प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि ekyc | Pm Kisan ekyc | pm-kisan ekyc online कैसे करे | Pm Kisan ekyc Pm Kisan e-Kyc pm Kisan Aadhar Card link जल्दी करे वर्ना आपके खाते में 10 वी क़िस्त नहीं आयेगी pm Kisan verification pm Kisan Aadhar verification
योजना का नाम | pm kisan ekyc |
किसके द्वारा | केंद्र सरकार |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.pmkisan.gov.in/ |
Pm Kisan ekyc
pm kisan samman nidhi new update | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की नवीनतम जानकारी
जैसा की आपको पता है हम आपके साथ चाहे राजस्थान हो या केंद्र उन सभी योजनाओ की जानकारी सबसे सटीक तरीके से देने का प्रयास करते है इसी प्रयास के अंतर्गत आज हम आपको pm kisan ekyc के बारे में जानकारी देंगे जिसमे भारत के प्रधानमंत्री के द्वारा कुछ परिवर्तन किये है अगर आपको भी pm kisan samman nidhi की 2000 रूपये की 10 वी क़िस्त लेनी है तो आपको भी निचे दी गई पूर्ण प्रक्रिया आपको भी करनी होगीpm Kisan ekyc करना क्यों आवश्यक है
जैसा की आपको पता है भारत के प्रधानमंत्री द्वारा जारी की गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भारत के गरीब और जिनके पास कृषि योग्य भूमि कम है उन्हें हर 3 माह में भारत सरकार द्वारा प्रत्येक किसान परिवार को 2000 रूपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाती है इसी योजना में कुछ संसोधन करते हुए भारत सर्कार ने pm ekyc सर्विस चालु की है इस सर्विस के द्वारा kisan samman nidhi योजना में ज्यादातर किसानो का डाटा आधार से नहीं जुडा हुआ है जिससे की उन्हें इस योजना का लाभ लेने में परेशानी हो रही है एक बार अगर pm kisan samman nidhi का डाटा आधार से जुड़ जाये तो किसानो को आने वाले वक़्त में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी | अगर आपने pm kisan ekyc नहीं कराई तो 15 दिसंबर 2021 के बाद पड़ने वाली किसान सम्मान निधि की 10 क़िस्त आपके खाते में credit नहीं होगी इस परेशनी से बचने के लिए आपको जितना जल्द हो सके अपनी pm kisan ekyc करवा लेनी है
किन किन किसानो को कराना होगा pm kisan ekyc
भारत सरकार द्वारा जारी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अधिकारिक वेबसाइट से मिली जानकारी अनुसार अगर आपको किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल रहा है और आपको निरंतर pm kisan samman nidhi की राशी आपको मिल रही है या नहीं मिल रही है उन सभी किसानो को pm kisan ekyc करनी होगी यानि की भारत के हर किसान को ekyc अपने आधार के द्वारा करवानी होगी जिससे की आने वाली अगली क़िस्त नहीं अटके और आपको समय समय पर योजना का लाभ मिलता जाये
Pm Kisan Ekyc | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि ekyc के लिए आवश्यक दस्तावेज
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के पैसे अगर आपको regular मिल रहे है तो आपको भी pm kisan ekyc करवानी अनिवार्य है जिस के लिए कुछ दस्तावेज आवश्यक है जो pm kisan ekyc के लिए अनिवार्य वो निम्नलिखित है
- किसान का आधार कार्ड
- किसान की बैंक पासबुक
- जमीन की खाता नक़ल
- आधार में जुड़े हुए मोबाइल नंबर
pm Kisan ekyc /pm Kisan beneficiary Aadhar verification process | प्रधानमंत्री किसान ekyc | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि प्रक्रिया
pm kisan ekyc के लिए आप चाहे तो घर से या csc सेंटर पर जाकर करवा सकते है उसके लिए आपके पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है भारत सरकार ने सभी किसानो के लिए ekyc अनिवार्य कर दी है अगर आप pm ekyc नहीं करवाते है तो आने वाले समय में आपके किसान सम्मान निधि के पैसे आने में परेशानी हो सकती है
pm Kisan ekyc online process (pmkisan.gov.in) | pm किसान ekyc की ऑनलाइन प्रक्रिया-
- -सबसे पहले pm kisan ekyc करने के लिए आपको pmkisan की अधिकारिकवेबसाइट पर जाना होगा वेबसाइट पर जाने के बाद आपको कुछ इस तरह का पेज दिखाई देगा
- -उसके बाद आपको जो पेज दिखाई देगा उस पेज पर pm kisan yojana से जुडी हुई सारी सेवाए दिखाई देगी उन योजनाओ में आपको pm kisan farmers corner वाले खंड दिखाई देगा उसमे kisan से जुडी हुई सारी सेवाए दिखाई देगी उसमे से जो नई सेवा जुडी है ekyc new वाले icon पर आपको जाना होगा जो की इस प्रकार प्रदशित होगा
