Free Scooty Yojana Rajasthan Apply | देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना ऑनलाइन आवेदन करे muft Scooty Yojana Form |free scooty yojana in rajasthan | rajasthan free scooty yojana | देवनारायण स्कूटी कब मिलेगी | राजस्थान में स्कूटी वितरण कब होगी | देवनारायण स्कूटी योजना की लिस्ट 2023 | स्कूटी के फॉर्म कब से भरे जायेंगे | स्कूटी के लिए फॉर्म कैसे भरें | स्कूटी योजना क्या है | 2023 की स्कूटी कब मिलेगी | फ्री स्कूटी योजना राजस्थान
फ्री स्कूटी योजना राजस्थान
आवेदन फॉर्म ; Devnarayan chatra scooty vitran yojana
देवनारायण स्कूटी वितरण योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा राज्य के पिछड़ा वर्ग जैसे की गुर्जर, रेबारी, लोहार, बंजारा इत्यादि जाती वर्ग की छात्राओ को इस योजना में शामिल किया गया है राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार जो बालिकाए कक्षा 12 पास कर चुकी है और वो बालिकाए आगे की पढाई यानी कॉलेज में नियमित पढाई कर रही है उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा
Free Scooty yojana 2023 के तहत राजस्थान सरकार अगर छात्राओ का नंबर नहीं
आता है तो उन्हें सरकार द्वारा छात्रवृत्ति के रूप में सहायता राशी भी प्रदान की
जाती है जिससे
की राजस्थान की छात्राओ को आर्थिक संबल भी मिलेगा छात्रा के परिवार की वार्षिक आय
2 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए अगर बालिका ने कक्षा 12 के बाद पढाई को छोड़
दिया है और 1 वर्ष बाद वापिस प्रवेश ले लिया है तो वो बालिकाए इस योजना के लाभ से
वंचित रहेगी
राजस्थान छात्रा फ्री स्कूटी वितरण योजना क्या है ; what is devnarayan Scooty Yojana
राजस्थान देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण और छात्रवृत्ति राशि योजना के अनुसार केवल राज्य सरकार द्वरा 1000 से 1500 स्कूटी ही वितरित की जाएगी जो की उनके कक्षा 12 के परिणाम पर निर्भर करेगी जो बालिकाए कक्षा 12 में 75 % या उससे अधिक अंको के साथ पास करेगी उन्ही छात्राओ को free scooty yojana २०२२ का लाभ दिया जायेगा इसके अलावा जो बालिकाए इस सूची में नहीं आती है तो उन्हें देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना के तहत छात्राओं को जिन्होंने कॉलेज में प्रवेश लिया है उन्हें छात्रवृत्ति के रूप में 10000 वार्षिक सहायता छात्रवृत्ति के रूप में दी जाएगी
देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना highlights
योजना का नाम | देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना |
योजना के लाभार्थी | राज्य के पिछड़ा वर्ग जैसे की गुर्जर, रेबारी, लोहार, बंजारा |
किसके द्वारा | राजस्थान सरकार द्वारा |
विभाग | HTE DEPARTMENT RAJASTHAN |
अधिकारिक वेबसाइट | https://hte.rajasthan.gov.in/ |
देवनारायण फ्री स्कूटी योजना के प्रमुख उद्देश्य
राजस्थान सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना में
महिला वर्ग साक्षर बनाने का प्रमुख लक्ष्य है आप सभी को जानकारी होगी की राजस्थान
में महिला साक्षरता की दर कम है इसी को
ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वरा राजस्थान देवनारायण फ्री स्कूटी योजना को
शुरू किया गया है योजना में राजस्थान की पिछड़े वर्ग की छात्राओ जो की ग्रामीण
इलाके की हो या शहरी इलाके की उनमे पढाई की रूचि में बढ़ावा देने के लिए योजना की
शुरुआत की गई है Rajasthan
Devnarayan Free Scooty yojana में बालिकाओ को स्कूटी के द्वारा पढाई में भी
रूचि बढेगी और अच्छे अंक लाने का प्रयास करेगी
राजस्थान देवनारायण फ्री स्कूटी वितरण योजना के आवश्यक दस्तावेज़
- योजना का लाभ लेने के लिए छात्रा का राजस्थान का मूलनिवासी होना आवश्यक है
- आवेदन करने वाली छात्रा के माता पिता की वार्षिक आय 2 लाख रूपये से अधिक नहीं नहीं होनी चाहिए
