Top News

राजस्थान मुख्यमंत्री स्कॉलरशिप योजना 2021 | SJE scholarship portal 2021 के बारे में पूरी जानकारी

 

मुख्यमंत्री स्कॉलरशिप योजना राजस्थान 2021

राजस्थान राज्य के आर्थिक रूप से पिछड़े हुए कमजोर विद्यार्थियों की शिक्षा पूरी करने के लिए सरकार द्वारा कुछ आर्थिक सहायता प्रदान करती है इसलिए राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान मुख्यमंत्री स्कॉलरशिप योजना 2021 का आरम्भ किया गया है इस योजना में पिछड़े वर्ग के छात्रों की पढाई पूरी करने के लिए सरकार हर वर्ष स्कॉलरशिप के आवेदन करवाती है SJE  scholarship portal जिससे की छात्र अपनी पढाई इसलिए नहीं छोड़े की उनके पास पैसे नहीं है इस article में हम आपको राजस्थान स्कॉलरशिप योजना की पूरी जानकारी देंगे आप पुरे article को ध्यान से पढ़े

मुख्यमंत्री स्कॉलरशिप योजना के उद्देश्य-

राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री स्कॉलरशिप योजना का महत्वपूर्ण उद्देश्य रखा है की राजस्थान के पिछड़े हुए वर्ग के छात्र जो sc/st/obc जाती के अंतर्गत आते है उन्हें अपनी पढाई पूरी करने के लिए सरकार द्वारा कुछ सालाना आर्थिक सहायता मुहेय्या  करना है जिससे की उनकी पढाई पे किसी प्रकार का आर्थिक तंगी के कारण प्रभाव ना पड़े

स्कॉलरशिप योजना के अन्य उद्देश्य

  • शिक्षा सम्बन्धी आर्थिक सहायता प्रदान करवाना
  • यह सुनिश्चित करना की आर्थिक स्थिति के कारण छात्रों की शिक्षा पर कोई गलत प्रभाव ना पड़े
  • शिक्षा को बढ़ावा देना
  • शिक्षित समाज की स्थापना करना
  • नारी शिक्षा को आगे बढ़ाना
  • राजस्थान में साक्षरता के प्रतिशत को बढ़ाना 

मुख्यमंत्री स्कॉलरशिप योजना 2021 की पात्रताए-

मुख्यमंत्री स्कॉलरशिप योजना में सरकार द्वारा कुछ पात्रताए बना रखी है जिसके अंतर्गत आने वाले सभी छात्रों को इन पात्रताओ को पूरा करना पड़ता है जिसमे की वो किस जाती वर्ग का है SJE  scholarship  portal की योजना में हर जाती वर्ग के लिए अलग अलग नियम बना रखे है जो की निम्न है –

  • वह छात्र राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए
  • अगर छात्र किसी अन्य राज्य का है तो उसे वंहा का मूलनिवास प्रमाण पत्र लगाना पड़ेगा
  • वो नियमित विद्यार्थी होना चाहिए क्योंकि अगर वो विद्यार्थी private कैटगरी का है तो वो छात्र इस योजना में आवेदन नहीं कर सकता है
  • इस योजना के अंतर्गत SC/ST/OBC वर्ग में आने वाले छात्र मान्य है
  • GENROL वर्ग के छात्र इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते है
  • आवेदक किसी सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय या विश्वविद्यालय से होना चाहिए
  • परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख या इससे कम होनी चाहिए
  • आवेदक के पास सभी जरुरी दस्तावेज होने चाहिए 
इन्हें भी पढ़े -

राजस्थान छात्रवृत्ति योजना के आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज क्या है –

राजस्थान स्कॉलरशिप योजना के लिए सरकार द्वारा आवेदन करने के लिए दस्तावेज निश्चित कर रखे है जिसके द्वारा छात्र अपना आवेदन कर सकता है दस्तावेजो के अभाव में आप इस SJE  scholarship योजना से वंचित रह सकते है

