राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना 2021| अनुप्रति योजना | apply anuprati yojana | राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना
राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना 2021 राजस्थान सरकार द्वारा लागू की गई है जिससे की आर्थिक रूप के कमजोर वर्ग के होशियार छात्र और छात्राओ को राजस्थान अनुप्रति योजना के आवेदन लागू किये गए है इस योजना के द्वारा राजस्थान के होशियार छात्र छात्राओ को राजस्थान की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओ जैसे की राजस्थान प्रशासनिक सेवा ,भारतीय प्रशासनिक सेवा , आई. आई. टी. , आई आई एम, सी.पी.एम..टी. , एन. आई. टी. और राजस्थान के मेडिकल आदि की प्रतियोगिता की तेयारी के लिए राजस्थान सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है इस योजना के लिए SC/ ST/ SBC/OBC एवं GENRAL वर्ग के BPL. परिवारों के छात्र और छात्राएं ही इस योजना के के आवेदन कर सकते है
राजस्थान मुख्यमंत्री anuprati coaching योजना के प्रमुख उदेश्य-
राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा इस anuprati yojana को
राजस्थान के आर्थिक रूप से कमजोर और जो पढाई में होशियार है जो निम्न वर्गो से
होने आवश्यक है अनुसूचित जाती , अनुसूचित जन जाती , विशेष पिछड़ा वर्ग , अन्य पिछड़ा
वर्ग के bpl राशन कार्ड वाले परिवार के विद्यार्थियों के लिए इस योजना को निकाला
है इन वर्गों के ज्यादातर बच्चे आर्थिक स्तिथि के कारण अपनी सरकारी सेवा की तेयारी
नहीं कर पाते है और पढाई को छोड़ कर अपने अपने काम धंधे में लग जाते है इस योजना के
द्वारा उन विद्यार्थियों का आर्थिक संबल बनाए रखने के लिए उन्हें अपने सपने पुरे
करने के लिए कुछ सरकार द्वारा आर्थिक मदद दी जाती है जिससे की वो राजस्थान की किसी
भी सरकारी भर्ती की तैयारी कर सरकारी नोकरी पा सके
राजस्थान मुख्यमंत्री anuprati coaching योजना की पात्रताए-
राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना 2021 के आवेदन
के लिए सबसे पहले छात्र को राजस्थान का नागरिक होना आवश्यक है
anuprati yojana के लिए राजस्थान के अनुसूचित जाती ,
अनुसूचित जन जाती , विशेष पिछड़ा वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग के
छात्र ही आवेदन कर सकते है
अन्य पिछडा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के BPL.
(राज्य बी.पी.एल. सहित) परिवार का सदस्य हो
छात्र ने प्रतियोगी परीक्षा का निर्धारित चरण से निकल
चूका हो अथवा प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर सूचीबद्ध शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश
ले चूका हो
राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना 2021 के लिए
आवेदन करने के लिए छात्र के परिवार की वार्षिक आय 8 लाख या इससे कम होनी चाहिए अगर
आपकी आय ज्यादा है तो आप इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते है
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य
एवं अधीनस्थ सेवा परीक्षा में पूर्व से राजकीय सेवा में कार्यरत नहीं होना चाहिए
अगर छात्र कार्यरत है तो वो इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते है
राजस्थान राज्य के राजकीय इन्जीनियरिंग और मेडीकल कॉलेजों में प्रवेश हेतु कक्षा 12TH में कम से कम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हो
राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज-
- जन आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ
- मोबाइल नंबर
- ई मेल id
- छात्र का आधार कार्ड
- माता पिता का आधार कार्ड
- छात्र का मूल निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- जाती प्रमाण पत्र
- BPL का राशन कार्ड
- छात्र का शपथ पत्र
- प्रतियोगी परीक्षा के चरणों में उत्तीर्ण होने के प्रमाण पत्र
- प्रवेश परीक्षा पास होने एवं शिक्षण संस्था में प्रवेश लेने के प्रमाण पत्र
राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना में मिलने वाली प्रोत्साहन राशी –
राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना 2021 में राज्य
सरकार द्वारा जारी प्रोत्साहन राशी देय है जो निम्नलिखित है
भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा के लिए मिलने वाली प्रोत्साहन राशी –
- प्रारंभिक परीक्षा पास करने पर सरकार द्वारा 65000 रूपये की आर्थिक सहायता राज्य सरकार द्वारा छात्र को दी जाती है
- मुख्य परीक्षा पास करने पर सरकार द्वारा 30000 रूपये की आर्थिक सहायता राज्य सरकार द्वारा छात्र को दी जाती है
- अगर छात्र इन्टरव्यू में पास हो जाता है यानी की अंतिम रूप से चयन हो जाता है तो सरकार द्वारा 5000 रूपये की आर्थिक सहायता छात्र को दी जाती है