- -ekyc सेवा पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज open हो जायेगा जिसमे आपको किसान के आधार नंबर डालने होंगे और जो कोड दिखाई दे रहे है उसको box में डालकर search करना होगा
- -search करने के बाद आपके सामने आधार नंबर दिखाई देंगे और उसके आगे आपसे आधार में दर्ज मोबाइल नंबर डालने के लिए बोला जायेगा उसके बाद एक नया पेज open हो जायेगा
- -उस पेज में आपके सामने आपके आधार नंबर दिखाई देंगे और उसके आगे आपको जो आधार में दर्ज मोबाइल नंबर है उस पर आया otp दर्ज करना होगा otp दर्ज करने के बाद आपके आधार की kyc की detail सेव हो जाएगी इस प्रकार आपकी pm Kisan ekyc online प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी
pm Kisan ekyc CSC center process | pm किसान ekyc csc के द्वारा कैसे कराये
अगर किसान पीएम किसान सम्मान योजना के अंतर्गत खुद portal से ekyc करने के की कोसिस की है और आपके द्वारा kyc नहीं हुई है जिसका एक कारण है आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर नहीं जुड़े हुए होंगे और कोई भी कारण हो सकता है तो ऐसी स्थिति में आप अपने नजदीकी csc पर जाकर भी PM KISAN EKYC करवा सकते है इसके लिए केवल आपको अपने पास के csc सेन्टर पर जाना होगा और साथ में अपना आधार कार्ड ले जाना होगा csc संचालक को कहें कि आप अपना pm kisan ekyc करवाना चाहते हैं और वह आपका बायोमेट्रिक के जरिये pm kisan portal के द्वरा सत्यापन कर दे
pm Kisan ekyc में आ रही कुछ कमिया
भारत सरकार के द्वारा जारी की गई इस योजना को ज्यादा दिन नहीं हुए है इस कारण जब आप प्रेक्टिकल तोर पर इस सर्विस का उपयोग करते है तो कुछ छोटी समस्या आ रही है जो आगे चलकर थोड़े दिन में सुधर जाएगी उसके लिए थोडा समय लगेगा आ रही समस्या की जानकारी हम आपको देंगे
इन्हें भी देखे-
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2021 | PM -kisan samman nidhi
Csc registration 2021 कैसे करे | csc क्या है | Common Service Centre कैसे खोले पूरी जानकारी
apply online eshram card |ई-श्रम क्या है|E-Shram card |ई-श्रमिक कार्ड केसे बनाये
Pm Kisan Samman Nidhi Yojana Ekyc Record Not Found दिखाई दे रहा है
pm kisan samman nidhi योजना के अंतर्गत जब आप अपना pm kisan ekyc करवाने जाते है और अपना आधार कार्ड नंबर search box में डालकर जब search करते हैं तो आपको Record Not Found देखने को मिलता है जो PM Kisan EKYC Record Not Found के रूप में भी दिखाई देता है यह परेशानी वेबसाइट की तरफ से आती हैं जो कुछ TIME बाद अपने आप सही हो जाएगी यदि आपको एसी कोई परेशानी देखने को मिलती है तो आप pm kisan ekyc करने की प्रक्रिया बाद में पुन्न अपनाये ये समस्या सुधर जाएगी
Pm kisan invalid otp की समस्या दिखाई दे रही है
pm kisan ekyc करते वक़्त वेबसाइट पर एक और समस्या आ रही है जिससे की किसानों को ekyc करने में काफी परेशानी आ रही है जिसके अनुसार pm kisan invalid otp massage show हो रहा है इस प्रकार की समस्या भी वेबसाइट की वजह से ही आ रही है जो की आने वाले समय में सुधर जाएगी यदि PM Kisan KYC करने वक्त आपको भी Pm Kisan Invalid OTP की समस्या आती है तो आप कुछ समय के लिए रुके अर्थात एक दो दिन रुकने के बाद फिर से प्रयास करे आपकी समस्या solve हो जाएगी
किसी भी प्रकार की सहायता के लिए संपर्क करे
PM-Kisan Helpline No. 155261 / 011-24300606
FAQ
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर नहीं होने की स्थिति में pm ekyc कैसे करे
अगर किसी किसान के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर नहीं जुड़े हुए है तो वह किसान अपने नजदीकी csc center पर जाकर आधार कार्ड के द्वारा बायोमेट्रिक से अपना ekyc करवा सकते है
क्या सभी किसानो को pm kisan ekyc करनी पड़ेगी
हां भारत सरकार के निर्देसानुसार हर किसान को अपना ekyc करना अनिवार्य है अन्यथा आने वाले समय में समस्या आ सकती है
pm kisan ekyc की अंतिम तारीख क्या है
भारत सरकार द्वारा अभी तो इस योजना को लागू किया है भारत के पुरे किसानो के pm kisan ekyc पूर्ण नहीं हो जाने तक यह सेवा लागू रहेगी
Post a Comment