  • आवेदक के पास जन आधार होना चाहिए
  • आधार कार्ड
  • मुलनिवास प्रमाण पत्र
  • जाती प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • अंतिम कक्षा उत्रीण की अंकतालिका
  • फीस जमा की रसीद
  • फोटो
  • MOBILE NUMBER / EMAIL ACCOUNT
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक

मुख्यमंत्री स्कॉलरशिप योजना के लाभ –

मुख्यमंत्री स्कॉलरशिप योजना 2021 के सरकार द्वारा लाभ प्रदान किये जाते है जिसमे वो आवेदन करके स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते है और क्या क्या लाभ मिलते है उसकी जानकारी निचे दी गई है

  • नियमित रूप से अध्यनरत विधार्थियों को उनकी विद्यालय या विश्वविद्यालय की फीस के बराबर स्कॉलरशिप direct उनके बैंक अकाउंट में दी जाती है
  • सरकार द्वारा उनके टयूशन और अन्य प्रकार की फीस का भी पुन्न्भरण करती है जिसका लाभ विद्यार्थी ले सकते है
  • SC/ST/OBC वर्ग के छात्रों को इस SJE scholarship का लाभ मिलेगा
  • सरकार द्वारा नया नियम बना रखा है जिसके अंतर्गत अंतिम उत्रीण कक्षा में 90 प्रतिशत के उपर अगर अंक प्राप्त होते है तो आपको अन्य लाभ भी मिलेंगे

मुख्यमंत्री स्कॉलरशिप योजना 2021 के लिए आवेदन कैसे करे –

राजस्थान मुख्यमंत्री स्कॉलरशिप योजना 2021 के लिए आवेदन के लिए राजस्थान सरकार ने दो माध्यम दे रखे है जिसके अंतर्गत आवेदक चाहे तो ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन कर सकते है और उसमे भी दो तरह की योजनाये है जो निम्न है

मुख्यमंत्री पूर्व मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना की आवेदन प्रक्रिया 

इस योजना के अंतर्गत राजस्थान सरकार ने राजस्थान के उन विद्यार्थीयो को आवेदन करने की सलाह दी है जो इस वक़्त कक्षा 10 या उससे निचे की किसी भी कक्षा में अध्यनरत हो वह विद्यार्थी इस योजना में आवेदन करके योजना का लाभ उठा सकते है

 इसके लिए भी सरकार ने स्कूल स्तर से आवेदन करने की व्यवस्था कर रखी है अभ्यर्थी चाहे तो अपने विद्यालय से भी आवेदन कर सकता है और वो चाहे तो ऑनलाइन भी आवेदन कर सकता है ऑनलाइन आवेदन के लिए राजस्थान सरकार द्वारा कोई भी PORTAL नहीं बनाया गया है अगर आपको पूर्व मेट्रिक के लिए आवेदन करना है तो केंद्र सरकार की website NSP portal पर जाकर योजना का आवेदन कर सकते है

मुख्यमंत्री उत्तर मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना की आवेदन प्रक्रिया  

इस योजना के अंतर्गत राजस्थान सरकार के उन विधार्थियों को आवेदन करने की सलाह दी है जो इस वक़्त कक्षा 10 पास हुए है और कक्षा 11 में या उससे उपर किसी भी कक्षा में अध्यनरत हो वह विधार्थी इस योजना में आवेदन करके योजना का लाभ उठा सकते है इसके लिए राज्य सरकार ने ONLINE APPLICATION PORTAL बना रखा है जिसके द्वारा आप स्वयं चाहे तो आवेदन कर सकते है या ईमित्र और नागरिक सेवा पोर्टल से भी आवेदन करवा सकते है

