राजस्थान जन आधार योजना 2021
राजस्थान जन आधार योजना राजस्थान सरकार द्वारा एक महत्वपूर्ण दस्तावेज मान्य किया है इसके द्वारा सरकार समस्त सरकारी सेवाओ का लाभ जनता तक आसानी से पहुच सके यह सुनिश्चित किया जाता है इसके पहले राजस्थान में BJP सरकार द्वारा भामाशाह योजना लागु की थी जिसमे योजनाओ का लाभ मिलता था लेकिन सरकार के बदलने के बाद इस योजना का नाम बदलकर जन आधार योजना कर दिया गया है
राजस्थान जन आधार योजना के उद्देश्य –
राजस्थान सरकार द्वारा जन आधार कार्ड योजना भामाशाह योजना को बंद करके 18 दिसम्बर 2019 को इस योजना का लोकार्पण किया गया था जो लाभ पहले जनता भामाशाह कार्ड के जरिये लेती थी उसकी जगह पर जन आधार कार्ड को लागु लिया गया है ताकि जो सरकारी योजना के लाभ आपको भामाशाह योजना से मिलता था उसे जन आधार से ले सकते है जन आधार कार्ड प्रत्येक परिवार का अलग अलग बनेगा उसमे सारे परिवार का data अपलोड किया जायेगा जिससे की वो हर योजना का लाभ ले सके |
जन आधार योजना के आसान शब्दों में कुछ उद्देश्य
- जन आधार को राजस्थान की जनता का एक महवपूर्ण दस्तावेज बनाने का लक्ष्य
- इसी एक कार्ड ये आपको सारी योजनाओ का लाभ मिले
- जन आधार से सरकारी योजनाओ का लाभ आसानी से मिले
- राजस्थान की जनता का रिकॉर्ड एक ही कार्ड में दर्ज करने के लिए
- राजस्थान जन आधार योजना बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
राजस्थान जन आधार कार्ड योजना का कार्ड बनाने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए जिससे की आप अपना कार्ड बनवा सके जो की निम्नलिखित है –
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- बैंक पासबुक
- मतदाता पहचान पत्र
- परिवार के सभी सदस्यों के पासपोर्ट साइज़ फोटो
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- जाती प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
यह भी पढ़े -
राजस्थान जन आधार कार्ड योजना के प्रमुख लाभ
राजस्थान सरकार द्वारा जारी इस योजना के अंतर्गत राजस्थान के नागरिक इस कार्ड के माध्यम से समस्त सरकारी लाभ प्राप्त कर सकते है जो निन्मलिखित है
- सरकार द्वारा जारी की गई योजना से सबसे पहले सरकारी सेवाओ का लाभ जनता को आसानी से मिल सकेगा
- एक ही कार्ड में सारे परिवार की जानकारी होने से आपको कोई भी आवेदन करने पर किसी भी प्रकार की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा
- सारी योजनाओ का लाभ एक कार्ड होने की वजह से आपको आसानी से मिल जायेगा
- इस योजना में मुखिया पुरुष की बजाय महिला को बनाया गया है इससे नारी सशक्तिकरण का लाभ महिला नागरिक को मिलेगा
- सरकार द्वारा कोरोना काल में जो सहायता मिली ऐसे ही अगर भविष्य में सरकार द्वारा कोई भी आर्थिक सहायता मिलेगी तो इस कार्ड को मूल आधार माना जायेगा
- परिवार में महिला की स्तिथि नहीं होने के उपरांत पुरुष की उम्र अगर 18 वर्ष से उपर है तो वो भी यह कार्ड बनवा सकता है
जन आधार योजना के अंतर्गत आने वाली योजनाए –
राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना का लाभ लेने के लिए सरकार ने बहुत सारी योजनाये निकाल रखी है जिसमे आप आवेदन कर योजनाओ का लाभ आसानी से ले सकते है जिसमे समस्त प्रकार की सरकारी योजनाये है इनमे से कुछ की जानकारी निम्नलिखित है
- बेरोजगरी भत्ता योजना
- रोजगार पंजीयन योजना
- खाद्य सुरक्षा योजना
