राजस्थान सरकार द्वारा समय समय पर विभिन्न प्रकार की योजनाए जारी की जाती रहती है जिससे की राजस्थान की जनता को सभी प्रकार की योजनाओ का लाभ समय पर मिल सके इस आर्टिकल में हम आपको राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी सरकारी योजनाओ के बारे में जानकारी देंगे राजस्थान सरकार की प्रमुख योजनाये 2021 की जानकारी के लिए आर्टिकल को अन्त तक पढ़े |
राजस्थान सरकार की प्रमुख योजनाये 2021|Schemes of Rajasthan Government
जन आधार योजना 2021–
राजस्थान सरकार द्वारा जारी की गई ये सबसे महत्वपूर्ण योजना है पहले इसे भामाशाह योजना के नाम से जाना जाता था फिर राजस्थान में सरकार बदलने पर इस योजना का नाम जन आधार योजना कर दिया गया था आज के समय में जन आधार एक बहुत हि महवपूर्ण दस्तावेज है जिसके द्वारा सभी सरकारी योजनाओ में आप आसानी से आवेदन कर सकते है| योजना का लाभ लेने के लिए आप इसका आवेदन ईमित्र से कर सकते है
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 2021-
यह योजना बहुत समय से चली आ रही है इस योजना के अंतर्गत समाज में जो पिछड़े और जिनकी आयु 60 वर्ष के आस पास है और विकलांग, एकल नारी, अपंग, मंद्बुधि आदि के राजस्थान के नागरिको को सरकार द्वारा अपनी देनिक जरूरते पूरी करने के लिए कुछ आर्थिक सहायता दी जाती है| इस योजना का आवेदन आप ईमित्र के द्वारा कर सकते है
पालनहार योजना 2021 –
राजस्थान सरकार द्वारा यह योजना विशेषकर बच्चो के लिए निकाली गई है इस योजना का मुख्य केंद्र अनाथ बच्चो और माता या पिता में से एक की मृत्यु होने पर सरकार द्वारा उन बच्चो को हर महीने प्रति बच्चा 1000 रूपये की आर्थिक सहायता direct उनके बैंक अकाउंट में करती है जब तक लड़के या लड़की की उम्र 18 साल ना हो जाये पालनहार योजना का आवेदन ई मित्र द्वारा किया जा सकता है
आर्थिक दृष्टी से कमजोर परिवारों की विधवाओ की पुत्री के विवाह के लिए अनुदान योजना 2021 –
इस योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर विधवाओ की पुत्रियों के विवाह के लिए राज्य सरकार द्वारा 50000 रूपये तक की आर्थिक सहायता दी जाती है जिसके अनुसार पुत्री के पढाई के उपर आठवी , दसवी , बहारवी, या स्नातक अलग अलग अनुदान दिया जाता है जिसका आवेदन ई मित्र के द्वारा कर सकते है
रोजगार पंजीयन योजना 2021–
यह योजना सरकार द्वारा राजस्थान के युवाओ के लिए बनाई गई है जिसमे युवाओ को सरकारी योजनाओ और सरकारी भर्तीओ के सम्बन्ध की जानकारी राजस्थान के युवाओ को दिलाने के लिए इस योजना का गठन किया गया था इस योजना का लाभ लेने के लिए आप ई मित्र से आवेदन कर सकते है
बेरोजगारी भत्ता योजना 2021-
यह योजना राजस्थान में जो पंजीकृत बेरोजगार है उन्हें मासिक कुछ आर्थिक सहायता दी जाती है इस योजना का लाभ लेने के लिए आप स्नातक पास होने चाहिए और आपकी उम्र 18-35 वर्ष के बीच होनी चाहिए आपको 3500 रूपये पर महिना आर्थिक सहायता मिलेगी
राशन कार्ड योजना 2021-
राजस्थान सरकार द्वारा खाद्य वितरण प्रणाली सही प्रकार से चल सके और जनता को आसानी से योजना का लाभ मिल सके इस लिए सरकार द्वारा राशन कार्ड योजना लागू की है इससे आपको सरकार द्वारा राशन जैसे गेंहू, चीनी, केरोसिन आदि प्रदार्थ आसानी से प्राप्त हो सके यह कार्ड बनाने के लिए आपको ई मित्र से आवेदन करना पड़ेगा
जन्म, मृत्यु व विवाह पंजीयन योजना 2021–
राजस्थान सरकार द्वारा जनसँख्या में कोई उतार चदाव जैसे किसी की मृत्यु हुई तो उसके प्रमाण पत्र बनवाना आवश्यक है उसी प्रकार किसी का जन्म हुआ है तो उसका जन्म प्रमाण पत्र बनवाना आवश्यक है और उसी प्रकार अगर किसी का विवाह हुआ है तो उसे भी विवाह प्रमाण पत्र बनवाना अवश्यक है इस इस पुरे रिकॉर्ड को संचय करने के लिए सरकार द्वारा जन्म , मृत्यु , व विवाह पंजीयन योजना का आरम्भ किया गया है इन सभी प्रमाण पत्रों के लिए आप ई मित्र से आवेदन कर सकते है
राजस्थान संपर्क योजना 2021–
इस योजना का आरंभ राजस्थान सरकार ने एक शिकायत पोर्टल के तोर पर किया था जिसमे आप राजस्थान सरकार के किसी भी विभाग की शिकायत इस पोर्टल के जरिये कर सकते है राजस्थान सरकार के इस कदम से हर शिकायत का निस्तारण 30 दिन में हो जाता है शिकायत करने के लिए आप ईमित्र से आवेदन कर सकते है
सुचना का अधिकार योजना 2021–
