राजस्थान नवजात शिशु सुरक्षा योजना 2023 फॉर्म Rajasthan Navjaat Shisu Suraksha Yojana 2023 Online Apply नवजात शिशु सुरक्षा योजना 2023 आवेदन प्रक्रिया | Navjaat shisu Suraksha Yojana 2023 in Hindi
राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान की जनता को ध्यान में रखते हुए राजस्थान नवजात शिशु सुरक्षा योजना 2023 की शुरुआत करने की घोषणा राजस्थान सरकार द्वारा 9 फरवरी 2020 को राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री श्री रघु शर्मा जी के द्वारा SMS MEDICAL COLLAGE के में आयोजित कंगारू मदर केयर की वार्ता के दौरान नवजात शिशुओं की sसही प्रकार से देखभाल करने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई थी Rajasthan Navjaat shisu Suraksha Yojana 2023 के अंतर्गत राज्य के नागरिको को राज्य सरकार द्वारा चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाएगी जिससे की राजस्थान राज्य में में नवजात बच्चो की मृत्यु दर को कम किया जा सके इस योजना के लिए 77 मास्टर ट्रेनर्स को भी तैयार किये जा चुके है जिन्हे इस योजना के लिए काम करना होगा इस योजना के तहत राजस्थान के कम वजन वाले कुपोषित समय से जन्मे बच्चे के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जायेगा
राजस्थान नवजात शिशु योजना 2023
योजना की शुरुआत किसने की | राजस्थान सरकार |
लाभ किसे मिलेगा | कुपोषण से शिकार नवजात बच्चो को |
चालू की गई | अधिकारिक आदेश अभी नहीं आये |
अधिकारिक वेबसाइट | https://rajasthan.gov.in/ |
राजस्थान नवजात शिशु सुरक्षा योजना 2023 के उदेश्य
आप सब को पता है राजस्थान में ऐसे कई बच्चे हैं
जो की उनके स्वास्थ्य की दृष्टी से किसी भी प्रकार की शारीरिक या अन्य की कारण से
कमजोर होते है और वो सरवाईव नहीं कर पाते है और उनकी मौत हो जाती है राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री जी ने कहा है की
प्रदेश में अब किसी भी नवजात की मौत न हो इसके लिए इस योजना के तहत जल्द ही कठोर
कदम उठाया जायेगा और इस योजना से जुड़े कोगो को सही प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया
जायेगा नवजात शिशु सुरक्षा योजना 2023 के
ज़रिये जन्म लेने वाले बच्चो के स्वास्थ्य का ध्यान रखकर उन्हें सुरक्षा सुविधा
उपलब्ध करवाना है जिससे की नवजात बच्चो की मृत्यु दर में कमी आ सके Navjaat shisu Suraksha
Yojana 2023 के तहत नवजात शिशुओं को उच्च गुणवता की चिकित्षा प्रदान करवाना
राजस्थान स्वास्थ्य विभाग राजस्थान
कंगारू मदर केयर तकनीक को बढ़ावा देगा जिससे की बच्चे को माँ से सीधा जुडाव मिल
सके और अपनी माता को स्पर्श के साथ बच्चा अटेच हो सके यह योजना मुख्य रूप से
कुपोषण या समय से पहले और कम वजन वाले नवजात
शिशुओं की स्वास्थ्य स्थिति में सुधार के लिए लायी गई है
कंगारू मदर केयर क्या है what is Kangaroo Mother care
राजस्थान सरकार और स्वास्थ्य से जारी अधिसूचना में कंगारू मदर केयर को
एक महत्वपूर्ण क्रिया बताया गया है इस प्रक्रिया में अस्पताल में जब नवजात बच्चा
पैदा होता है तो उसे उसकी माता के साथ स्किन टू स्किन जोड़ा जाता है जिससे की बच्चा
अपनी माँ को समझ सके और किसी भी प्रकार की बच्चे को परेशानी नहीं हो राजस्थान
स्वास्थ्य मंत्रालय राजस्थान नवजात शिशु सुरक्षा योजना के लिए नोडल एजेंसी के रूप में
काम करता है यह प्रशिक्षण राज्य के सभी अपने काम में दक्ष स्वास्थ्य सेवा
अधिकारियों को प्रदान करता है उनका कर्तव्य है कि सभी नवजात बच्चों की देखभाल ठीक
से करें
राजस्थान नवजात शिशु सुरक्षा योजना 2023 के दस्तावेज
- नवजात के माता और पिता का आधार कार्ड
