Top News

[2023] SSO ID और Password Recover कैसे करे ; sso id ke password reset kaise kare पूरी जानकारी | how to recover sso id password

SSO ID और Password Recover कैसे करे | SSO ID और Password Recover कैसे करे | राजस्थान sso id के पासवर्ड कैसे बदले | पासवर्ड reset करने का तरीका | एस एस ओ आईडी के पासवर्ड भूलने पर क्या करे |  HOW TO RESET SSO ID PASSWORD RAJASTHAN IN 2023 | SSO ID KE PASSWORD RESET KAISE KARE | sso id ka password kaise pata kare

[2022] SSO ID और Password Recover कैसे करे  ; sso id ke password reset kaise kare पूरी जानकारी

जैसा की आपको पता है हम आपके साथ राजस्थान की हो या केंद्र की सभी की सर्विसो की जानकारी देने का प्रयास करते है आज इसी प्रयास के अंतर्गत हम आपको rajasthan sso portal की id के पासवर्ड reset करने का तरीका बताएँगे आपको पता ही है आज के समय में राजस्थान की किसी भी योजना या सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको अपनी खुद की sso id की आवस्यकता पड़ती है और वो भी आपको अपने जनआधार या आधार कार्ड से बनी हुई होनी आवश्यक है और कई बार आपको अपनी sso id के पासवर्ड भूल जाते है तो आपको काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है जिसका उपाय हम आपको इस आर्टिकल में देने का पूरा प्रयाश करेंगे

राजस्थान sso portal प्रस्तावना 

rajasthan sso portal राजस्थान सरकार द्वारा जारी किया गया ऐसा पोर्टल है जिसमे राज्य सरकार से जुडी सारी योजनाओ का लाभ आप बड़ी आसानी से ले सकते है यहा पर राजस्थान सरकार की समस्त योजनाओ का लाभ नागरिक को application के जरिये दी जाती है और नागरिक चाहे तो अपना स्वयं का आवेदन rajasthan sso portal के द्वारा कर के बड़ी आसानी से किसी भी प्रकार की सरकारी योजना का लाभ घर बेठे ही ले सकते है

sso id और sso id password क्या है

जैसा की आपको पता है राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान एस एस ओ पोर्टल बना रखा है जिसमे समस्त प्रकार के सरकारी विभागों के आवेदन किये जाते है आप चाहे तो किसी भी विभाग का आवेदन ऑनलाइन कर सकते है sso portal में आप जनआधार या आधार कार्ड के जरिये registration कर सकते है और भी तरीके है लेकिन आपको सबसे पहले जनआधार को वरीयता देनी है उसके बाद रजिस्ट्रेशन कर सकते है अगर आप govt employed है तो भी आप अपनी RJCT id के द्वारा रजिस्ट्रेशन कर सकते है और अगर आपके पास जनआधार , आधार या govt id नहीं है तो आप gmail account और facebook id के द्वारा भी अपनी sso id बना सकते है

 rajasthan sso id password कैसे reset करे

  • आपके द्वारा सबसे पहले राजस्थान sso portal की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा उसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का webpage दिखाई देगा

[2022] SSO ID और Password Recover कैसे करे  ; sso id ke password reset kaise kare पूरी जानकारी


  • जैसे ही आप राजस्थान एस एस ओ  की अधिकारिक वेबसाइट पर जायेंगे आपके सामने sso id की जानकारी प्रदशित होगी जिसमे आपको sso id और pasward डालने का विकल्प दिखाई देगा उसमे अगर आपके पास id pasward है तो वो डालकर login कर सकते है हम आपको  SSO ID LOGIN करने का तरीका नहीं बता रहे हम यह पर आपको आपकी sso id के PASSWORD और sso id को रिकवर करने का पूरा तरीका बता रहे है

राजस्थान sso id कैसे प्राप्त करे 

सबसे पहले आपको sso portal की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा उसके बाद आपके सामने sso portal का homepage दिखाई देगा जिसमे आपको बहुत सारी जानकारी प्रदशित होगी

  • आपको क्या करना है id pasward डालने के नीचे एक विकल्प दिखाई देगा IForgot my Digital Identity (SSOID). Click Here उस विकल्प पर आपको क्लिक करना होगा जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमे आपको कुल 6 प्रकार से आपकी id प्राप्त करने का विकल्प दिखाई देगा

[2022] SSO ID और Password Recover कैसे करे  ; sso id ke password reset kaise kare पूरी जानकारी


  • उन सभी विकल्पों में से जिस भी जरिये से अपने अपनी sso id बनाई थी उसको सलेक्ट करना होगा और वो डिजिटल नंबर डालने होंगे जैसे की अपने आधार कार्ड से अपनी id बनाई थी तो आपको अपना आधार नंबर डालकर next बटन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपसे आपके आधार में दर्ज मोबाइल नंबर पर otp या फिंगरप्रिंट डिवाइस के जरिये सहमति प्रदान करनी होगी जैसे ही आप otp या फिंगरप्रिंट के जरिये सहमति प्रदान करेंगे आपको sso id में रजिस्टर मोबाइल नंबर या ईमेल id के उपर आपकी id सेंड कर दी जाएगी जिसे की आप संभाल के रख सकते है इस प्रकार आप अपनी sso id को emitra पर ना जाकर खुद से भी रिकवर कर सकते है

