इंदिरा गाँधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना 2021 | indira gandhi sehri credit card yojana 2021 | IGSCCY का ऑनलाइन आवेदन केसे करे पूरी जानकारी
प्रस्तावना-राजस्थान के शहरी क्षेत्र के युवाओ और बेरोजगार युवाओ को
खुद का रोजगार चलाने और कोरोना से जो आर्थिक रूप से जो कमजोर हुए है उनके रोजगार
को आगे बढ़ाने के लिए इंदिरा गाँधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना 2021 लागू की गई है इस
योजना के अंतर्गत पात्र नागरिको को 50000 रूपये तक बिना ब्याज का लोन जारी किया जाता है
इंदिरा गाँधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना 2021 का आवेदन कौन कर सकता है
इंदिरा गाँधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना 2021 के लिए राजस्थान की वो जनता कर सकती है आर्थिक रूप से कमजोर हो और स्ट्रीट वेंडर , ठेला चलाने वाले नगरिय क्षेत्र के निवासी हो और वो लोग जो कोरोना के कारण अपने व्यवसाय को भली भाति नहीं चला पाए और उनका व्यवसाय आर्थिक कारणों के कारण बंद हो गए थे उन्हें वापिस पटरी लाने के लिए ये योजना सरकार द्वारा जारी की गई है
इंदिरा गाँधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना 2021 का आवेदन कैसे करे
इंदिरा गाँधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के आवेदन राजस्थान की जनता से वो लोग कर सकते है जो आर्थिक रूप से पिछड़े हुए है या बेरोजगार है जिनको स्वरोजगार के लिए कुछ सहायता दी जाती है
लाभार्थी जो आवेदन कर सकता है
- स्ट्रीट वेंडर
- नाई
- जिला रोजगार कार्यालय में पंजीकृत बेरोजगार
- भवन निर्माण श्रमिक .
- रंग पेंट करने वाले
- मिस्त्री
- टेम्पो चलाने वाले
- लकड़ी का कार्य करने वाले
- मिट्ठी का कार्य करने वाले कुम्हार
- कपडे सिलने वाले
- कचरे बीनने वाला
- कपडे धोने वाले
- खाद्य सम्बन्धी निर्माता विक्रेता
- आइसक्रीम विक्रेता
- फलसब्जी विक्रेता
- इनमे से किसी भी कैटगरी के नागरिक आवेदन कर सकते है
- आवेदन करने के लिए पात्रता –
- आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए
- आवेदन करने वाले की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए
- इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक की मासिक आय 15000 रूपये या इससे कम होनी चाहिए
- शहरी या नगरीय क्षेत्र के सभी छोटे व्यापारी जिनके पास नगरपालिका या नगरनिगम के द्वारा कोरोना काल में पहचान पत्र जारी किये गए थे वो सभी व्यापारी आवेदन कर सकते है
- कोरोना काल में एक सर्वे हुआ था जिसके अंतर्गत पहचान कार्ड नगर पालिका या नगर निगम के व्यापारियों का बनाया गया था उससे छुटे नागरिक अगर आवेदन करना चाहते है तो जंहा वो कार्य करते है वंहा से एक सिफारिस पत्र लगा कर भी आवेदन कर सकता है
इंदिरा गाँधी शहरी क्रेडिट योजना के दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- वोटर कार्ड
- आयु प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- जन आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- शपथ पत्र
- श्रमिक कार्ड
इंदिरा गाँधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना का आवेदन ऑनलाइन कैसे करे
इंदिरा गाँधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना 2021 का आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम उपरोक्त लिखित दस्तावेज़ आवश्यक है सारे दस्तावेज की हार्ड कॉपी तेयार करे उसके बाद आप चाहे तो स्वयं या ईमित्र के जरिये योजना के लिए आवेदन कर सकते है
इंदिरा गाँधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना में ईमित्र से आवेदन कैसे करे
ईमित्र से आवेदन करने के लिए आपको आधार , जन आधार , बैंक पासबुक , पहचान पत्र , शपथ पत्र , फोटो ये सभी दस्तावेजो की हार्ड कॉपी साथ लेके जानी होगी उसके बाद ईमित्र संचालक द्वारा आपका आवेदन करके आपको एक रसीद दे देगा जिसे आप संभाल के रखनी है फिर आपके आवेदन की स्तिथि आपको SMS के जारी मिलती रहेगी
इंदिरा गाँधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना स्वयं आवेदन कैसे करे-
indira gandhi sehri credit card yojana 2021 के लिए आप स्वयं भी आवेदन कर सकते है आपके पास बस जन आधार , आधार , बैंक पासबुक ,शपथ पत्र और जन आधार में मोबाइल नंबर और नाम खाता संख्या UPDATE होनी चाहिए यह सारे दस्तावेज आपके पास होने चाहिए
इसके बाद आप द्वारा बनाई गई SSO ID के ID व पासवर्ड के जरिये SSO PORTAL पर लॉग इन हो जाना है वंहा पर CITIZEN SERVICE में बहुत सारी सर्विस दिखाई देगी उसके SIDE के CORNER में एक SEARCH का OPTION होगा उसमे आपको INDIRA लिखना है निचे आपको INDIRA GANDHI URBAN CREDIT CARD YOJNA की APPLICATION दिखाई देगी उसपे आपको क्लीक करना है उसके बाद website के कार्नर में नया आवेदन लिखा होगा उसपर क्लीक करेंगे तो आपके सामने इंदिरा गाँधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना 2021 का आवेदन फॉर्म खुल जायेगा उस आवेदन में सही जानकारी भर आप दस्तावेज अपलोड कर सबमिट कर देंगे एक आपके लिए एक आवेदन क्रमांक जारी हो जायेगा जिसे आप नोट कर ले जिससे की अप अपने आवेदन की जानकारी भविष्य में ले सके वैसे आपके आवेदन की पल पल की जानकारी SMS के जरिये आपको मिलती रहेगी
INDIRA GANDHI URBAN CREDIT CARD YOJNA की प्रमुख विशेषताए
- indira gandhi sehri credit card yojana 2021 राजस्थान के मुख्यमंत्री के द्वारा कोरोना काल के बाद जारी की गयी थी
- कोरोना काल में आर्थिक रूप से जो व्यवसाय नहीं चल पाए थे उने पटरी पर लाने और कुछ आर्थिक मदद देने का उदेश्य इस योजना का था
- ये LOAN पूर्णतया ब्याज मुक्त है इसे लेने वाले को बैंक में किसी भी प्रकार का ब्याज नहीं देना होगा
- इंदिरा गाँधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना 2021 LOAN के ब्याज का भुकतान स्वयं सरकार करेगी
- loan चुकाने की अवधि सरकार दद्वारा 2 साल रखी गई है जो नागरिक चाहे तो एकसाथ या क़िस्त के रूप में LAON की राशी बैंक में जमा करवा सकता है
- यह loan लेने के लिए नागरिक को किसी भी प्रकार की गारंटी देने की आवस्यकता नहीं है
- इस योजना में नोडल अधिकारी जिला कलेक्टर नियुक्त किया गया है
- 4-5 लाख लाभार्थियों को पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पे loan मुहेय्या कराया जायेगा
Post a Comment