राजस्थान जाति प्रमाण पत्र , राजस्थान जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन ,rajasthan caste certificate kaise banaye obc certificate minority certificate आवेदन करे
अगर आप राजस्थान के निवासी है तो कभी न कभी आपको भी राजस्थान जाति प्रमाण पत्र की आवस्यकता महसूस हुई होगी या कभी आपको किसी सरकारी कार्य के लिए जाति प्रमाण पत्र माँगा गया होगा आज हम इस आर्टिकल में राजस्थान जाति प्रमाण पत्र से जुडी गई सारी जानकारी उपलब्ध करवाएंगे
राजस्थान जाति प्रमाण पत्र
सेवा का नाम | राजस्थान जाति प्रमाण पत्र |
सेवा के लाभार्थी | राजस्थान राज्य के नागरिक |
राज्य | राजस्थान |
किसके द्वारा | राजस्थान सरकार द्वारा |
क्या लाभ मिलेगा | सरकारी योजनाओ में लाभ |
राजस्थान जाति प्रमाण पत्र क्या है
राजस्थान में निवास करने वाले सभी लोग किसी न किसी जाति से belong करते है इसमें obc ,sc, st, ews, gen, ये सभी प्रकार की जातिया आती है उन सभी नागरिको को कभी न कभी किसी भी सरकारी सेवा के लिए आवेदन करना होता है तो वंहा पर आपसे जाति प्रमाण पत्र की मांग की जाती है अगर वो नहीं होता है तो आपको सरकारी सेवाओ का लाभ नहीं मिलता है जाति प्रमाण पत्र बनवाने की आसान प्रक्रिया हम आपके साथ साँझा करेंगे
राजस्थान जाति प्रमाण पत्र के प्रकार
राजस्थान में बहुत सी जातिया निवास करती है और अलग अलग जाति हर राज्य में होती है और उनका अलग अलग जाति प्रमाण पत्र बनता है जिसमे OBC, SC, ST, SBC , EWS ये सभी प्रकार के जाति प्रमाण पत्र | rajasthan caste certificate बनवाये जाते है जिसे नीचे विस्तार से बताया गया है
1. अन्य पिछड़ा वर्ग
2 .अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र
3. अनुसूचित जन जाति प्रमाण पत्र
4. विशेष पिछड़ा वर्ग
5. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का प्रमाण पत्र
1. अन्य पिछड़ा वर्ग –
2. अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र-
3. अनुसूचित जन जाति प्रमाण पत्र-
4. विशेष पिछड़ा वर्ग
5. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का प्रमाण पत्र-
राजस्थान जाति प्रमाण पत्र के लाभ
- राजस्थान जाति प्रमाण पत्र का उपयोग कर राजस्थान की जनता कई प्रकार की सरकारी योजनाओ का लाभ ले सकती है
- राजस्थान के पढाई करने वाले विद्यार्थियों जो की स्कूल या महाविद्यालय में अध्ययनरत है उन्हें भी छात्रवृत्ति का लाभ लेने के लिए भी जाति प्रमाण पत्र की आवस्यकता पड़ती है
- जब आप किसी भी सरकारी नोकरी के लिए आवेदन करते है तो ज्यादातर राज्यों में हर जाति वर्ग के लिए शीटे आरक्षित होती है अगर आपके पास जाति प्रमाण पत्र होता है तो आप आरक्षण के हिसाब से फॉर्म भर लाभ उठा सकते है
- राजस्थान के नागरिको को उनके वर्ग के हिसाब से चाहे नागरिक OBC, SC, ST, EWS, SBC, के हो उनके लिए यह दस्तावेज बहुत ही जरुरी होता है
राजस्थान जाति प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज
राजस्थान के नागरिको को अगर अपना राजस्थान जाति प्रमाण
पत्र बनवाना है तो आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए अगर यह दस्तावेज आपके
पास नहीं है तो आप जाति प्रमाण पत्र नहीं बनवा सकते है
- आवेदक का जन आधार कार्ड
- आवेदक का आधार कार्ड
- आवेदक का राशन कार्ड
- परिवार का आय प्रमाण पत्र
- अगर आवेदक के पास खेती की जमीन है तो उसकी जमाबंदी की नक़ल
- अन्य कोई दस्तावेज जिसमे आवेदक की जाति अंकित हो
- विद्यालय से जारी प्रमाण पत्र या अंकतालिका
- परिवार में किसी एक का जाति प्रमाण पत्र
- भूखंड की रजिस्ट्री जिसमे जाति अंकित हो
