Top News

Csc registration 2021 कैसे करे | csc क्या है | Common Service Centre कैसे खोले पूरी जानकारी

 

Csc registration 2021 कैसे करे | csc क्या है | Common Service Centre कैसे खोले पूरी जानकारी 

CSC सामान्य सेवा केंद्र | common service center PM NARENDRA MODI के DIGITAL INDIA कार्यक्रम का एक अभिन्न हिस्सा है यह सेवा इसलिए चालु की गई इसके द्वारा देश के सभी हिस्सों और ग्रामीण क्षेत्रो तक भारत सरकार की सारी सेवाए और योजनाये e-governance के रूप में पहुच सके यह एक भारत सरकार द्वारा बनाया गया ऐसा नेटवर्क है जो भारत की विविधताये क्षेत्रीय, भौगोलिक, भाषाई और सांस्कृतिक के अलग अलग होते हुए भी सबको एक कड़ी से जोड़कर DIGITAL माध्यम से सरकार के सारे कार्यकर्मो का मूल उद्देश्य पूरा करता है

Csc registration कैसे करे | csc क्या है | Common Service Centre कैसे खोले पूरी जानकारी


csc registration कैसे करे

CSC registration का आवेदन करने के लिए आपके पास कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना आवश्यक है भारत का नागरिक होना चाहिए इसके बाद आपको csc registration portal पर जाना होगा उसके बाद वेबपोर्टल पोर्टल पर बहुत सी जानकारी प्रदशीत होगी उपर की तरफ APPLY पर क्लीक करके  NEW REGISTRATION के ICON पे क्लीक करना होगा उसके बाद रजिस्ट्रेशन पोर्टल खुल जायेगा उस में आपसे जो जानकारी मांगी जाये वो भरकर मोबाइल नंबर डाल OTP से सत्यापित कर ले उसके बाद आप मुख्य पोर्टल पर REDIRECT हो जायेंगे उसमे आपसे आपकी निजी जानकारी मांगी जाएगी उसे सही प्रकार से भर कर आवेदन को SUBMIT कर दे फिर आपको एक आवेदन संख्या जारी हो जाएगी उसे संभाल के रख लेना है


CSC REGISTRATION का STATUS कैसे देखे

CSC की ऑफिसियल website पर जाना होगा उसके बाद आपके सामने पूरी जानकारी वेब पोर्टल के रूप में प्रदशित होगी उसमे से आपको APPLY पर CLICK करना होगा उसमे NEW REGISTRATION के निचे आपको STATUS का ICON दिखाई देगा उसपे आपको CLICK करना होगा उसके बाद आपके सामने APPLICATION STATUS का पेज OPEN हो जायेगा उसमे APPLICATION REFERENCE NUMBER डालकर CODE डालकर SUBMIT कर देना है आपके सामने आपके आवेदन का STATUS दिखाई देगा 

यह भी देखे -

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2021 | PM -kisan samman nidhi

CSC REGISTRATION के लिए आवश्यक दस्तावेज –

CSC REGISTRATION के लिए सबसे महत्वपूर्ण POINT यह है की वो भारत का नागरिक होना चाहिए उसके बाद उसके पास TEC CERTIFICATE NUMBER होना चाहिए उसके बाद आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट होने आवश्यक है और PAN CARD व शिक्षा कम से कम 12TH पास होना आवश्यक है उसके बाद की प्रक्रिया उपर हम आपको पूरी समझा चुके है उसके अनुसार आप आवेदन कर सकते है 

CSC में TEC CERTIFICATE NUMBER क्या है

TEC (telecentre entrepreneur course) यह कोर्स केवल csc vle के लिए बनाया गया है अगर नागरिक एक अच्छे vle बनना चाहते है तो आपके पास यह certificate होना अवश्यक है इसमें आपको csc से जुडी सारी सेवाओ की जानकारी इस कोर्स में सिखाई जाती है यह कोर्स करने के बाद आप किसी भी गाँव या शहर में अपना नागरिक सेवा केंद्र आसानी से खोल सकते है और अपनी कमाई का एक बेहतर जरिया बना सकते है 

TEC CERTIFICATE NUMBER कहा से ले

CSC TEC CERTIFICATE NUMBER या CERTIFICATE लेने के लिए आपको कम से कम 12TH की पढाई आवश्यक है और आधार कार्ड जिसमे मोबाइल नंबर UPDATE होने चाहिए एवं बैंक की जानकारी पैन कार्ड और आवश्यक दस्तावेजो की आवश्यकता होगी उसके बाद आपको csc की ऑफिसियल website पे जाना होगा उसके बाद आपको website पर APPLY वाले OPTION पे क्लिक करेंगे तो उसके बाद TEC CERTIFICATE वाले ICON पर CLICK करेंगे तो आप TEC REGISTRATION PORTAL चले जायेंगे वंहा पर आपको आपकी जानकरी सही प्रकार से भर कर फॉर्म को SUBMIT कर देंगे उसके बाद आपको आवेदन क्रमांक मिल जायेंगे जिससे आप अपने आवेदन की जानकारी भविष्य में ले सकते है 

csc digital seva portal क्या हे जानिये –

csc digital seva portal भारत सरकार द्वारा बनाया गया वो पोर्टल है जिसमे नागरिको को विभिन्न प्रकार की सरकारी सेवाओ का लाभ एक हि छत के निचे मिल सके और जनता का रुझान digital india की तरफ बढ़ सके और जनता को सरकारी सेवाओ का लाभ मिल सके

csc login कैसे करे –

भारत सरकार द्वारा बनाया गया digital seva portal जिसमे सरकार के द्वारा सरकारी सेवाओ को आम नागरिको तक पहुचाने का एक रास्ता है इस portal पर काम करने के लिए नागरिक के पास csc id होनी चाहिए जिसके बारे में पूरी जानकारी आपको ऊपर समझा दी गई है