- राशन कार्ड योजना
- पालनहार योजना
- राजस्थान स्कॉलरशिप योजना
- इंदिरा गाँधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना
- राजस्थान स्कॉलरशिप योजना
- अनुप्रति योजना
और भी कई प्रकार की सरकारी योजनाओ में यह एक महवपूर्ण दस्तावेज की भूमिका निभाता है सही मायने में देखा जाये तो राजस्थान की किसी भी योजना का अगर जनता को लाभ लेना है तो यह कार्ड उसके पास अनिवार्य होना आवश्यक है
जन आधार अब तक के नामांकन और TRANSACTION |
जन आधार कार्ड योजना के कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे
राजस्थान जन आधार कार्ड योजना का कार्ड बनाने के लिए आपको आवश्यक दस्तावेज उपर बता दिए गए है अगर आपको कार्ड बनवाना है तो वो सभी दस्तावेजो की हार्ड कॉपी अपने पास रखे जन आधार कार्ड बनवाने के लिए सरकार द्वारा ऑनलाइन ही माध्यम बनाया गया है इसके लिए आप चाहे तो ईमित्र से कार्ड बनवा सकते है जहां पर आपको दस्तावेज लेके जाना होगा और ईमित्र संचालक आपको आवेदन कर रसीद दे देगा और दूसरा विकल्प है की आप स्वयं अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है जिसकी जानकारी विस्तार से समझाई गई है
सबसे पहले आपको जन आधार की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा इस पर आपको बहुत से आइकॉन दिखाई देंगे
जन आधार कार्ड के लिए Citizen Registration कैसे करे-
जन आधार की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा उसमे आपको Citizen Registration वाले ICON पर CLICK करना होगा उसके बाद आपसे मुखिया की जानकारी जिसमे नाम , आधार नंबर , मोबाइल नंबर , जन्म तिथि इत्यादि डालकर SUBMIT करना है उसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन संख्या जारी हो जाएगी जिसको आपको NOTE कर लेना है
जन आधार कार्ड के लिए Citizen Enrolment कैसे करे
जन आधार की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा उसमे आपको आपको HOMEPAGE पर जाना होगा उसके बाद आपको Citizen Enrolment वाले ICON पर CLICK करना है उसमे आपके पास जो रजिस्ट्रेशन संख्या जारी हुई है वो डालकर submit करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म open होगा जिसमे आपका नाम दिखाई देगा उपर की तरफ photo अपलोड करके नीचे फॉर्म में जो भी डिटेल मांगी जाये उसे सही प्रकार भर कर | सबसे नीचे सदस्य जोड़े वाले पर क्लिक कर अन्य सदस्यों की जानकारी आपके जैसे भर कर सेव कर ले और आपके सामने रसीद संख्या जारी हो जाएगी
Must Read -
जन आधार कार्ड Forgot Registration कैसे करे –
अगर अपने Citizen Registration करते वक़्त आपकी रजिस्ट्रेशन संख्या note नहीं की और जो मोबाइल नंबर दिए उस वक्त सेवा में नहीं था तो आपको आपके रजिस्ट्रेशन संख्या वापिस लेने के लिए इस सर्विस का उपयोग करना पड़ेगा इस के अंतर्गत आपको मोबाइल नंबर डालकर submit करना है उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर रजिस्ट्रेशन संख्या sms द्वारा सेंड कर दी जाएगी
जन आधार कार्ड Acknowledgement Receipt कैसे निकाले-
जन आधार की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा उसके बाद आपको Acknowledgement Receipt वाले icon पर click करना होगा उसके बाद आपको receipt search करने के लिए आपको रसीद संख्या, रजिस्ट्रेशन संख्या, आधार संख्या,आदि द्वारा search का विकल्प दिया गया है जिसके द्वारा आप अपने जन आधार की रसीद प्रिंट कर सकते