- नवजात के माता पिता राजस्थान के मूलनिवासी होने आवश्यक है
- परिवार का राशन कार्ड
- पिता का पैन कार्ड
- माता पिता का निवास प्रमाण पत्र
- परिवार का आय प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- बैंक खाता की जानकारी
- बच्चे जन्म प्रमाण पत्र
अभी इस योजना के लिए न तो ऑफलाइन आवेदन लिए जा रहे और न ही online है
Rajasthan Navjaat shisu Suraksha Yojana 2023 के लाभ
राजस्थान नवजात शिशु सुरक्षा योजना 2023 के अन्दर ज्यादा ध्यान नवजात बच्चो पर दिया गया है राजस्थान में पैदा होने वाले बच्चे ज्यादातर कम वजन वाले या वह बच्चे कुपोषित होते है और समय से पहले जन्मे नवजात शिशुओं की स्वास्थ्य सम्बन्धी सुरक्षा सुविधा इस योजना के अंतर्गत दी जाती है
राजस्थान सरकार द्वारा कंगारू मदर केयर में स्वास्थ्य
कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने के लिए जिला और ब्लॉक स्तर पर अलग से व्यवस्था की
जाएगी
राजस्थान नवजात शिशु सुरक्षा योजना के तहत प्रदेश भर में लगाए जाने वाले स्वास्थ्य सेवको को प्रशिक्षण दिया जायेगा जिससे की प्रदेश में नवजात शिशु मृत्यु दर को कम किया जा सके
इस राजस्थान नवजात शिशु सुरक्षा योजना 2023 से नवजातो की मृत्यु दर को और कमी लाने में सहायता मिलेगी
राजस्थान सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने नवजात
शिशु सुरक्षा योजना राजस्थान में कंगारू मदर केयर को भी शामिल करने का एक
महतवपूर्ण निर्णय सरकार द्वारा लिया गया है
राजस्थान नवजात शिशु सुरक्षा योजना 2023 में आवेदन कैसे करे
प्रदेश के किसी भी जिले में अगर कोई भी बच्चा
या नवजात पैदा होते ही कुदरती तरीके से कुपोषण का शिकार हो जाते है या उनका
जन्मजात ही कम वजन होता है तो राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान नवजात शिशु सुरक्षा
योजना 2023 के तहत अगर कोई नागरिक आवेदन करना चाहता है तो अभी राजस्थान राज्य के
नागरिको को इसके लिए इन्तेजार करना पड़ेगा क्योकि अभी सिर्फ इस योजना को शुरू करने
की घोषणा ही हुई है इस योजना को अभी अमल
में नहीं लाया गया है जब भी राजस्थान सरकार द्वारा ऑफिसियल तोर पर इसके आदेश आएंगे
तो इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया और ऑफिसियल वेबसाइट
को चालू कर दिया जायेगा वेबसाइट को चालू करने के बाद ही आप उसके बाद ही आप राजस्थान
नवजात शिशु सुरक्षा योजना 2023 के लिए
ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर पाएंगे और अपने बच्चो को इस योजना का लाभ दिला पाएंगे जब
भी आवेदन की कोई ऑफिसियल प्रक्रिया जारी होगी हम आपके साथ साझा करेंगे
FAQ
राजस्थान नवजात शिशु सुरक्षा योजना की घोषणा किसने की
राजस्थान सरकार के चिकित्सा मंत्री जी ने एक
कार्यक्रम के दोरान राजस्थान नवजात शिशु सुरक्षा योजना की जानकारी देते हुए इस
योजना की घोषणा की थी के बहुत जल्द इस योजना को लाया जायेगा
राजस्थान नवजात शिशु सुरक्षा योजना 2023 में किसे लाभ मिलेगा
इस योजना के अंतर्गत वो नवजात शिशु जो जन्म से
ही कुपोषण के शिकार है या उनमे किसी भी प्रकार की जन्मजात विकृति है वो इस योजना
के लिए पात्र है
राजस्थान नवजात शिशु सुरक्षा योजना 2023 कब तक लागू होगी
राजस्थान नवजात शिशु सुरक्षा योजना 2023 के बारे में अभी सिर्फ घोषणा की गई है
इसलिए कोई आधिकारिक आदेश अभी तक कोई जारी नहीं किया गया है
इन्हें भी देखे
राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना 2023| how to apply rajasthan anuprati yojana
राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना 2023 | ( NATIONAL FOOD SECURITY ACT )2021 NFSA
Post a Comment