वोटर आईडी से आधार कार्ड कैसे लिंक करें | केंद्र सरकार ने जारी किये आदेश | पहचान पत्र को आधार कार्ड से लिंक करे | how to link voter id card with aadhaar card | पहचान पत्र को आधार कार्ड के साथ केसे जोड़े
मोदी सरकार ने निर्वाचन आयोग की राय के आधार पर
चुनाव में सुधार को आगे बढ़ाने का फैसला कर एक आवश्यक काम किया है इनमें सबसे बड़ा
सुधार वोटर आईडी से आधार कार्ड को जोड़ने का है फिलहाल यह स्वैच्छिक आधार पर किया
जाएगा, लेकिन
उम्मीद की जाती है कि आगे चलकर सभी पहचान पत्रों या वोटर id को आधार कार्ड से जोड़ा जायेगा अभी ऐसा इसलिए नहीं किया जा सकता है क्योंकि
सुप्रीम कोर्ट ने इससे निजता के अधिकार में हनन होने की बात कही थी उचित होगा कि सुप्रीम कोर्ट अपने इस दृष्टिकोण
पर नए सिरे से विचार करे बेहतर होगा कि
निर्वाचन आयोग और भारत सरकार सुप्रीम कोर्ट से यह अनुरोध करें कि वह वोटर आईडी से
आधार कार्ड को जोड़ने की प्रक्रिया को निजता के अधिकार में हनन के रूप में न देखे
आखिर जब पेन कार्ड, राशन
कार्ड आदि आधार से जुड़ सकते हैं तो फिर वोटर आईडी से आधार कार्ड का जोड़ना क्या
गलत है इसलिए सरकार द्वारा जल्द ही इसका आदेश जारी करने वाली है अगर आपको यह पता नहीं है की वोटर आईडी से आधार कार्ड कैसे लिंक करें तो आपको इस आर्टिकल में हम विस्तार से बताएँगे अंत तक पूरी जानकारी पढ़े
योजना | परिचय पत्र को आधार कार्ड से लिंक करे |
किसके द्वारा | केंद्र सरकार द्वारा |
आधिकारिक वेबसाइट | https://voterportal.eci.gov.in |
वोटर आईडी Voter ID को आधार कार्ड (Aadhaar Card) से नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल (NVSP) द्वारा लिंक करें
यह तरीका सरकार द्वारा बहुत पहले ही जारी कर
दिया गया था जिसमे आपको वोटर आईडी को आधार से जोड़ने के लिए सरकार द्वारा जारी वोटर
id portal NVSP नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल के जरिये आप अपना आधार लिंक कर पाते थे
जिसको केवल चुनिन्दा राज्यों में लागू किया गया था और आज भी यह प्रक्रिया कई
राज्यों में चल रही है
Voter ID Aadhaar Link अब अपना वोटर आईडी कार्ड भी आधार से कर सकेंगे लिंक कैबिनेट में किया गया बिल पास - जानिए पूरा तरीका
Voter ID-Aadhaar Link अभी तक सिर्फ पैन कार्ड को आधार कार्ड
से लिंक करने का तरीका था. लेकिन अब आप अपने वोटर आईडी कार्ड को भी आधार कार्ड से
लिंक कर सकते हैं इसके लिए केंद्र सरकार
ने चुनाव सुधार की तरफ व्यापक दिशा में कदम बढ़ाते हुए Voter ID Card से
आधार को लिंक करने वाले विधेयक (Draft Bill) को मंजूरी दे दी
है. इस बिल की मदद से पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने वालों को वोटर लिस्ट
में नाम जोड़ने के लिए एक साल में चार बार मौका मिलेगी इसे हर किसी के लिए अनिवार्य
नहीं किया गया है अभी एक जनवरी या उससे पहले 18 वर्ष के होने वालों को मतदाता के
रूप में पंजीकरण की अनुमति दी जाती है
वोटर आईडी से आधार कार्ड कैसे लिंक करें | online aadhaar link तो voter id card
सबसे पहले आपको भारत सरकार द्वारा जारी voter
id की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा https://voterportal.eci.gov.in/
पर
जाएं.
उस वेबसाइट पर जाने के बाद अपने मोबाइल नंबर या
ईमेल id के द्वारा रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा
रजिस्ट्रेशन करने के बाद उस वेबसाइट के login
के लिए passward create करने पड़ेंगे .