सुचना का अधिकार सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है इस योजना के तहत आम नागरिक राजस्थान में चल रही सरकारी योजनाओ के कार्यो के लेखा जोखा की जाँच करने के लिए आम जनता के पास ये अधिकार होता है की उनकी जाँच करवा सके
पिछड़ी जाति की छात्राओ के लिए स्कूटी वितरण योजना 2021-
पिछड़ी
जाति की छात्राओ के लिए स्कूटी वितरण योजना राजस्थान सरकार ने SC ,ST जाति वर्ग
वाली मेधावी छात्राओ के लिए जारी की गई है वो छात्राए इसके लिए आवेदन ईमित्र के
द्वारा कर सकते है
काली बाई स्कूटी वितरण योजना 2021–
यह योजना राजस्थान सरकार द्वारा SC व ST वर्ग की छात्राओ के लिए हि लागू की गई है काली बाई स्कूटी वितरण योजना 2021 के अंतर्गत उन छात्राओ को ई मित्र से आवेदन करवाया जाता है और उसके बाद सरकार स्कूटी वितरण करेगी
इंदिरा गाँधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना 2021-
यह
योजना राजस्थान सरकार ने कोरोना के बाद लागु किया गया है इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत
बेरोजगार युवाओ और शहरी क्षेत्र के नागरिको जो अपनी आजीविका मजदूरी करके चलाते है उनके
लिए सरकार द्वारा यह योजना निकाली है इसमें पंजीकृत नागरिको को 50000 रूपये तक का
loan बिना ब्याज के दिया जाता है और उसकी अवधि 1 वर्ष रहती है
मुख्यमंत्री आवास योजना 2021-
यह योजना राजस्थान के मुख्यमंत्री के द्वारा लागू की गई है इसके अंतर्गत राजस्थान के BPL , और आर्थिक रूप से जो कमजोर नागरिक है उनके आवास के लिए सरकार द्वारा मुख्यमंत्री आवास योजना 2021 लागू की है नागरिक चाहे तो पंचायत या नगरिय क्षेत्र के नागरिक नगर पालिका या नगर परिषद् के द्वारा आवेदन कर योजना का लाभ ले सकता है या अपने नजदीकी ई मित्र कियोस्क पर आवेदन कर सकता है
राजस्थान तारबंदी योजना 2021-
राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान तारबंदी योजना 2021- किसानो को वितीय सहायता प्रदान करने के लिए चालू की गई है इस योजना में सरकार द्वारा किसानो के खेतो में बाड़ या तारबंदी कराने के लिए सरकार 50 प्रतिशत लागत का पुनर्भरण करती है इस योजना का लाभ लेने के लिए आप ई मित्र से आवेदन कर सकते है
राजस्थान कौशल विकास योजना 2021-
यह योजना सरकार
द्वारा राजस्थान के बेरोजगारों के लिए और जो मजदूरी का कार्य करते है उनके लिए
निकाली गई है जिसमे सरकार द्वारा नागरिको की सहूलियत के लिए घर के नजदीक रोजगार के
बहुत सारे अवसर दिए जाये इसलिए इस योजना को लागू किया गया है आप इसके लिए आवेदन
ई मित्र से कर सकते है
मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रव्रती योजना 2021-
राजस्थान सरकार द्वारा GENRAL , OBC,
SC,ST वर्ग के छात्र और छात्राओ को सरकार द्वारा नियमित तोर पर अध्ययन करने
पर हर वर्ष कुछ अनुदान छात्रव्रती के रूप में दिया जाता है जिसके लिए आप ई मित्र से
आवेदन कर सकते है.
इंदिरा रसोई योजना 2021-
राजस्थान सरकार द्वारा गरीब
लोग जो अपने परिवार का पेट नहीं पाल पाते और जिनकी कमाई बहुत कम है उनके लिए ये
योजना निकली है जिससे की राजस्थान में कोई भी नागरिक भूखा नहीं सोयेगा इस योजना के
अंतर्गत 12 रूपये में पेट भर के खाना मिलता है पहले इस योजना का नाम अन्नपूर्णा
योजना था जो बाद में राज्य सरकार ने बदलकर इंदिरा रसोई योजना कर दिया
मुख्यमंत्री निशुल्क कोचिंग योजना 2021–
राजस्थान
सरकार द्वारा ये योजना बहुत पहले से निकल रखी उसमे RAS , IAS , IFS किसी भी सरकारी
भर्ती में उत्रीण होने पर सरकार द्वारा कुछ आर्थिक सहायता दी जाती है वो योजना तो
चालू है पर इसके साथ अब कोचिंग की भी सुविधा सरकार ने दी है जिससे की मेधावी छात्र
व छात्राओ को आगे सरकारी सेवा में लगने के लिए कोचिंग की फ्री सुविधा सरकार द्वारा
प्रदान की गई है इस योजना के लिए आप
ईमित्र से आवेदन कर सकते है
यह सभी राजस्थान सरकार की प्रमुख योजनाये हे योजनायो की अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जरुर देखे राजस्थान सरकार की प्रमुख योजनाये 2021 के अंतर्गत अगर कोई और योजना आएगी तो हम आप तक Schemes of Rajasthan Government 2021 पहुचाने का पूरा प्रयास करेंगे
किसी भी प्रकार की योजना सम्बन्धी जानकारी या दिक्कत के लिए आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हे आपकी मदद करके हमें खुशी मिलेगी
Post a Comment