- फ्री स्कूटी योजना का लाभ लेने के लिए छात्रा का कक्षा 12 के बाद कॉलेज में एडमिशन लेना आवश्यक है यानी की कॉलेज में नियमित अध्ययनरत होनी चाहिए
- आवेदक के माता पिता की सरकारी नोकरी नहीं होनी चाहिए
- परिवार का जनआधार कार्ड
- छात्रा का आधार कार्ड और माता पिता के भी आधार कार्ड
- कॉलेज में एडमिशन लेने पर जो उसने फी जमा कराई उसकी रसीद होनी आवश्यक है
- आवेदक छात्रा की अंतिम यानी 12 कक्षा की अंकतालिका
- छात्रा का जाति प्रमाण पत्र
- पिता का वार्षिक आय प्रमाण पत्र
- किसी भी बैंक का खाता
- छात्रा का मूलनिवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
rajasthan Free Scooty yojana के प्रमुख तथ्य
- देवनारायण छात्रा योजना के में जो छात्राये 12 वी कक्षा में 75 % से अधिक अंको से पास होगी और अपने आगे की पढाई कॉलेज में नियमित रखेगी उन्हें राज्य सरकार द्वारा 1000 से 1500 के आसपास स्कूटी वितरित की जाएगी
- राजस्थान सरकार द्वारा free scooty yojana के अंतर्गत निम्नलिखित जातियों को लाभ प्रदान किया जायेगा जिसमे है गुर्जर, रेबारी, लोहार, बंजारा इन्हें आर्थिक सहायता या स्कूटी वितरण की जाएगी
- rajasthan free scooty yojana के अंतर्गत उनके परिवार की समस्त स्रोतों से वार्षिक आय 2 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए
- इस योजना के अंतर्गत राजस्थान राज्य की पिछड़े वर्ग की छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए बढ़ावा दिया जायेगा
देवनारायण फ्री स्कूटी योजना
एवं प्रोत्साहन राशि
योजना
- इस प्रोत्साहन राशि योजना के तहत प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी जो छात्रा कक्षा 12 पास कर चुकी है और जिनको स्कूटी नहीं मिली है उन्हें प्रतिवर्ष 10000 रूपये की छात्रवृत्ति अगर वो प्रतिवर्ष 75 % अंक के साथ पास करती है तो मिलती है
- इसी प्रकार अगर छात्रा पोस्ट ग्रेजुएशन की पढाई कर रही है तो उन्हें भी आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है जो की 20000 रूपये वार्षिक होती है उसकी भी कंडीशन है अगर छात्रा प्रति वर्ष 75 % या इससे अधिक अंक प्राप्त करती है तो ही छात्रवृत्ति
- इस योजना के तहत सरकार की तरफ से उन महिलाओ को भी लाभ प्रदान किया जायेगा विवाहित ,अविवाहित ,विधवा अथवा पति के द्वारा परित्यक्ता है
देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना 2023 के लिए
आवेदन करने की प्रक्रिया
- देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना के लिए आवेदन करने से पहले आपके पास उपर दिए गए समस्त आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए जिनकी सूची उपर दी जा चुकी है
- नागरिक चाहे तो दो तरीके से देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना के लिए आवेदन कर सकते है उसके लिए आपके पास दस्तावेज होने आवश्यक है
1. ईमित्र सेवा केंद्र के द्वारा
2. स्वयं की sso id के द्वारा
1. ईमित्र सेवा केंद्र के द्वारा
सभी आवश्यक दस्तावेज की कॉपी लेकर आपको अपने
नजदीकी ईमित्र सेवा केंद्र पर जाना होगा उसके बाद ईमित्र संचालक के द्वारा
दस्तावेज का सत्यापन करेगा की दस्तावेजो में किसी भी प्रकार की कोई कमी तो नहीं है
उसके बाद ईमित्र संचालक आपके आवेदन को ईमित्र पोर्टल के द्वारा ऑनलाइन कर देगा और
आपको ईमित्र आवेदन की रसीद आपको दे देगा जिसे आपको संभाल के रखनी होगी जिससे की
भविष्य में किसी भी प्रकार की जानकारी आप ले सकते है
2. स्वयं की sso id के द्वारा
- आपको अपने द्वारा अगर आवेदन करना है तो सबसे पहले आपको जो भी दस्तावेज दिए गए है उनकी हार्ड कॉपी अपने पास रखनी होगी
- अब आपको सबसे पहले ईमित्र की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसे की rajasthan sso portel कहा जाता है