राजस्थान sso id के पासवर्ड कैसे प्राप्त करे

नागरिक को सबसे पहले rajasthan sso portal की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा उसके बाद आपके सामने sso portal का होम दिखाई देगा जिसमे sso portal से जुडी हुई कुछ जानकारी प्रदशित होगी

  • आपको sso portal की अधिकारिक वेबसाइट पर इस pasward डालने का विकल्प दिखाई देगा उसके नीचे आपको 2-3 विकल्प दिखाई देंगे जिसमे से आपको 2ND नंबर विकल्प I Forgot my Password. Click Here पर क्लिक करना होगा जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा

[2022] SSO ID और Password Recover कैसे करे  ; sso id ke password reset kaise kare पूरी जानकारी


  • नया पेज ओपन होने के बाद आपको कुछ विकल्प दिखाई देंगे जिसमे की सबसे पहले आपकी डिजिटल sso id डालने का विकल्प होगा उसमे आपकी जो id है उसे उसी प्रकार डालनी होगी फिर उसके बाद नीचे दिए गए विकल्प में आपको मोबाइल नंबर या ईमेल id और आधार नंबर डालने का विकल्प दिखाई देगा उसमे आपको जो भी उचित लगे वो दस्तावेज लगा कर नीचे दिए गए कोड को डालने के बाद आप submit पर क्लिक कर देना होगा जैसे ही आप submit पर क्लिक करेंगे आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर otp आयेगा वो otp दर्ज करते है आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आपकी id के pasward सेंड कर दिए जायेंगे जिसे की आपके FIRST LOGIN के समय आपको बदलने पड़ेंगे तो कुछ इस प्रकार आप rajasthan sso portal के pasward आप खुद से रिकवर कर सकते है

एक से ज्यादा sso id होने पर क्या करे

  • अगर आपके एक नहीं 2-3 sso id है तो आपको आपकी id reset करने में बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता है और आप किसी भी प्रकार की सरकारी सेवा का लाभ लेने से वंचित रह सकते है अगर आप भी इस प्रकार की समस्या का सामना कर रहे है तो हम आपको इसका तोड़ बताने जा रहे है
  • सबसे पहले आपको rajasthan sso portel के homepage पर आधिकारिक वेबसाइट के जरिये जाना पड़ेगा आपके सामने जो पेज दिखाई देगा उसमे आपको sso portal की पूरी जानकारी प्रदशित होगी जिसमे से आपको I have multiple SSOIDs Click here to merge वाले icon पर क्लिक करेंगे जैसे ही आप उसपर क्लिक करेंगे आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा

[2022] SSO ID और Password Recover कैसे करे  ; sso id ke password reset kaise kare पूरी जानकारी


  • जिसमे आपके सामने एक पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड हो जाएगी जिसमे आपको अपनी जो भी अलग अलग id है उसे किस प्रकार deactivate करना है उसकी पूरी प्रक्रिया समझा दी गई है वैसे हम आपको बता देते है
  • आपको सबसे पहले sso portal की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा उसके बाद जो id आपको बंद करनी है उसके id और pasward डालकर login करना होगा
  • id को login करने के बाद आपको citizen edit वाले icon पर क्लिक करना होगा आपके क्लिक करने के बाद नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमे आपकी जानकारी प्रदशित होगी और उसमे आपको सबसे नीचे update ,deactivate, और cancel का विकल्प दिखाई देगा उसमे से आपको deactivate वाले विकल्प का चयन करना होगा जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे तो आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर otp के द्वारा सत्यापित करने के बाद आपकी id बंद हो जाएगी इसी प्रकार अगर आपकी और भी कोई sso id है तो उसे भी इस प्रकार login करके deactivate कर सकते है

 

नोट ; हमारी यह वेबसाइट केवल आप तक सरकारी योजनाओ की सही जानकारी पहुचाने का प्रयास करती है हमारा किसी भी सरकारी संस्था से कोई सम्बन्ध नही है किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए हमेशा आधिकारिक साईट पर जाकर अवश्य पुष्टि करे | 

और कोई परेशानी या दिक्कत होने पर कमेंट बॉक्स आपके लिए सदेव उपलब्ध है वहां  लिखे हम आपकी मदद जरुर करेंगे 


इन्हें भी पढ़े.......

[2023] प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना क्या है ; Apply Online pm Maandhan yojana योजना की  पूरी जानकारी 

[2023] pan card के लिए आवेदन कैसे करे सिर्फ 10 मिनट में पेन कार्ड नंबर पाए अभी आवेदन करे

Balika samrdhi yojana क्या है बालिका समृद्धि योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन कैसे करे 

Post a Comment

Previous Post Next Post