वो csc id आपके digimail पर डिपार्टमेंट के द्वारा भेज दी जाएगी और उसके साथ आपको पासवर्ड भी दिए जायेंगे जो आपको एक बार login करने के बाद बदलने पड़ेंगे

csc login करने के लिए सर्वप्रथम आपको csc id और पासवर्ड की आवस्यकता पड़ेगी फिर आपको digital seva portal पर जाना होगा उसके बाद आपको website के CORNOR में आपको LOGIN का OPTION दिखाई देगा उस पर CLICK करेंगे तो आपके सामने csc LOGIN का मुख्य PAGE OPEN हो जायेगा उसमे आपको digimail में दी गई id और पासवर्ड डालकर login कर लेना है उसके बाद आपको आपके सामने digital seva portal का MAIN PAGE OPEN हो जायेगा उस पेज में आपको अपने वर्तमान पासवर्ड बदलने को बोला जायेगा उसमे आप अपने पुराने पासवर्ड डालकर नए पासवर्ड दर्ज करके बदल ले और फिर आप digital seva portal में मोजूद सरकारी सेवाओ का लाभ जनता तक पंहुचा सकते है 

digital seva portal में प्रमुख सेवाए-

भारत सरकार द्वारा जारी की गई इस योजना के द्वारा VLE अंतर्गत भारत की आम जनता को सरकारी सेवाओ का लाभ एक हि जगह पे मिल सके इसलिए इस portal को बनाया गया है इसमें अलग अलग तरह की सरकारी , बैंकिंग ,और शिक्षा से सम्बंधित सेवाए प्रदान की जाती है

CSC GOVERMENT SERVICES

ELECTION DEPARTMENT – 

इस DEPARTMENT में आपको VOTER से जुडी सारी सेवाए मिलेगी जिसमे नए नाम जोड़ना, किसी भी जानकारी में संसोधन , DUPLICATE VOTER CARD , और भी विभिन्न प्रकार की वोटर से सम्बंधित सेवाए इसमें दी जाती है

ADHAAR SEVA KENDRA | आधार सेवा केंद्र 

आधार सेवा केंद्र  के अंतर्गत आप नागरिक के आधार में किसी भी प्रकार का संसोधन कर सकते है इसके लिए आपको PAC कोड दिया जाता है जिससे आप संसोधन कर सकते है ये seva सिर्फ csc के vle को हि प्रदान की जाती है

passport seva | पासपोर्ट सेवा 

passport seva के अंतर्गत vle भारत के नागरिक digital seva portal के द्वारा DOMESTIC , INTERNATIONAL दोनों तरह के PASSPORT बनवा सकते है इसके लिए सरकार ने vle को ये अधिकार दे रखा है

BANKING SEVA | बैंकिंग सेवा –

बैंकिंग सेवा के अंतर्गत csc में सरकार द्वारा DIGIPAY सेवा प्रारंभ किया गया था जिसके द्वारा नागरिक को पैसे का लेनदेन आसानी से कर सकते है पैसा जमा करना या पैसा निकलना आदि की सेवाओ को प्रदान किया जाता है

और भी कई प्रकार की सेवाए csc पर दी गई है जिसमे आप ई श्रम , पैन कार्ड , कृषि सम्बन्धी सेवाए ,इनकम टैक्स सेवाए ,बिल पेमेंट सम्बन्धी सेवाए और 100 प्रकार की सेवाए digital seva portal पर दी जाती है

digital seva portal या csc के लाभ –

 यह portal सरकार द्वारा नागरिको की सहूलियत के लिए बनाया गया है जिसके अंतर्गत आप समस्त प्रकार की सरकारी सेवाओ का लाभ Csc के द्वारा एक हि जगह पर ले सके इसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर नागरिक सेवा केंद्र स्तापित किया गया है जिससे जनता को लाभ मिल सके

common service center 2021 से सम्बंधित जानकारी के लिए आप निचे लिखे helpline और email से संपर्क कर सकते है

  • Helpline: 1800 121 3468
  • E-Mail: support@csc.gov.in   
FAQ

csc login कैसे करे 

digital seva portal पर अपने user id और password के द्वारा आप csc में login कर सकते है 

csc vle का क्या मतलब है 

csc vle वह है जिसके द्वारा csc id द्वारा नागरिको को सेवाए उपलब्ध करवाई जाती है 


क्या csc goverment कम्पनी है 

csc नॉन goverment कम्पनी है इससे सिर्फ सरकारी सेवाए प्रदान की जाती है 


Post a Comment

Previous Post Next Post