- यानी की छात्र को कुल सरकार द्वारा सभी मिलाकर 1 लाख रूपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है अगर वो छात्र सरकारी सेवा की परीक्षा पूर्ण कर लेता है तो
राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा के लिए मिलने वाली प्रोत्साहन राशी-
- प्रारंभिक परीक्षा पास करने पर सरकार द्वारा 25000 रूपये की आर्थिक सहायता राज्य सरकार द्वारा छात्र को दी जाती है
- मुख्य परीक्षा पास करने पर सरकार द्वारा 20000 रूपये की आर्थिक सहायता राज्य सरकार द्वारा छात्र को दी जाती है
- अगर छात्र इन्टरव्यू में पास हो जाता है यानी की अंतिम रूप से चयन हो जाता है तो सरकार द्वारा 5000 रूपये की आर्थिक सहायता छात्र को दी जाती है
- यानी की छात्र को कुल सरकार द्वारा सभी मिलाकर 50000 रूपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है अगर वो छात्र सरकारी सेवा की परीक्षा पूर्ण कर लेता है तो
राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना के अंतर्गत निम्नलिखित परीक्षाओ की तेयारी करे-
संग लोक सेवा आयोग के अंतर्गत
- भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS)
- भारतीय पुलिस सेवा (IPS)
- भारतीय वन सेवा (IFOS)
- भारतीय विदेश सेवा (IFS)
और भी कई प्रकार की भर्तियो के लिए इस योजना के
द्वारा आवेदन कर आप उन परीक्षाओ की तैयारी कर सकते है
राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग (RPSC)
- राजस्थान प्रशासनिक सेवा
- राजस्थान पुलिस सेवा
- पटवारी भर्ती
- कांस्टेबल भर्ती
और भी कई प्रकार की भर्तियो के लिए इस योजना के द्वारा आवेदन के आप उन परीक्षाओ की तेयारी कर सकते है
राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना के लाभ-
- राज्य के BPL कार्ड धारक गरीब परिवार के छात्र को अपनी पढाई पूरी करने के लिए सरकार द्वारा यह योजना निकाली है जिससे वह अपनी परीक्षाओ की तेयारी आराम से कर सके
- इस योजना के अंतर्गत अगर छात्र भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा अंतिम रूप से पास कर लेता है तो राज्य सरकार द्वारा 100000 रूपये की आर्थिक सहायता दी जाती है
- राजस्थान प्रशासनिक सेवा की परीक्षा अंतिम रूप से पास करने पर राज्य सरकार द्वारा 50000 रूपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है
- मुख्यमंत्री के द्वारा राजस्थान की छोटी बड़ी भर्तियो जैसे पटवारी भर्ती , कांस्टेबल भर्ती , राजस्थान पुलिस SI , इत्यादि भर्तियो के लिए फ्री कोचिंग सुविधा प्रदान की जाएगी
राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना के लिए आवेदन कहा करे | how to apply rajasthan mukhyamantri anupprati yojana
राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना 2021 के लिए
आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम आपके पास उपरोक्त लिखे गए दस्तावेज होने आवश्यक है
उसके बाद ही आप इस योजना का फॉर्म भर सकते है उसके लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट से
आवेदन पत्र डाउनलोड करने के बाद उसे पूर्ण रूप से भरना होगा उसके बाद दस्तावेज
सलग्न कर आपको ईमित्र पर जमा करवाना होगा ईमित्र से आपको अपने आवेदन की रसीद दे दी
जाएगी
इसके अलावा आपको अपने स्वयं के स्तर पर भी इस
योजना के लिए आवेदन कर सकते है उसके लिए उपरोक्त दस्तावेज के साथ आपके पास sso
portal के sso id और PASWORD होने आवश्यक है और उस sso id में जन आधार , आधार ,
मोबाइल नंबर और आपकी सारी जानकारी अपडेट होनी आवश्यक है
यह सभी जानकारी अपडेट करने के बाद आपको फिर से
अपनी sso में login हो जाना है उसके बाद आपको नागरिक सेवा पोर्टल में search box
में SJMS SMS लिखकर search करना होगा उसके बाद आपके सामने SJMS SMS application
दिखाई देगी जिसपर आपको क्लिक करना होगा
उसके बाद आपके सामने SJMS का HOMEPAGE open हो
जायेगा उसमे से आपको CM
Anuprati Coaching & DBT Voucher Yojna वाले icon पर क्लिक करना होगा उसके
बाद आपके सामने नया पेज open होगा ANUPRATI को SELECT कर निचे वाले OPTION में
STUDENT SELECT कर के PROCCED करना होगा
नया पेज open होने के बाद आपको आपकी PROFILE COMPLETE करनी होगी और फिर आप अपना आवेदन आसानी से कर पाएंगे आवेदन करने के बाद आपको rajasthan mukhyamantri anupprati yojana के application number दिखाई देंगे
FAQ
अनुप्रति योजना में आवेदन कैसे करें?
अनुप्रति योजना में आवेदन SSO PORTAL के जरिये आप ऑनलाइन कर सकते है
मुख्यमंत्री अनुमति योजना क्या है?
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र व् छात्राओ को आर्थिक सहायता प्रदान कराने के लिए Anuprati Coaching yojana को लागू किया गया है
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना कब लागू हुई?
05 जून 2021 शनिवार को राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना 2021 लागू की गयी
Post a Comment