राजस्थान मजदुर कार्ड निर्माण श्रमिक सुलभ्य आवास योजना 2023| निर्माण श्रमिक सुलभ्य आवास योजना| majdur card Sulabhya awas yojana | how to apply Sulabhya awas yojana | sulabh awas yojana
नमस्कार दोस्तों जैसा की आपको विदित है हम आपके साथ राज्य सरकार और
केंद्र सरकार की सारी योजनाओ की सही जानकारी पहुचाने का एक छोटा सा प्रयास करते है
इसी प्रयास के अंतर्गत आज हम आपको राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही राजस्थान निर्माण
श्रमिक सुलभ्य आवास योजना के बारे में पूरी
जानकारी इस आर्टिकल में देने का पूरा प्रयास करेंगे
राजस्थान में ज्यादातर नागरिक मजदूर वर्ग के है जो की अपने परिवार का भरण पोषण देनिक मजदूरी करके करते है ऐसी स्थिति में ज्यादातर नागरिक अपनी मूलभूत सुविधा भी प्राप्त नहीं कर पाते है जैसे की अपना खुद का मकान नहीं बना पाते है इसी बात को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार द्वारा श्रम विभाग के अंतर्गत निर्माण श्रमिक सुलभ्य आवास योजना को लागू किया गया है Sulabhya awas yojana के अंतर्गत मजदुर को अपना खुद का मकान मुहेय्या कराने के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाती है
निर्माण श्रमिक सुलभ्य आवास योजना की पात्रताए-
- राजस्थान का नागरिक हो
- श्रम विभाग कार्यालय में पंजीकृत निर्माण श्रमिक हो (मजदुर कार्ड )
- निर्माण श्रमिक द्वारा कार्ड बनाये हुए कम से कम 1 वर्ष पूर्ण हो गया हो
- श्रमिक का आधार नामांकन और जन आधार नामांकन करवाया गया हो
- श्रमिक द्वारा अगर स्वयं के भूखण्ड पर आवास बनाया जाता है तो भूखण्ड पर स्वयं का या पत्नी/ पति का मालिकाना हक होना आवश्यक है तथा उक्त भूखण्ड/सम्पत्ति किसी भी प्रकार से विवादित नहीं होनी चाहिए
- श्रमिक हिताधिकारी या उसके परिवार के नाम पहले से कोई मकान या भूखंड है तो ऐसे हिताधिकारी को Sulabhya awas yojana में अनुदान/सहायता सरकार द्वारा नहीं दी जाएगी
- श्रमिक परिवार में अगर पति व पत्नि दोनों के निर्माण श्रमिक है तो ऐसी स्थिति में वे एक ही आवास के लिए अनुदान दिया जायेगा
- हिताधिकारी को अपने पुरे जीवनकाल में एक बार ही आवास पर आर्थिक सहायता देय होगी अत मण्डल की विधमान योजना में आवास हेतु सहायता/अनुदान प्राप्त करने वाले हिताधिकारी राजस्थान निर्माण श्रमिक सुलभ्य आवास योजना 2023 में आवास अनुदान प्राप्त करने के पात्र नहीं होंगे
- मकान का मालिकाना हक पति व पत्नी दोनों के संयुक्त नाम पर ही होगा
- हाउसिंग फार आल मिशन (अरबन) या सरकार की अर्फोडेबल हाउसिंग या मुख्यमंत्री जन आवास योजना या सरकार की अन्य किसी आवास योजना के अन्तर्गत आवास प्राप्त करने की निर्धारित शर्ते व पात्रता पूरी करता हो
- अगर श्रमिक को इस योजना का लाभ मिल चूका है और वो मकान को किसी और को बेचता है तो उस योजना में उपलब्ध करवाई गई राशी का पुनभरण सरकार द्वारा वापिस उस श्रमिक से करवाया जायेगा
निर्माण श्रमिक सुलभ्य आवास योजना 2021 के मिलने वाले लाभ-
राजस्थान निर्माण श्रमिक सुलभ्य आवास योजना राजस्थान सरकार
द्वारा जारी की गई बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है इस Sulabhya awas yojana के निम्नलिखित लाभ सहायता