- sso portel पर जाने के बाद आपको अपनी sso id और pasward बनाना होगा अगर आपके पास पहले से ही id और pasward है तो sso portel में आपको अपने sso id और pasward डालकर login हो जाना है
- अगर आपके पास id नहीं है तो आपको अपनी id sso portel पर बनानी होगी उसके लिए आपको सबसे पहले अपने जनआधार या जीमेल अकाउंट के जरिये अपने आप को पंजीयन करना होगा उसके बाद आपको id जारी कर दी जाएगी जिसे आप संभाल के रख सकते है
- अब आपको वापिस sso portel पर जाना होगा अपने id और pasward के द्वारा login करने के बाद आपको आपके सामने sso webpage दिखाई देगा जिसमे से आपको citizen वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा और फिर आपके सामने समस्त प्रकार की सेवाओ के application दिखाई देंगे जिसमे से आपको search वाले बॉक्स में scolership minority,tad लिख सर्च करना होगा आपके सामने दो तरह के application दिखाई देंगे एक तो sje scholership वाला और दूसरा scholership minority वाला आपको दोनों में से minority वाला विकल्प चुनना होगा
- minority वाला विकल्प चुनने के बाद आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमे आपको आपके पंजीयन करने का विकल्प दिखाई देगा उसमे आपको अपने आधार नंबर डालने होंगे और फिर पंजीयन करना पड़ेगा जैसे ही आप पंजीयन पूरा कर लेंगे उसके बाद आपको आधार द्वारा सत्यापित करना होगा
- सत्यापन करने के बाद आपके सामने आपका मेन फॉर्म ओपन हो जायेगा जिसमे आपको अपने कॉलेज की जानकारी डालनी होगी और फिर आपकी फीस की जानकारी मांगी जाएगी उसे सही प्रकार से भरकर आपको अपने लास्ट मार्कशीट की स्कैन कॉपी अपलोड करनी पड़ेगी और फीस जो जमा कराई उसकी भी स्कैन कॉपी अपलोड करनी पड़ेगी फिर सबसे नीचे submit का विकल्प दिखाई देगा उसपर क्लिक करना होगा जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपका आवेदन सही रूप से submit हो जायेगा जिसके application number आपको जारी हो जायेंगे जिसे आप भविष्य में application number के द्वारा अपने आवेदन की जानकारी बड़ी आसानी से ले सकते है
- इस प्रकार आपका राजस्थान देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना/Rajasthan Free Scooty Yojana 2022 का आवेदन पूर्ण हो जायेगा
FAQ
देवनारायण स्कूटी कब मिलेगी ?
देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना के आवेदन अभी चल रहे है जिसकी अंतिम तारिख 15 फरवरी 2022 निर्धारित है अंतिम तिथि पूर्ण होने के बाद आपको कम से कम 2-3 महीने की प्रक्रिया और लगेगी
12वीं में स्कूटी कितने परसेंट पर मिलती है ?
फ्री स्कूटी योजना के तहत आपको कक्षा 12 में कम
से कम 75 % अंक होने आवश्यक है इससे कम वाले विद्यार्थी इस योजना के लिए आवेदन
नहीं कर सकते है
स्कूटी योजना क्या है ?
राजस्थान सरकार द्वारा छात्राओ को शिक्षा की और
बढ़ावा देने के लिए कक्षा 12 के बाद भी वो अपनी पढाई जारी रख सके इसलिए सरकार
द्वारा Rajasthan Free Scooty Yojana के तहत आवेदन करवाए जाते है जिससे की आपको
फ्री स्कूटी मिलती है
स्कूटी का फॉर्म भरने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए ?
राजस्थान देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना 2023के लिए आवेदन
करने के लिए आपके पास 12 वी की अंकतालिका और जाती
,मूल,आधार ,जनआधार इत्यादि दस्तावेज होने आवश्यक है
नोट ; हमारी यह वेबसाइट केवल आप तक सरकारी योजनाओ की सही जानकारी पहुचाने का प्रयास करती है हमारा किसी भी सरकारी संस्था से कोई सम्बन्ध नही है किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए हमेशा आधिकारिक साईट पर जाकर अवश्य पुष्टि करे |
और कोई परेशानी या दिक्कत होने पर कमेंट बॉक्स आपके लिए सदेव उपलब्ध है वहां लिखे हम आपकी मदद जरुर करेंगे
इन्हें भी पढ़े -
राजस्थान राशन कार्ड की सूची 2022
Post a Comment