- पटवारी की सत्यापित रिपोर्ट
राजस्थान जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करे
अगर आप राजस्थान के निवासी है और आपको राजस्थान
जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना है तो सबसे पहले आपके पास उपर दिए गए दस्तावेज
होने चाहिए उसके बाद ही आप राजस्थान जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर पाएंगे
सबसे पहले आपको राजस्थान ईमित्र पोर्टल पर जाना
होगा
STEP 1 राजस्थान ईमित्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने
के बाद आपको HOMEPAGE में मोजूद DOWNLOAD वाले icon पर क्लिक करना होगा
download icon पर क्लिक करने के बाद आपके सामने
एक नया पेज open हो जायेगा जिसमे आपको विभिन्न प्रकार की सेवाओ के बारे में
जानकारी प्रदसित होगी उसमे से आपको सबसे उपर कोने में search option दिखाई देगा
STEP 2 search box में आपको जो भी राजस्थान जाति प्रमाण पत्र का
आवेदन चाहिए उसका नाम लिखना होगा जैसे की SC, ST, OBC ,EWS, SBC ये शब्द लिखने के बाद आपके सामने उस वर्ग का
आवेदन पत्र दिखाई देगा
उस आवेदन पत्र के पास आपको कैसे आवेदन करना है
उसके पुरे स्टेप दिखाई देंगे आपको सबसे पहले आवेदन पत्र डाउनलोड कर उसकी प्रिंट
निकाल लेनी है
STEP 3 आवेदन पत्र की प्रिंट निकालने के बाद आपको उस
आवेदन में मांगी गई समस्त जानकारी सत्य और साफ़ भरनी है
आवेदन में मांगी जाने वाली जानकारी सही रूप से
भरने के बाद आपको सबसे पहले आवेदन में दो उत्तरदायी व्यक्तियों के हस्ताक्षर
करवाने होंगे
STEP 4 उत्तरदायी व्यक्तियों के हस्ताक्षर करवाने के
बाद आपको आवेदन पत्र के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज सलग्न करने होगे दस्तावेज सलग्न
करने के बाद आपको अपने ग्राम या तहसील ऑफिस में जाना होगा
ग्राम या तहसील ऑफिस में आपको आपके क्षेत्र के
पटवारी से उस आवेदन पत्र पर पटवारी की रिपोर्ट करवानी होगी जिसमे की पटवारी
सत्यापित करेगा की आप किस जाति वर्ग के अंतर्गत आते है
STEP 5 उसके बाद आपका राजस्थान जाति प्रमाण पत्र का
आवेदन तेयार हो जायेगा उसके बाद की प्रक्रिया ईमित्र संचालक करेगा आपको तो सिर्फ
अपने आवेदन को ईमित्र सेवा केंद्र पर जाकर जमा करवा देना है ईमित्र संचालक आपका
राजस्थान जाति प्रमाण पत्र का आवेदन जमा कर आपको आपके आवेदन की रसीद दे देगा जिसे
की आपको संभाल के रखनी है
विवाहित महिलाओ का राजस्थान जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाये
राजस्थान जाति प्रमाण पत्र राजस्थान की विवाहित
महिलाओ के लिए हमेशा से संसय रहता है की उनका जाति प्रमाण पत्र पति के साथ बनेगा
या उनके पिता के साथ तो आज हम आपको बताने जा रहे है की राजस्थान की विवाहित
महिलाये जिनकी शादी अन्य की जिले या राज्य के व्यक्ति के साथ हो चुकी हो उनका जाति
प्रमाण पत्र का आवेदन उनके माता पिता के साथ ही होगा पति के साथ सिर्फ महिला का
मूलनिवास प्रमाण पत्र बन सकता है जाती प्रमाण पत्र के लिए उसके समस्त दस्तावेज
पिता के लगेंगे सिर्फ उसकी स्थिति विवाहित होगी
राजस्थान जाति प्रमाण पत्र के आवेदन की जानकारी कहा देखे
आपके द्वारा किये गए अपने राजस्थान जाति प्रमाण
पत्र के आवेदन की जानकारी लेने के लिए राज्य सरकार द्वारा पोर्टल बना रखा है जन्हा
पर आप अपने जाति प्रमाण पत्र या मूलनिवास प्रमाण पत्र और भी ईमित्र की बहुत से
सेवाओ की जानकारी ईमित्र संचालक के द्वारा दिए गए टोकन नंबर के द्वारा ले सकते है
आवेदन की जानकारी लेने के लिए सबसे पहले आपको
ईमित्र स्टेटस की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा वेबसाइट पर जाने के बाद आपके