राशी के तहत दी जाती है
- हाउसिंग फॉर ऑल मिशन (अरबन) अथवा सरकार की अफोर्डेबल हाउसिंग योजना अथवा मुख्यमंत्री जन आवास योजना अर्थात सरकार की अन्य किसी आवास योजना के पात्र हिताधिकारियों को संबंधित योजना के प्रावधानानुसार, मण्डल द्वारा अधिकतम 1.50 लाख रूपये तक की सीमा में सहायता राशी सरकार द्वारा दी जाती है
- स्वयं के भूखण्ड पर आवास का निर्माण करने की स्थिति में अधिकतम 5 लाख रूपये निर्माण लागत की सीमा में वास्तविक निर्माण लागत का 25 प्रतिशत तक जो भी कम हो वही आर्थिक सहायता सरकार द्वारा दी जाएगी
- नरेगा में काम करने वाले मजदुर जो अपने खुद के मकान होने का सपना देखते है उनके लिए यह योजना वरदान साबित होगी
राजस्थान मजदुर कार्ड प्रसूति सहायता योजना के आवश्यक दस्तावेज
- निर्माण श्रमिक का पंजीयन परिचय पत्र (मजदुर कार्ड , श्रमिक कार्ड ) सत्यापित प्रतिलिपि
- निर्माण श्रमिक की बैंक पासबुक की प्रतिलिपि जिसमे name , account number ,ifsc code, micr code स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हो की सत्यापित प्रतिलिपि
- श्रमिक कार्ड को कम से कम 1 वर्ष पूर्ण होना आवश्यक है
- निर्माण श्रमिक का नियोजक प्रमाण पत्र , ठेकेदार प्रमाण पत्र
- श्रमिक का जन आधार कार्ड
- श्रमिक का व श्रमिक की पत्नी का आधार कार्ड
- BPL श्रेणी में आने पर BPL का राशन कार्ड
- श्रमिक का जाती प्रमाण पत्र
- अगर श्रमिक विशेस योग्यजन है तो विशेष योग्यजन का प्रमाण पत्र
- राजस्व अधिकारी द्वारा जारी किया गया विवादों से मुक्त होने का प्रमाण पत्र (NOC)
- श्रमिक का वार्षिक आय प्रमाण पत्र
निर्माण श्रमिक सुलभ्य आवास योजना के लिए आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने की प्रक्रिया -
राजस्थान निर्माण श्रमिक सुलभ्य आवास योजना के लिए आपको सबसे पहले LDMS DEPARTMENT की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा
वेबसाइट खुल जाने के बाद आपको Labour Department Website वाले icon पर क्लिक करना होगा क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज open होगा उस पेज में आपको डाउनलोड वाला tab होगा उसपर क्लिक करना होगा फिर उस tab में आपको formets of schemes दिखाई देगा उस पर क्लिक कर आप आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते है फिर आप इस फॉर्म के द्वारा अपना आवेदन कर सकते है
निर्माण श्रमिक सुलभ्य आवास योजना के लिए आवेदन कैसे करे-
ऊपर दी गई वेबसाइट के द्वारा आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद उस में
दी गई जानकारी को भरना सत्य रूप से भरना होगा उसके बाद आवेदन फॉर के साथ आपको
आवश्यक दस्तावेज की प्रतिलिपि सलग्न कर आवेदन को अपने नजदीकी labour
department कार्यालय में जमा करवा सकते है
निर्माण श्रमिक सुलभ्य आवास योजना online आवेदन कैसे करे
राजस्थान निर्माण श्रमिक सुलभ्य आवास योजना के लिए आप online
emitra के जरिये आवेदन करवा सकते है जिसमे आपको आवेदन फॉर्म और
उसके साथ आवश्यक दस्तावेज लगाने होंगे जिनकी विस्तृत सूची ऊपर दे दी गई है
अगर आप स्वय इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको सबसे पहले
