मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना 2023 | mukhyamantri nirogi rajasthan yojana in hindi | निरोगी राजस्थान योजना क्या है | nirogi rajasthan yojna 2023 | निरोगी राजस्थान योजना स्वास्थ्य मित्र | निरोगी राजस्थान ऐप | mukhyamantri nirogi rajasthan scheme 2023 | मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर | निशुल्क दवा योजना राजस्थान |
जैसा की जैसा की आप और हम जानते है देश और दुनिया गत कुछ वर्षों से कोरोना महामारी से जुंझ रही है और आजके दोर में कोई भी बिमारी से ज्यादा उस बीमारी के इलाज़ के खर्चे से टूट जाता है , गरीब लोगो के तो घर तक बिक जाते है |
इसी समस्या को ध्यान में रखकर राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार द्वारा एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है राजस्थान सरकार प्रदेश में 1 मई 2022 से मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना 2023 लागू करने जा रही है पिछले कुछ महीनो से इस योजना का ट्रायल प्रदेश में चलाया गया जिसे ड्राई रन कहा जाता है यह देखने के लिए की इसके क्या परिणाम मिलते है और जिसके नतीजे बहुत ही अच्छे प्राप्त हुए जिस वजह से इस योजना को 1 मई 2023 से राज्य में लागू किया जा रहा है मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा की इस योजना से प्रदेशवाशी इलाज़ के खर्चे से मुक्त तो होंगे ही साथ ही उन्हें स्वास्थ्य सम्बन्धी अच्छी सेवाए भी प्राप्त होंगी
आगे लेख में हम आपको इस योजना सम्बन्धी सारी जानकारी आसान भाषा में देने का प्रयास करेंगे इसलिए लेख को पूरा पढ़े
mukhyamanri nishulk nirogi rajasthan yojna highlights
योजना का नाम | मुख्यमंत्री नि शुल्क निरोगी योजना राजस्थान 2023 |
किसके द्वारा | राजस्थान सरकार द्वारा |
राज्य | राजस्थान |
कब शुरू हुई | 1 मई 2022 से |
उद्देश्य | सुविधाजनक स्वास्थ्य सेवाए एवं निशुल्क इलाज |
किन को लाभ मिलेगा | राजस्थान के नागरिको को |
Mukhyamantri nishulk nirogi rajasthan yojana 2022
मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना 2023 के उद्देश्य
- इस योजना का मुख्य उद्देश्य राजस्थान के प्रत्येक जरूरतमंद नागरिक नागरिको को निशुल्क इलाज़ व् चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है
- स्वास्थ्य व् निशुल्क चिकित्सा के लिए क्रांतिकारी निति व् योजना का क्रियान्वयन करना
- ओपीडी व् आई पी डी से सम्बंधित सभी सेवाए निशुल्क उपलब्ध कराना
- राजस्थान के प्रत्येक जरूरतमंद नागरिको को निशुल्क दवाईया ,स्वास्थय व् रोग सबंधी सभी जांचे निशुल्क उपलब्ध कराना
- सभी जरुरतमंद मरीजो की ओपरेशन सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराना
- सभी चिकित्सा सेवाओं को जन आधार व् आधार कार्ड के माध्यम से आसानी से उपलब्ध कराना
- मेडिकल कोलेजो , अस्पतालों , जिला अस्पतालों , सी एच सी , पी एच सी एवं उपस्वास्थय केन्द्रों में इस योजना का सही और पूरा लाभ मरीजो को मिल सके ऐसी व्यवस्था स्थापित करना
मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना की विशेषताए
- यह योजना जनता के बेहतर स्वास्थय व् चिकित्सा को ध्यान में रखकर लायी गयी है
- यह योजना लागू करने से पहले सरकार ने ड्राय रन किया इससे सरकार की गंभीरता का पता चलता है
- पिछड़े व् गरीब तबके पर ज्यादा ध्यान केन्द्रित करकर इस योजना को बनाया गया है
- इस योजना का मुख्या उद्देश्य जरुरतमंदों को निशुल्क इलाज़ देना है
- इस योजना से अब आपको इलाज़ की पर्ची के पैसे नहीं देने पड़ेंगे
- महंगे ओपरेशन अब निशुल्क हो सकेंगे