जन आधार कार्ड Upload Document कैसे करे –
जन आधार की Acknowledgement Receipt निकालने से पहले आपको अपने पुरे परिवार के दस्तावेज इस सर्विस के द्वारा upload करने पड़ेंगे उसके बाद ही आप रसीद प्रिंट कर सकते है यह बिंदु सबसे महत्वपूर्ण है
यह सारे स्टेप पुरे करने के बाद आपको अगर आपके जन आधार की स्तिथि जाननी है तो उसके लिए भी इस पोर्टल पर आपको सुविधा दी गई है जिसके अंतर्गत जानकारी नीचे दी गई है
Know your Jan aadhar Id कैसे चेक करे –
इस सेवा के द्वारा आप अपने जन आधार की स्तिथि और जन आधार संख्या जारी हुई या नहीं उसकी जानकारी निकाल सकते है इसके लिए आपको आपके Acknowledgement Receipt नंबर को डालकर KYC करके जानकारी ले सकते है आपको पूरी जानकारी यहा दिखाई देगी
NOTE - CITIZEN PORTAL में आप सिर्फ नामांकन ही कर सकते है अगर किसी को भी अपने आवेदन में संसोधन करना हो तो आपको ईमित्र पे जाकर जानकारी को अपडेट करवाना पड़ेगा
JAN AAADHAR APP क्या है –
राजस्थान सरकार ने DOIT के साथ मिलकर एक app LAUNCH किया है जिसे jan adhaar के नाम से आप अपने मोबाइल में डाउनलोड करके उपयोग कर सकते है इस app में जन आधार से जुडी सारी जानकारी आपको मिलेगी
जन आधार कार्ड कहा से डाउनलोड करे –
सरकार द्वारा आपका जन आधार आपके पते पर प्रिंट करके भेज दिया जाता है किन्तु अगर आपको पहले कार्ड की जरुरत पड जाये तो अगर वो चाहे तो ईमित्र से कार्ड निकलवा सकते है और आप जन आधार एप्प के जरिये भी नामांकन संख्या डालकर अपना जन आधार डाउनलोड कर सकते है उसके लिए आपके जन आधार में मोबाइल नंबर अपडेट होने अनिवार्य है
Jan adhaar में Correction कैसे करे –
जन आधार में करेक्शन करने के लिए पहला विकल्प ईमित्र है जिसके द्वारा आप अपने जन आधार में किसी भी प्रकार का संसोधन करवा सकते है उसके लिए आवश्यक दस्तावेज साथ ले जाने पड़ेंगे और दूसरा विकल्प है जिसके अंतर्गत आप खुद भी अपने जन आधार में संसोधन कर सकते है उसके लिए आपके पास sso portal के id और pasword होने चाहिए उसके बाद आपको अपनी id और pasword दे द्वारा sso portal में login हो जाना है उसके बाद आपको search में janaadhaar type करना होगा और आपके सामने उसका app दिखाई देगा उसमे आपको click करना है और वंहा पर jan aadhar editing का विकल्प चुनना है और जो भी संसोधन करके आपको वेरिफिकेशन के लिए भेज देना है बस हो गया आपका काम
जन आधार संपर्क केंद्र -
helpdesk email aur phone number
E Mail : helpdesk.janaadhaar@rajasthan.gov.in
Phone : 0141-2921336,1800-180-6127
FAQ
राजस्थान जन आधार योजना कब शुरू हुई ?
राजस्थान सरकार द्वारा जन आधार कार्ड योजना भामाशाह योजना को बंद करके 18 दिसम्बर 2019 को इस योजना का लोकार्पण किया गया था
जन आधार कार्ड चेक करें ?
जन आधार app में जाकर आप अपना जन आधार चेक कर सकते हे
जन आधार कार्ड मोबाइल नंबर अपडेट ?
जन आधार में मोबाइल नंबर update ईमित्र या स्वय के sso portal से भी कर सकते है
जन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें ?
आप अपना जन आधार ईमित्र या जन आधार एप्प से डाउनलोड कर सकते है
राजस्थान जन आधार कार्ड बनाने के क्या लाभ हैं ?
सभी सरकारी योजनाओ का लाभ लेने के लिए राजस्थान जन आधार योजना के तहत JANAADHAR CARD एक आवश्यक दस्तावेज है
Post a Comment