से सुनिश्चित करना होगा के आपके पास rajasthan sso portal के id और passward होने
आवश्यक है उसके बाद की प्रक्रिया निम्नलिखित है
स्टेप 1 – सर्वप्रथम आपको अपनी sso id के द्वारा sso portal पर login
होना होगा
स्टेप 2 –उसके बाद आपके सामने sso portal open हो जायेगा उस portal
में आपको बहुत सारी application दिखाई देगी उनमे से आपको portal के search box में
labour लिखकर enter करना होगा उसके बाद आपके सामने labour department का application दिखाई देगा
स्टेप 3- application पर क्लिक करने के बाद आपके सामने labour
department की website open हो जाएगी जिसे labour department का application
portal कहा जाता है जिसमे सबसे पहले आपको bocw welfare board वाला icon दिखाई देगा
उस आइकॉन पर क्लिक करने के बाद 4 टैब दिखाई देंगे उनमे से आपको apply for scheme
वाले tab पर क्लिक करना होगा
स्टेप 4- apply for scheme पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस
तरह का पेज दिखाई देगा
स्टेप 5 – उस page में आपको labour department के अंतर्गत आने वाली सारी योजनाओ के नाम दिखाई देंगे उनमे से आपको निर्माण श्रमिक सुलभ्य आवास योजना 2021 वाले icon पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपके सामने निर्माण श्रमिक सुलभ्य आवास योजना का आवेदन फॉर्म open हो जायेगा उसमे मांगी गई जानकारी भरकर और सभी दस्तावेज अपलोड करके फॉर्म submit करना होगा उसके बाद आपको application number दिखाई देंगे जो की आपके श्रमिक कार्ड number ही होंगे जिससे आप भविष्य में अपने आवेदन की जानकारी आसानी से ले सकते है
निर्माण श्रमिक सुलभ्य आवास योजना 2023 के आवेदन की स्थिति कहा देखे-
राज्य सरकार के जरिये एक वेब पोर्टल निकाला गया है जिसके द्वारा आप
राजस्थान में चल रही समस्त योजनाओ की जानकारी ले सकते है उस portal का नाम है जन
सुचना पोर्टल | आपको सर्वप्रथम जन सुचना पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
उसके बाद चयन करे वाले icon पर क्लिक करना होगा फिर आपके सामने main portal open हो
जायेगा
उस portal में योजनाओ को ढूंढे वाले search box में आपको labour लिखकर
enter करना होगा उसके बाद आपके सामने नया page open होगा उस labour cardholder information
पर जाकर
अपने राजस्थान निर्माण श्रमिक सुलभ्य आवास योजना 2021 की स्थिति के लिए labour कार्ड के
number डालकर अपने आवेदन की जानकारी ले सकते है
किसी भी प्रकार की सहायता के लिए संपर्क करे-
LDMS HELP DESK No.- 0141-2450793
Email –
labour.support@rajasthan.gov.in
FAQ
राजस्थान मजदुर कार्ड सुलभ आवास योजना क्या है
राजस्थान के गरीब नागरिक जिनके श्रमिक कार्ड बना हुआ है उनके लिए
सरकार द्वारा निकाली गई योजना है जिसके जरिये श्रमिक अपना खुद का आवास बनवा सकता
है
राजस्थान मजदुर कार्ड निर्माण श्रमिक सुलभ्य आवास योजना आवेदन कब करे
इस योजना के आवेदन करने के लिए आप श्रमिक विभाग में कम से कम 1 वर्ष
पहले पंजीकृत निर्माण श्रमिक होने आवश्यक है
राजस्थान मजदुर कार्ड निर्माण श्रमिक सुलभ्य आवास योजना का फॉर्म कहा पर भरे
राजस्थान निर्माण श्रमिक सुलभ्य आवास योजना का फॉर्म ईमित्र या
आप स्वय की sso id से भी भर सकते है
Post a Comment