सामने टोकन नंबर डालकर अपने आवेदन की स्थिति देखने का विकल्प दिखाई देगा जिसमे
आपको आपकी सेवा के वक़्त जो टोकन नंबर ईमित्र संचालक के द्वारा दिया गया था वो टोकन
नंबर भरने होंगे और फिर आप search पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने आपकी सेवा की
जानकारी प्रदशित होगी के अपने आवेदन किस में किया कब किया और उसकी क्या स्थिति है
राजस्थान जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करे
राजस्थान के नागरिक को अपना राजस्थान जाति
प्रमाण पत्र का आवेदन करने के बाद उसको डाउनलोड करने की भी जरुरत पड़ती है जब आपका
जाति प्रमाण पत्र तहसील ऑफिस से जारी किया जाता है तो आपके द्वारा दिए गए मोबाइल
नंबर पर आपको एक सन्देश से सुचना मिल जाती है जिसमे आपके टोकन नंबर दिए गए होते है
सन्देश आने के बाद आपको कुछ नहीं करना है आपका राजस्थान जाति प्रमाण पत्र जारी हो
चूका होता है आपको बस आपके द्वारा जिस ईमित्र पे अपने आवेदन किया उस ईमित्र पर
आपको जाना है और आपका जाति प्रमाण पत्र ईमित्र संचालक के द्वारा आपको दे दिया
जायेगा
emitra plus machine के द्वारा अपना राजस्थान जाति प्रमाण पत्र का प्रिंट कैसे निकाले
राजस्थान सरकार द्वारा समस्त सरकारी ऑफिस और शहरी
और ग्रामीण इलाको में राजस्थान सरकार की महत्वपूर्ण परियोजना में ईमित्र प्लस की
मशीन स्थापित कर रखी है जिसमे आपको सरकार द्वारा बहुत सी योजनाओ की जानकारी और
प्रमाण पत्र प्रिंट , आधार कार्ड प्रिंट की सुविधा इस मशीन के द्वारा दी जाती है
जिसमे आप स्वयं चाहे तो सेवा का शुल्क जमा कर सेवाओ का लाभ ले सकते है
राजस्थान जाति प्रमाण पत्र का प्रिंट निकलने के
लिए आपको सबसे पहले ईमित्र सेवा का टोकन नंबर अपने पास रखना होगा उसके बाद ईमित्र
प्लस में आपको प्रिंट सर्टिफिकेट वाले icon पर क्लिक करना होगा उस सेवा में आपसे
आपको टोकन नंबर दर्ज करने के लिए कहा जायेगा आप अपना टोकन नंबर दर्ज कर get detail
पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपके सामने आपका rajasthan caste certificate दिखाई देगा और फिर
आपको 10 रूपये का भुगतान कर अपने जाति प्रमाण पत्र की प्रिंट ले सकते है
इस सेवा के द्वारा आप जाति प्रमाण पत्र ,
मूलनिवास प्रमाण पत्र , पुलिस वेरिफिकेशन , ews certificate और भी बहुत सारी सेवाओ
के प्रिंट निकाल सकते है
FAQ
राजस्थान जाति प्रमाण पत्र बनने में कितना समय लगता है
आपके द्वारा किये गए राजस्थान जाति प्रमाण पत्र
के आवेदन के प्रमाण पत्र जारी होने में राज्य समय निर्धारित किया हुआ है जो की कम
से कम 7 दिन और ज्यादा से ज्यादा 15 दिन के अन्दर प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाता
है
राजस्थान में जाति प्रमाण पत्र कितने साल तक चलता है
राजस्थान में जारी किया गया राजस्थान जाति
प्रमाण पत्र की कोई समय सीमा निर्धारित नहीं है के उसकी अवधि कितनी है ज्यादातार
शिक्षा में इसकी प्रति 6 माह से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए
अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र क्या होता है
राजस्थान में अन्य पिछड़ा वर्ग का मतलब सामान्य वर्ग
के जो नागरिक होते है उससे थोडा निचे जो वर्ग होता है उसके अन्य पिछड़ा वर्ग कहते
है इसमें राजस्थान की ज्यादातर जातिया वर्गीकृत है जो अपना राजस्थान जाति प्रमाण
पत्र OBC का बनवाते है
जाति प्रमाण पत्र कितनी बार बन सकता है
राजस्थान जाति प्रमाण पत्र की कोई भी लिमिट
नहीं है जब भी आप चाहे कम से कम 6 माह बाद आप अपना जाति प्रमाण पत्र को RENEW करवा
सकते है
Post a Comment