुरुआत कब हुई 

यह योजना राजस्थान सरकार द्वारा 1 मई 2022 को प्रदेश में लागू की गयी

निरोगी राजस्थान योजना का लाभ कोन ले सकते है 

राजस्थान का हर वह नागरिक जिसके पास आधार कार्ड , जनाधार कार्ड , और परिचय पत्र है वह इस योजना का लाभ ले सकता है 

क्या निरोगी राजस्थान योजना के अंतर्गत चिरंजीवी योजना के लाभ भी मिलेंगे 

हां चिरंजीवी योजना की सारी सेवाओं के लाभ आपको इस योजना में भी मिलेंगे 

मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना 2022 में आवेदन कैसे करे 

मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना 2023 में कोई भी आवेदन प्रक्रिया नहीं है इसका लाभ आधार , जनाधार , पहचान पत्र के माध्यम से राजस्थान का प्रत्येक नागरिक ले सकता है 

इन्हें भी पढ़े -





Post a Comment

Previous Post Next Post