इसके बाद राज्य जिला और अपनी व्यक्तिगत जानकारी
जैसे नाम जन्म तिथि और
पिता का नाम आदि डालने पड़ेंगे
डिटेल भरने के बाद Search बटन
पर क्लिक करें.
वहीं आपकी तरफ से दर्ज की गई जानकारी पहचान
पत्र के डाटा से मेल खाती है तो जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी
link aadhaar number ऑप्शन पर क्लिक करें जो स्क्रीन के left
side में दिखाई देगा.
पॉप अप पेज खुलने के बाद वहां अपना आधार कार्ड,
आधार
नंबर, वोटर आईडी नंबर, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और/या रजिस्टर्ड
ईमेल पता भरना होगा.
सभी डिटेल सही ढंग से दर्ज करने के बाद,
इसे
एक बार क्रॉस चेक करें और Submit बटन दबाएं.
वोटर आईडी से आधार कार्ड से जोड़ने के लिए आपके पास यह जानकारी होनी आवश्यक है
- वोटर आईडी या मतदाता पहचान या पहचान पत्र क्रमांक
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- इसके अलावा वोटर आईडी से आधार कार्ड कैसे लिंक करें के अन्य तरीके भी हैं.
वोटर आईडी से आधार कार्ड को sms के जरिये कैसे जोड़े
वोटर आईडी में रजिस्टर मोबाइल नंबर से 166 या 51969 पर SMS करें.
SMS का फॉर्मेट होगा – ECILINK <SPACE> <EPIC No.> < SPACE> <आधार नंबर..>
इस प्रकार SMS टाइप करने के बाद आपको बताये गये नंबर पर sms सेंड करना होगा उसके बाद आपको आपकी सेवा का वापिस sms के जरिये REPLY आ जायेगा
आधार कार्ड को वोटर आईडी से फ़ोन द्वारा लिंक करे
भारत सरकार ने पूरे भारत में कई कॉल सेंटर खोले हैं लोग 1950 पर कॉल कर आधार और वोटर आईडी जानकारी देकर लिंक करा सकते हैं
वोटर आईडी से आधार कार्ड को जोड़ने के अन्य विकल्प-
सभी राज्यों में हर शहर और हर गाँव में BLO कार्यरत है जो की वोटर आईडी में समस्त
प्रकार की जानकारी अपडेट और नये कार्ड के लिए आवेदन करने का कार्य करते है उनके पास अधिकार होता है वो आपका वोटर आईडी आधार
से जोड़ सकते है
वोटर आईडी को आधार से लिंक करने के लिए बहुत से
कैंप भी लगते रहते हैं
अपने आधार और वोटर आईडी के फोटोकॉपी BLO को दें
वो आपके आधार और वोटर आईडी को लिंक कर देंगें
तो इस प्रकार आने वाले समय में आधार को भारत के
हर दस्तावेज के साथ लिंक करना अनिवार्य होगा अत आप भी जब से सेवा चालू होवे तब
अपना वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से जरुर जुड़वाँ ले ताकि आने वाले समय में आपको
सरकार की सभी योजनाओ का लाभ आसानी से मिल सके इस प्रकार हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताया हे की आप वोटर आईडी से आधार कार्ड कैसे लिंक करें
FAQ
वोटर कार्ड आधार ऑनलाइन लिंक कहा से करे
वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने के लिए आपको सबसे
पहले ELECTION DEPARTMENT की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा वंहा से आप अपना आधार
कार्ड लिंक कर सकते है
वोटर कार्ड आधार ऑनलाइन लिंक करना कब से चालू होगी
वोटर आईडी को आधार से जोड़ने की तारीख अभी तक जारी
नहीं की गई है
वोटर कार्ड आधार कार्ड किस किस तरीके से लिंक कर सकते है
आप अपना वोटर आईडी से आधार कार्ड कैसे लिंक करें के कुछ तरीके है जिससे आप अपना आधार कार्ड लिंक कर सकते है पहला तरीका BLO के द्वारा दूसरा तरीका ऑफिसियल वेब पोर्टल के द्वारा , और तीसरा तरीका है मोबाइल से sms के द्वारा आप अपना आधार अपने वोटर आईडी कार्ड से लिंक कर सकते है
और देखे
राजस्थान विकलांग प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं
पैंशन वार्षिक सत्यापन | अंतिम तिथि ?
Post a Comment