राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना 2021
राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान के कर्मचारियों ,और जो अपनी सरकारी सेवा से मुक्त हो चुके है उनकी स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानियो को ध्यान में रखते हुए उनको किसी भी प्रकार की चिकित्शा पुस्तिका (डायरी) के बिना भी अपने स्वास्थ्य की जाँच और किसी भी प्रकार की बीमारी का इलाज कैशलेस तरीके से करवाने के उद्येश्य से राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना 2021 RGHS को लागू किया गया है
राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना को 2021-22 के बजट घोषणा में बिंदु 244 के अंतर्गत C.G.H.S. की तर्ज पर केशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश में लागू की गई
सरकार स्वास्थ्य योजना RGHS 2021 के उद्देश्य-
राजस्थान सरकार की इस योजना में राजस्थान के जो कर्मचारी वर्तमान समय में सर्विस दे रहे है उनके स्वास्थ्य को ध्यान रखते हुए इस योजना का लोकार्पण किया गया था
राजस्थान के मुख्यमंत्री ने जनता का पूरा ख्याल रखा है अगर कोई रिटायर्ड कर्मचारी है उनको भी इस में आवेदन करना पड़ेगा जिससे की उन्हें RGHS का लाभ मिल सके और उनको किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी हॉस्पिटल , चाहे वो प्राइवेट होस्पिटल हो इस योजना के अंतर्गत चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने के लिए पात्र होंगे
- राजस्थान के वर्तमान में जो कर्मचारी कार्यरत है उनको RGHS का लाभ मिले
- राजस्थान के जो सेवानिवृत कर्मचारी है उनको RGHS का लाभ मिले
- राजस्थान सरकार के मंत्री गण को इस योजना का लाभ मिले
- राजस्थान सरकार के चुने गये विधायको को RGHS का लाभ मिले
- उनको कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाना
- मेडिकल डायरी की जगह एक ही कार्ड जारी करना जिससे की किसी भी प्रकार की परेशानी उत्पन्न नहीं हो सके
- एक ही परिवार में अगर पति और पत्नी दोनों राजकीय सेवा में है तो उनको पृथक कार्ड बनवाने की आवश्यकता न हो
- इसमें जन आधार से डाटा लिया जा रहा है जिससे की समय की बचत हो सके जन आधार के डाटा के द्वारा ही आप आवेदन कर सकते है
- राजकीय कर्मचारियों को किसी भी निजी अस्पताल में जो की इस योजना से जुड़ा हुआ है उसमे कैशलेस चिकित्सा आसानी से प्राप्त हो सके
इन्हें भी पढ़े -
राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना RGHS 2021 की पात्रता-
- राजस्थान सरकार के मंत्री
- राजस्थान सरकार के विधायक
- संसद के सदस्य ( सांसद )
- कार्यरत सरकारी कर्मचारी
- सेवानिवृत सरकारी कर्मचारी
- भारतीय सेवा के कर्मचारी
- न्यायिक सेवा के सेवारत और सेवानिवृत न्यायाधीश
- राजकीय अर्द्ध सरकारी निकाय , बोर्ड , निगम के अधिकारी
राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना RGHS 2021 के आवश्यक दस्तावेज –
राजस्थान की योजना में सरकार में मोजूद मंत्री , विधायक , कार्यरत कर्मचारी , सेवानिवृत कर्मचारी , भारतीय सेवा के कर्मचारी और भी बहुत से अलग अलग विभागों के क्रमचारियो के लिए इसका लोकार्पण किया गया था तथा इनको इस योजना का लाभ लेने के लिए अपने पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए जो की निम्नलिखित है -
- आधार कार्ड
- sso id और pasword
- जन आधार कार्ड
- सर्विस की एम्प्लोई ID
- सेवानिवृत है तो PPO क्रमांक
- बैंक पासबुक
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना RGHS के लाभ
- राजस्थान सरकार द्वारा जारी की गई इस योजना में सरकार ने कर्मचारियों के लिए एक विशिष्ट यूनिक ID जारी की गई है जिससे चिकित्सा सुविधा का एक ही कार्ड के जरिये कर्मचारियों को फायदा मिल सके
- राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना 2021 RGHS को सरकार द्वारा कैशलेस बनाया गया है
- इस योजना में कर्मचारी या सेवानिवृत कर्मचारी को अपनी मेडिकल डायरी से छुटकारा दिलाना है जिसमे बहुत कठिनाई होती है इलाज के वक़्त उसमे फायदा मिलेगा
- एक ही परिवार में (पति व पत्नी ) दो राज्य कर्मचारी होने की दसा में दोनों को अलग अलग मेडिकल डायरी की जगह एक ही RGHS CARD से दोनों का काम चल जायेगा
- प्रथम प्रसव में अगर एक जीवित बच्चा है और दुसरे प्रसव में दो जुड़वाँ जीवित बच्चे होने की स्तिथि में भी जुड़वाँ बच्चो को एक ही इकाई माना जायेगा
- राजकीय कर्मचारी और उसके परिवार वालो को राजकीय अस्पताल व निजी अस्पताल जो राज्य सरकार की सूचि में आते हो वंहा पर अपना इलाज करवा सकते है
- इस योजना में सरकार द्वारा COVID-19 का इलाज भी आपको निशुल्क मिलता है
- राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना ये अंतर्गत कर्मचारी के परिवार को सरकार की तरफ से 5 लाख का इलाज मुहेया करवाया जाता है
राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना 2021 RGHS आवेदन केसे करे –
राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना के RGHS CARD के लिए आवेदन करने के लिए जो आवश्यक दस्तावेज चाहिए उसके बारे में आपको पूरी जानकारी दी जा चुकी है उन दस्तावेजो की कॉपी अपने पास रखे उसके बाद प चाहे तो स्वयं आवेदन करे या ईमित्र से भी अपना आवेदन कर सकते है
सबसे पहले आपको RGHS की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा उस वेबसाइट पर आपको योजना के बारे में सारे नियम दिखाई देंगे आपको सिर्फ REGISTRATION वाले ICON पर CLICK करना होगा उसके बाद आपको वंहा से sso portal पर REDIRECT कर दिया जायेगा
sso portal में आपके id और pasword डालकर login हो जाना है अगर आप सेवा में कार्यरत कर्मचारी है तो अपनी सर्विस ID कार्ड या अपनी SIPF id के द्वारा sso portal पर रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके बाद आपको sso portal पर login होना होगा
sso portal में login होने के बाद आपको CITIZEN APP वाले OPTION पर जाना होगा उसके बाद search वाले BOX में आपको RAJASTHAN लिखना है उसके बाद आपके सामने राजस्थान की सारी योजना के app दिखाई देंगे उसमे से आपको Rajasthan Government Health Scheme वाला app पे क्लिक करना होगा उसके बाद RGHS रजिस्ट्रेशन पेज पर चले जायेंगे
RGHS REGISTRATION PAGE पर आपको बहुत सारी सर्विस दिखाई देगी जिसमे से आप जिस कैटगरी में आते हो उसे चुनना है
- Register as Serving Officers/Employees
- Register as Pensioner
- Register as Judicial Officer (Retired)
- Register as Ex-Member of Rajasthan Legislative Assembly
आप द्वारा चुनी गई सर्विस पर आपको click कर open करना होगा उसके बाद आपके सामने एक नया WINDOW open होगा उसमे आपको पूछा जायेगा की आपके पास जन आधार कार्ड या उसके पंजीयन क्रमांक है या नहीं तो आपको आपके जन आधार क्रमांक उसमे डालने पड़ेंगे अगर आपके पास जन आधार नहीं है तो NO पर क्लिक करते ही आपके सामने जन आधार बनाने के लिए लिंक दिखाई देगा आप उसपर जाकर अपना जन आधार बना सकते है जन आधार है तो YES करके उसमे आपको जन आधार संख्या डालनी पड़ेगी
उसके बाद आपके सामने अपने पुरे परिवार के सभी सदस्यों का नाम दिखाई देंगे उसमे से जहा पर आपका नाम हो उसे टिक करके CONTINUE पर क्लिक करना होगा इसके बाद आपके सामने नया पेज open होगा जिसमे आपको अपनी सर्विस की जानकारी जो सत्य हो वो दर्ज करनी पड़ेगी जैसे की PPO NUMBER , जोइनिंग की दिनांक , सेवानिवृत की दिनांक और जो जानकारी आपसे पूछी जाये वो भरकर आवेदन submit कर देना है
राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना 2021 RGHS का कार्ड कैसे निकाले-
आवेदन को पूर्ण रूप से सही जानकारी के साथ भरकर submit करने के बाद आपको वापिस sso portal पर login होना पड़ेगा और वही प्रक्रिया अनुसार RGHS app में जाना पड़ेगा उसमे आपको बहुत सरे OPTION दिखाई देंगे उसमे से आपको E-CARD DOWNLOAD वाले icon पर क्लिक करना होगा और आपके सामने अपना RGHS CARD दिखाई देगा जिसमे आपको एक यूनिक id मिलेगी उसे प्रिंट कर आने पास सुरक्षित रख ले
राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना 2021 RGHS कार्ड में गलती कैसे सुधारे –
राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना 2021 के कार्ड के लिए आवेदन करते वक़्त आपसे किसी भी प्रकार की गलती हो जाती है तो आप उसमे भी सुधार कर सकते है उसके लिए राजस्थान सरकार ने विकल्प दे रखा है उससे पहले आपकी गलती अगर जन आधार के data में है
तो आप पहले जन आधार में संसोधन करवाए उसके बाद इसमें सुधर कर सकते है सुधार करने के लिए आपको sso portal में login होना होगा उसके बाद RGHS app में जाना होगा और फिर आपके सामने EDIT EMPLOYEE का icon दिखाई देगा उसमे जाकर आपसे जो भी गलती हुई है उसमे सुधार कर आवेदन को वापिस submit कर देना है इस प्रक्रिया के द्वारा आप अपना RGHS CARD के लिए आवेदन कर सकते है
HELPDESK
किसी भी प्रकार की सहायता के लिए हमसे सम्पर्क करे :
For serving employees: helpd.serving.rghs@rajasthan.gov.in
For Pensioners: helpd.pensioner.rghs@rajasthan.gov.in
General assistance: helpdesk.rghs@rajasthan.gov.in
Helpline Number : 181
FAQ
RGHS योजना क्या हे
राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना को 2021-22 के बजट घोषणा में बिंदु 244 के अंतर्गत C.G.H.S. की तर्ज पर केशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश में लागू की गई
RGHS CARD डाउनलोड कैसे करे
अपनी SSO ID की सहायता से portal पर जाकर आप अपना RGHS कार्ड डाउनलोड कर सकते है
RGHS की हॉस्पिटल लिस्ट कहा देखे
RGHS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप राजस्थान सरकार चिकित्सा योजना 2021 RGHS की हॉस्पिटल लिस्ट PDF में प्राप्त कर देख सकते हे
Post a Comment