              आवेदनकर्ता को आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम ऊपर लिखे हुए सभी दस्तावेजो की हार्ड कॉपी अपने पास रखनी है उसके बाद आवेदक को RAJASTHANSCHOLARSHIP PORTAL की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा उसके बाद आपके सामने RAJASTHAN SCHOLARSHIP PORTAL का MAIN HOMEPAGE OPEN होगा उस पेज में आपको NEW SCHOLARSHIP PORTAL लिखा आयेगा
            उसपर आपको दो विकल्प दिखाई देंगे एक तो SIGN-UP/REGISTER अगर आपके पास  SSO PORTAL के id और पासवर्ड है तो LOGIN वाला विकल्प चुनकर या उसपे CLICK करेंगे तो आपको वो REDIRECT करके SSO PORTAL पर ले जायेगा उसमे आपको id और PASSWORD डालकर LOGIN हो जाना है और फिर CITIZEN वाले APPLICATION में आपको SCHOLARSHIP SEARCH करना है
            उसके बाद जो APPLICATION SCHOLARSHIP SJE लिखा आयेगा उस APPLICATION को OPEN कर आपका आय प्रमाण पत्र , मूल निवास , जाती प्रमाण पत्र , अंकतालिका , आदि सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके आवेदन की प्रक्रिया आगे बढ़ा कर और मांगी जाने वाली सभी जानकारी भरकर आवेदन को सबमिट कर दे आपको एक APPLICATION NUMBER मिलेगा जो आप NOTE कर ले और भविष्य में इस नंबर से आप आवेदन की स्तिथि देख सकते है
राजस्थान मुख्यमंत्री स्कॉलरशिप योजना   2021 | SJE  scholarship  portal 2021 के बारे में पूरी जानकारी

मुख्यमंत्री पूर्व मेट्रिक और उत्तर मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना के आवेदन की स्तिथि कैसे चेक करे-

राजस्थान सरकार द्वारा विद्यार्थियों की सुविधा के लिए अपने राजस्थान मुख्यमंत्री स्कॉलरशिप योजना 2021 आवेदन की स्तिथि को देखने की भी सुविधा SJE RAJASTHAN SCHOLARSHIP PORTAL पर दे रखी है जिससे की उनको आसानी रहे अपने आवेदन किस प्रक्रिया में है उसे देखने की और किसी भी प्रकार की समस्या का भी यहा पर POINT दिखाई देगा जिसमे आप बाद में खुद से या ईमित्र से सुधार करवा सकते है 


मुख्यमंत्री पूर्व मेट्रिक और उत्तर मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना 2021 की अंतिम तारीख बढ़ी 

सरकार द्वारा राजस्थान मुख्यमंत्री उत्तर छात्रवृत्ति योजना 2021 की अंतिम तारीख बढ़ा दी है जिससे की राजस्थान के छात्र अपनी छात्रवृत्ति के आवेदन 31 जनवरी 2022 तक आसानी से कर पाएंगे वैसे भी पोर्टल में तकनिकी समस्या चल रही थी जिसके कारण बहुत से बच्चे अपना आवेदन नहीं कर पा रहे थे 

FAQ

राजस्थान में 2021 की छात्रवृत्ति कब आएगी?

अभी सरकार द्वारा नए आवेदन करवाए जा रहे है इनकी छात्रवृत्ति कम से कम 6 माह बाद दी जाएगी

राजस्थान छात्रवृत्ति कैसे चेक करें?

अपनी छात्रवृत्ति चेक करने के लिए विभागीय वेबसाइट पर अपने आवेदन क्रमांक डालकर देख सकते है

मुख्यमंत्री छात्रवृति योजना की अंतिम तिथि क्या है?

मुख्यमंत्री छात्रवृति योजना 2021 की अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2021 है

छात्रवृत्ति कितनी मिलती है?

यह आपकी अध्यनरत कक्षा पर निर्भर है अपने जो फीस जमा कराई है उसका शत प्रतिशत पुन्न्भरण राजस्थान सरकार द्वारा किया जाता है

Scholarship के लिए आय कितनी होनी चाहिए?

इस योजना के आवेदन के लिए परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख तक होनी चाहिए 


Why we connect bhamashah card number to account number for scholarship?

क्यूंकि राजस्थान की SCHOLARSHIP में SCHOLARSHIP BHAMASHAH में जुड़े हुए खाते में ट्रान्सफर होती है 


Post a Comment

Previous Post Next Post