- गरीब तबको की सबसे बड़ी परेशानी दूर होंगी
निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना का लाभ लेने हेतु दस्तावेज
- जनाधार कार्ड
- आधार कार्ड
- या पहचान पत्र
निरोगी राजस्थान योजना की पात्रता
मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना के लाभ
- इस योजना के द्वारा जरूरतमंद अपना निशुल्क ओपरेशन करवा सकेंगे
- cm nirogi rajasthan yojana के जरिये मरीजो का निशुल्क इलाज़ होगा
- covid 19 की इस महामारी के दौर में मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना एक क्रांतिकारी कदम है
- कोविड 19 महामारी से निपटने में यह योजना एक अहम् भूमिका निभायेगी
- इस योजना के जरिये आप जो महँगी जांचे पैसे देकर करवाते थे वह सभी जांचे ब्लड प्रेसर , यूरिन टेस्ट , ब्लड टेस्ट , आदि निशुल्क करवा पायेंगे
- इस योजना का लाभ प्रदेश के प्रत्येक नागरिको को मिलेगा
- विशेषकर यह योजना हमारे बुजुर्गो , बच्चो , और महिलाओं को आसान , निशुल्क और बेहतर स्वास्थय सुविधाये उपलब्ध करवाएगी
- इस योजना से प्रदेश के नागरिक व् इलाज़ के खर्चे से परेशान जरुरतमंदो को सरकार की तरफ से एक खुशनुमा तोहफा है
- इस योजना के द्वारा आपको आधार व् जनाधार के जरिये मुफ्त में सभी प्रकार की चिकित्सा व् स्वास्थय सेवाए मिलेगी
- इलाज़ की पर्ची निशुल्क मिलेगी अब आपको लाइन में खड़ा न होना पड़े ऐसी व्यवस्था का क्रियान्वयन होगा
[ क्रियान्वयन ] मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना को लागू करने की प्रक्रिया
- मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना को लागू करने से पहले इसका प्रदेश में 1 महीने ड्राई रन चलाया गया
- ड्राई रन के दौरान को कमिया सामने आई उन्हें दूर किया गया
- प्रदेश के नागरिको के सुझावों को सम्मिलित किया गया
- योजना सही से लागू हो सके इसके लिये राजस्थान के स्वास्थय मंत्री द्वारा सभी स्वास्थय कर्मियों को आदेश जारी कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आव्हान किया
- योजना के लागू होने के साथ ही मेडिकल कॉलेजों , जिला अस्पताल , सी एच सी , पी एच सी , और उपस्वास्थय केन्द्रों तक व्यवस्थाये सुनिश्चित की जायेगी
- चिरंजीवी योजना के सारे लाभ व् सुविधाए मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना में सम्मिलित की जायेगी
- सभी प्रकार की सेवाए जनाधार कार्ड , आधार कार्ड या परिचय पत्र के आधार पर पूर्ण निशुल्क बनायी जायेगी
- प्रदेश के नागरिको को दवाईया , स्वास्थय जांचे और ओपरेसन पूर्ण रूप से निशुल्क उपलब्ध होंगे
- नि:शुल्क दवा योजना व् नि:शुल्क जांच योजना की सभी सुविधाए इसमें सम्मिलित रहेगी
- प्रदेश के सभी श्रेणी के राजकीय चिकित्सा संस्थाओ में ओपीडी , आई पी डी की समस्त सेवाए पूर्णत नि:शुल्क उपलब्ध होगी
- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय मंत्री मीणा ने बताया की निरोगी राजस्थान योजना चिकित्सा जगत में देशभर में एक अनुपम योजना है
- इन्हें भी पढ़े - राजस्थान फ्री मोबाइल वितरण योजना
मुख्यमंत्री नि:शुल्क निरोगी राजस्थान योजना 2023 के अंतर्गत मिलने वाली सेवाए
- ओपरेशन
- दवा की पर्ची
- चिरंजीवी योजना वाली सारी सेवाए
- निशुल्क दवा सुविधा
- निशुल्क जांच सुविधा ब्लड टेस्ट , यूरिन टेस्ट , ब्लड प्रेसर आदि
- ओपीडी , आई पी डी की सेवाए
- यह सभी चिकित्सा सेवाए इस योजना के अंतर्गत निशुल्क मिलेगी
योजना के अंतर्गत आने वाले चिकित्सा संस्थान
- मेडिकल कॉलेज
- हॉस्पिटल
- जिला अस्पताल
- सी एच सी सेंटर
- पी एच सी सेंटर
- उप स्वास्थय केंद्र
Post a Comment